Elon Musk: दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं । शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब वह भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सुर्खियां न बटोरते हों । हाल ही में ट्विटर खरीदने के बाद उनकी लोकप्रियता में और इजाफा हुआ है । यही नहीं टेस्ला सीईओ मस्क भी खुद को सुर्खियां बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं । हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक रखने वाले लोगों से 8 डॉलर / महीने वसूलने के ऐलान किया है जिसके बाद से उनकी आलोचना भी खूब हो रही है ।
वहीं अब सबको चौंकाते हुए ‘एलन मस्क’ भोजपुरी और हिंदी में ट्वीट करने लगे हैं। ऐसे में यूज़र्स समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर मस्क को हो क्या गया है और इन्होंने हिंदी/भोजपुरी कब सीख ली। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला-
इस पोस्ट में
टेस्ला सीईओ और अब ट्विटर के मालिक बन चुके एलन मस्क के नाम के अकॉउंट से धड़ाधड़ ट्वीट हो रहे हैं। हिंदी,अंग्रेजी से लेकर भोजपुरी तक में ट्वीट किए जा रहे हैं । शनिवार को एक के बाद एक ट्वीट किए गए जो ज्यादातर हिंदी में हैं । एक ट्वीट में ‘एलन मस्क’ ने लिखा है– बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं.. हैं न! वहीं एक अन्य ट्वीट में भोजपुरी का फेमस गीत- कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू…ही ट्वीट कर दिया गया ।
एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है – इस बार चलेगी झाड़ू, इस बार चलेगी झाड़ू, भ्रष्टाचारी ट्विटर पर वार करेगी झाड़ू….। ऐसे में जब एलन मस्क के अकॉउंट से हिंदी भोजपुरी में और वो भी भदेश भाषा मे ट्वीट आने लगे तो यूज़र्स हैरान है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? और दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने भोजपुरी कब सीख ली?
आपको बता दें कि जिस अकॉउंट से ये ट्वीट किए जा रहे हैं वो एलन मस्क का ओरिजनल अकॉउंट नहीं है । हालांकि अकॉउंट को बिल्कुल एलन मस्क के अकॉउंट जैसा ही बनाया गया है । प्रोफाइल फ़ोटो और कवर फ़ोटो भी हुबहू वैसी ही लगी है । यही नहीं इस अकॉउंट को ब्लू टिक भी मिला हुआ है जिससे यूज़र्स उलझन में हैं । बता दें कि यह अकॉउंट पहले किसी और नाम से था जबकि बाद में इस अकॉउंट को एलन मस्क नाम देकर वैसा ही बना दिया गया । अगर एलन मस्क के ओरिजनल अकॉउंट से हम तुलना करें तो कई डिफरेंस पकड़ लेंगे ।
बिहार के छोटे से बच्चे ने बनाया ऐसा लैंडमाइन जो पाकिस्तानीयों को पहचान कर फटेगा
Google बन्द कर रहा अपनी ये सर्विस, अगर आप भी यूज करते हैं तो डाटा कर लें रिकवर वरना पछतायेंगे
जैसा कि यूजर नेम में एलन मस्क @elonmusk लिखते हैं जबकि इस अकॉउंट में @iawoolford लिखा हुआ है । यही नहीं ट्विटर जॉइनिंग डेट में भी अंतर है । एलन मस्क ने ट्विटर जून,2009 में जॉइन किया था तो वहीं इस नकली एलन मस्क ने जनवरी 2011 में जॉइन किया है । इसके अलावा दोनों अकाउंट्स के फॉलोवर्स में भी बड़ा अंतर है । जहां इस यूजर के 92.8 K फॉलोवर्स हैं तो वहीं एलन मस्क के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में 114 मिलियन फॉलोवर्स दर्ज हैं ।
हिंदी ,भोजपुरी में धड़ाधड़ ट्वीट करने वाले एलन मस्क के अकॉउंट को सस्पेंड कर दिया गया है । ट्विटर ने यह कार्यवाही शनिवार को तब की है जब @ iawoolford ने अपने वेरिफाइड अकॉउंट को एलन मस्क का नाम देकर भृमात्मक ट्वीट करने लगे । हालांकि यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह अकॉउंट पहले किस नाम से था । पर इतना जरूर है कि ये अकॉउंट ट्विटर पर काफी चर्चित था इसी वजह से ट्विटर ने भी इसे वेरीफाई कर रखा था और इसे ब्लू टिक मिला हुआ था ।