Covishield Vaccine Side Effects: भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर फैल रहे डर के बीच आईसीएमआर के पूर्व वैज्ञानिक ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह का डर रखना ठीक नहीं है।
ब्रिटिश फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन को लेकर स्वीकारोक्ति के बाद बाजार गर्म है। एस्ट्राजेनेका ने माना है कि वैक्सीन से कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने इस कंपनी के फॉर्मूले से कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन किया। इसके बीच देश में लोगों के मन में कोविशील्ड को लेकर भी कई सवाल हैं।
इस पोस्ट में
यह बहुत ही कम मामलों में दुष्प्रभाव का कारण बनता है। इतना ही नहीं, उन्होंने आंकड़ों के बारे में भी बताया और कहा कि वैक्सीन लेने से 10 लाख लोगों में से 7 या 8 लोगों को हार्ट अटैक या ब्ल्ड क्लोट्स का खतरा सामने आया है। इस साइड इफेक्ट को थ्रोम्बोसिस थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम कहा जाता है।
देश में 175 करोड़ से ज्यादा लोग कोविशील्ड की डोज ले चुके हैं। हार्ट अटैक के मामलों ने भी लोगों को चिंता में डाल दिया है। लेकिन कई बार डॉक्टर्स इस पर सलाह और सुझाव दे चुके हैं। दिनचर्या से लेकर खान-पान की आदतों तक हर चीज पर सुझाव दिए गए हैं, लेकिन एस्ट्राजेनेका के स्वीकारोक्ति के बाद वे सवाल फिर से उभर आए हैं।
आईसीएमआर के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेडकर ने कहा कि वैक्सीन से कोई खतरा नहीं है। यह केवल असाधारण और दुर्लभ से दुर्लभ मामलों में ही होता है। उन्होंने कहा कि, ” जब आप पहली डोज लेते हैं तो जोखिम सबसे ज्यादा होता है। दूसरी डोज से यह कम हो जाता है और फिर तीसरी डोज से यह पूरी तरह से कम हो जाता है। अगर कोई साइड इफेक्ट होता है, तो यह पहले दो से तीन महीनों में होता है।”
एस्ट्राजेनेका के स्वीकारोक्ति के बाद लोगों के मन में बड़ा सवाल यह है कि क्या हर दिन हो रहे साइलेंट हार्ट अटैक का कारण क्या डोज हैं? इसका उत्तर यह है कि इसका आज तक कोई ठोस प्रमाण नहीं है। ये अभी भी शोध का विषय है।
देश में कोविशील्ड की 175 करोड़ से ज्यादा डोज लोगों को दी जा चुकी हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या जिन लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन लग चुकी है उन्हें वाकई चिंता करने की जरूरत है? स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि शायद दस लाख लोगों में से एक को वैक्सीन से घातक जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। यानी एक बहुत बड़ी आबादी वैक्सीन से सुरक्षित हो चुकी है। अगर कोई साइड इफेक्ट होता भी है तो ऐसा बहुत ही कम मामलों में होता है। यानी आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
अब चींटियाँ करेंगी कैंसर का पता, महंगे टेस्ट करने की नहीं जरूरत!
Loksabha Election 2024: Modi जी के Skill India की पोल खोल दी इस लड़के ने
Covishield Vaccine Side Effects: ये जवाब सुनकर आपको बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीन के साइड इफेक्ट 6 महीने के बाद स्पष्ट होते हैं। वैक्सीन मिले एक से डेढ़ साल बीत चुके हैं इसलिए अब कोई खतरा नहीं है। आपको डरने की कोई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन (Covishield Vaccine Update) लेने के बाद डरने की जरूरत नहीं है। दरअसल, ये पूरा मामला ब्रिटिश कोर्ट में एक केस से शुरू हुआ है. जहां कुछ मृतकों के परिजनों ने दावा किया है कि उनकी मौत वैक्सीन लेने के बाद हुई है।