Categories: Viral News

Viral News: 2 साल हो गए थे महिला को मरे लेकिन मकान मालिक ‘किराया वसूलता’ रहा.. जानिए घटना के बारे में

Published by

Viral News: London, UK से एक ऐसी घटना सामने आई है। जो पूरे मानव जाति को झकझोर कर रख देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन के पेखोम में एक महिला को मरे हुए 2 वर्ष हो गए थे। उसका शरीर कंकाल बन चुका था। लेकिन उसका मकान मालिक उससे किराया वसूलता रहा।

Viral News

महिला का कंकाल पुलिस ने बरामद किया

Mirror के लेख के मुताबिक 61 साल Sheila Seleoane (शीला सेलोएन) का मृत शरीर फरवरी 2022 में उसके लंदन स्थित किराए के घर से पुलिस ने बरामद किया। वर्ष 2020 में उसके तीन पड़ोसियों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। शीला के घर के गैस की सप्लाई भी काट दी गई थी। लेकिन किसी को भी यहां नहीं लगा कि उसकी मौत हो गई है।

मृत महिला के बेनिफिट्स से लिया ‘किराया’

बता दें कि शीला मेडिकल सेक्रेटरी थी। साउथवार्क कोरोनर्स कोर्ट को सूचित किया गया कि शिला ने आखिरी बार अगस्त 2019 में अपना किराया भरा था। जब शीला का किराया नहीं आया तो एक अप्लीकेशन जमा करवाई गई कि शीला को मिलने वाले बेनिफिट्स किराए के पैसे डिडक्ट किए जाएं। मार्च 2020 में इस Application को स्वीकृति दी गई।

किसी ने भी शीला से संपर्क नहीं किया और शीला के हाउसिंग एसोसिएशन, Peabody को उसके Benefits से रेंट मिलता रहा। Peabody ने गैस की सप्लाई काट दी।

Viral News

पुलिस जबरदस्ती घर में नहीं घुसना चाहती थी??

Peabody Housing Association के डायरेक्टर ऑफ नेबरहुड्स, Wells Chomutare ने यह बताया कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हुआ होगा। उसने यह कहा कि जब तक हालात बिल्कुल बदतर ना हो हम किसी के घर जबरदस्ती नहीं घुसते।

Viral News

निर्भया जैसी घटना फिर से हुई इस बार लेक़िन बाहर वाला नही बल्कि, परिवार वालों पर है, आरोप

कहानी एक ऐसे अफसर की, जो झोपड़ी में रहे, लालटेन की रोशनी में पढ़ाई की, फीस तक के पैसे नहीं थे

पुलिस को बरामद हुई शीला की डेड बॉडी

Viral News, शीला के शरीर को पुलिस ने बरामद किया। उसके डेंटल Records से उसकी शिनाख्त हुई। जांचकर्ताओं का कहना है कि शीला की मौत अगस्त 2019 में ही हो गई थी। जून 2020 में उसके पड़ोसियों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अक्टूबर 2020 में पुलिस ने दो बार चेकिंग की लेकिन पुलिस अफसरों को शीला के घर में जबरदस्ती घुसने का कोई कारण नहीं मिला। शीला का शरीर इतना सड़ चुका था कि पोस्टमार्टम भी नहीं किया जा सका।

हालांकि किसी की मौत ही दुखद है लेकिन मौत के 2 साल बाद तक कोई आपकी सूध ना ले ये और भी ज्यादे दुखद है। यह किस तरह की दुनिया में रह रहे हैं हम..?

Recent Posts