Categories: Newsसेहत

Hair Donation क्या है, कैसे और कहां करते हैं? हेयर डोनेशन के लिए 10 जगहें, HELP THEM

Hair Donation for Cancer Patients

Hair Donation for Cancer Patients

Hair Donation के लिए खास बात: अगर पार्लर में आप भी अपने लंबे बालों को कटवा ने के बाद कटे हुए बाल वही पर छोड़कर आ जाते हैं. तो फिर आप भी उन लोगों में से ही हैं जिनको हेयर डोनेशन का महत्व समझने की आवश्यकता है क्योंकि यह किसी कैंसर पीड़ितों की जिंदगी संवार सकता है.

What Is Hair Donation: अपने जीवन में आपने कई प्रकार के दान के बारे में तो जरूर सुना ही होगा साथ ही उसमें से बहुत प्रकार के दान भी किए ही होंगे. इन सबके बीच क्या कभी आपने हेयर डोनेशन के बार में भी सुना है. आपके कटे हुए बाल जिनको आप डोनेट भी कर सकते हैं. हालांकि उसका भी एक तरीका होता है. जिसके मुताबिक बाल दान कर आप किसी कैंसर पेशेंट की जिंदगी भी संवार सकते हैं.

काम आएंगे कैंसर पेशेंट के

Hair Donation

Hair Donation कैंप में आप चाहे तो Hair Donate कर सकते हैं जिस से वो कैंसर पीड़ितों की जिंदगी संवार सकता है. इन बालों से कैंसर पीड़ितों के लिए एक खास विग तैयार की जाती है. अधिकांश लोग जानते हैं कि कैंसर के इलाज के चलते इस से पीड़ितों के बाल पूरी तरह उड़ जाते हैं. अपने लुक्स को लेकर के कई कैंसर पीड़ित डिप्रेस भी हो जाते हैं. ऐसे लोगों को डिप्रेशन से बचाने के लिए हेयर डोनेट किए जाते हैं. इन बालों से बनी हुई विग अधिकांश संस्थाएं कैंसर के मरीजों को बिल्कुल मुफ्त में अवेलेबल करवाती हैं.

Hair Donation करने का तरीका ?

इस नोबल कोज के लिए बाल को डोनेट करने की भी कुछ शर्ते रखी हुई हैं. जो लोग बाल डोनेट करना चाहते हैं उनके दान किए जाने वाले बालों की लंबाई कम से कम 10 inch होनी चाहिए.

आपके बाल इस प्रकार के होने चाहिए जिस पर कभी कोई भी हार्ड कैमिकल या ट्रीटमेंट ना हुआ हो और साथ ही वह ब्लीच किए गए बाल भी नही होने चाहिए. इसके साथ ही बहुत ज्यादा सफेद बाल वाले लोग भी हेयर को डोनेट नहीं कर सकते है.

कुरियर के माध्यम से अगर आप अपने बाल किसी संस्था को भेजना चाहते हैं तो फिर उन्हें एक एयर टाइट पॉलिथीन में रखकर ही भेजें. वो रबर लग कर किसी अच्छी धार वाली कैंची से कटे हुए होना चाहिए. इसमें ज्यादा बिखरे हुए या बाल या गुच्छा को डोनेट नहीं किया जा सकता.

Hair Donation

बिहार में सरकारी नौकरी करने वाला UP का लड़का बता रहा यूपी में भर्ती क्यूं नही होती

हल्द्वानी में अगर घूमने का प्लान बना रहे, तो इन जगहों को जरूर ही एक्सप्लोर करें

Hair Donation कहाँ कर सकते हैं ?

भारत में बहुत सारे ऐसे संगठन और बाल दान संस्थाएं है जो कि दान करने के इच्छुक लोगों से बाल एकत्र करती हैं और उसके बाद कैंसर विग के लिए बाल दान का उपयोग भी करती हैं।
सर्वश्रेष्ठ बाल दान संगठनों का विवरण यहा हम आपको दे रहे है आप चाहे तो अपने बाल दान कर सकते हैं:

1.  ए कट कैन हील क्लब

पता: वायरल हाउस, ऑप। स्टर्लिंग स्पेशलिटी क्लीनिक एंड कैंसर सेंटर, सिंधु भवन रोड, बोदकदेव, अहमदाबाद

2. आरोग्य सेवा

पता: सेवा हाउस, सिद्धपुरा मेन रोड, लालबाग सिद्धपुरा गेट के सामने, जयनगर 1 ब्लॉक, बैंगलोर, Karnataka- 560011

3. अडयार कैंसर संस्थान

पता: डब्ल्यू कैनाल बैंक रोड, गांधी नगर, अड्यार, चेन्नई, Tamil Nadu 600020

4. चेरियन फाउंडेशन ‘गिफ्ट हेयर गिफ्ट कॉन्फिडेंस

पता: द चेरियन फाउंडेशन, number 38, मैलोनी रोड, टी. नगर, Chennai- 600 017

Hair Donation

5. शायर,  बाल और विग दान पहल

पता: प्लॉट संख्या 275, ICICI बैंक के ऊपर, कवुरी हिल्स, हैदराबाद, Telangana 500033

6. कैंसर से मुकाबला करें

पता: मंगल आनंद अस्पताल, दूसरी मंजिल,
48, स्वास्तिक पार्क, सायन-ट्रॉम्बे रोड,
चेंबूर, Mumbai, 400071. भारत

7. लेडीज सर्किल इंडिया

पता: बॉब चंद्रन सेंटर, राउंड टेबल हाउस, दूसरी मंजिल, नंबर 80 (पुराना नंबर 69) एनएच रोड, Chennai, Tamil Nadu 600034

8. ओंकोहैप्पी

पता: रूपदर्शन, of जुहू लेन, अंधेरी वेस्ट, Mumbai, महाराष्ट्र 400070

9. CODP (केनरा ऑर्गनाइजेशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस) का ‘स्पर्श’ कार्यक्रम

पता: VVQ6+H59, पदावु कॉलेज मैंगलोर के पास, पडावु, मंगलुरु, Karnataka575002

10. बालों का ताज

पता: श्री रेणुगा विद्याश्रम, थेनी मेन रोड, लक्ष्मीपुरम, Tamil Nadu 625605

Disclaimer: “इस लेख में बालों का दान के बारे में जानकारी दी जा रही है। कृपया ध्यान दें कि बालों का दान के नियम, शर्तें और प्रक्रिया स्थानीय संस्थाओं और आवश्यक विभागों के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। हमारा लेख केवल जानकारी और जागरूकता के लिए है और यह न किसी भी प्रकार की सलाह या प्रोत्साहन का स्त्रोत है। बालों का दान करने से पहले, कृपया संबंधित संस्थानों से संपर्क करें और उनकी निर्देशों का पालन करें। धन्यवाद।”

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts