Elon Musk जब से ट्विटर के मालिक बने हैं तब से ही कम्पनी में धड़ाधड़ बदलाव करने में लगे हुए हैं । पिछले महीने के अंत में ट्विटर डील पूरी होने के बाद से ही उन्होंने कई फैसले लिए जिनमें कुछ आत्मघाती सिद्ध हो रहे हैं हालांकि दुनिया के सबसे अमीर इंसान को भले ही इससे फर्क न पड़ रहा हो पर अन्य कई लोगों को मस्क के फैसले से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है । इंसुलिन बनाने वाली कम्पनी Eli Lilly को एलन मस्क के हालिया फैसले पेड ब्लू टिक की वजह से 1223 अरब रुपये का घाटा उठाना पड़ा है । अब लोग इस सर्विस का गलत फायदा उठा रहे हैं ।
इस पोस्ट में
जब से एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन आधारित बनाया है तब से ही इसके दुरुपयोग की खबरें लगातार सामने आ रही हैं । कहीं जीसस क्राइस्ट के नाम पर ब्लू टिक मिल रहा है तो कहीं डोनाल्ड ट्रंप का पैरोडी अकॉउंट चलाने वाला ब्लू टिक हथिया ले रहा है । मस्क का ये फैसला लोगों पर कितना भारी पड़ रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब 8 डॉलर देकर कोई भी यूजर किसी के भी नाम पर अकॉउंट बनाकर उसमें ब्लू टिक प्राप्त कर के रहा है ।
ट्विटर के शुरुआत से ही इस प्लेटफार्म पर ब्लू टिक अकाउंट्स द्वारा जारी की गई न्यूज़/सूचना को आथेंटिक माना जाता रहा है पर मस्क के इसे पेड सर्विस बना देने के बाद से ब्लू टिक प्राप्त अकाउंट्स की प्रमाणिकता संदिग्ध हो गयी है ।
44 अरब डॉलर में ट्विटर डील पूरी करने के बाद एलन मस्क ने कई फैसले लिए । जहां उन्होंने कम्पनी से कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी तो वहीं ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लागू कर दिया । इस फैसले से कई नामी गिरामी कम्पनियों के पैरोडी अकॉउंट बन गए । यही नहीं इन फेक अकाउंट्स में 8 डॉलर में ब्लू टिक खरीदकर लगा लिया गया जिससे ये अकाउंट्स ओरिजनल लगने लगे हालांकि उनके यूजर नेम में अंतर होता है पर आजकल की तेज रफ्तार लाइफ में इतना ध्यान कौन देता है ।
अब देखिए किसी ने पेप्सी का ब्लू टिक धारी अकॉउंट बनाकर उससे coke is better... ही पोस्ट कर दिया । फेक अकॉउंट से किये गए इस ट्वीट के बाद लोगों में भ्रम उत्पन्न हो गया हालांकि यह फेक अकॉउंट अब सस्पेंड कर दिया गया है पर तब तक कम्पनी के नाम पर अच्छा खासा बट्टा लग गया ।
एलन मस्क के जल्दबाजी में लिए गए इस फैसले की वजह से अमेरिकी फार्मेसी कम्पनी Eli Lilly को भारी नुकसान उठाना पड़ा है । बता दें कि इन्सुलिन बनाने वाली इस कम्पनी के नाम पर एक फेक अकॉउंट बनाकर उसपर 8 डॉलर में ब्लू टिक ले लिया गया और उसके बाद इस हैंडल से ट्वीट किया गया- अब इन्सुलिन फ्री है … । ब्लू टिक वाले अकॉउंट से किये गए इस ट्वीट को लोगों ने गम्भीरता से लिया और सच माना ।
वहीं इस एक फेक ट्वीट की वजह से कम्पनी के शेयर 4.37 % तक गिर गए और Eli lilly का मार्केट कैप 15 अरब डॉलर(लगभग 1223 अरब रुपए) तक गिर गया। जब तक कम्पनी को इस फेक अकॉउंट और ट्वीट की जानकारी होती तब तक देर हो चुकी थी ।
देखिए कैसे ठग्गी मची है, Reliance Trends Siliguri West Bengol
जानकारों की मानें तो ट्विटर के मालिक एलन मस्क द्वारा पेड ब्लू टिक सर्विस को कुछ देशों में शुरू किया गया था जिसे अब वापस ले लिया गया है । रिपोर्ट्स की मानें तो लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कम्पनी ने इस सर्विस को सस्पेंड कर दिया है । वहीं एलन मस्क ने अभी तक इस मसले में कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है ।
हालांकि उन्होंने ट्वीट्स किये हैं जिनमे उन्होंने कहा है कि parody अकाउंट्स को अपने bio और ट्विटर नेम पर parody लिखना होगा । बता दें कि अब तक इस 8 डॉलर वाली ब्लू टिक सर्विस से कई लोग प्रभावित हुए हैं तो कुछ कम्पनियो को भारी क्षति उठानी पड़ रही है ।