Dark Brown Hair Color: घर पर बनाएं बालों को ‘डार्क ब्राउन’ करने के लिए हेयर कलर

Dark Brown Hair Color

Dark Brown Hair Color

अगर आप अपने सफेद बालों को कुछ हद तक नेचुरली ब्राउन करना चाहते हैं तो ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट के द्वारा बताए गए इन नुस्खों को एक बार आजमा कर देखें।

यूं तो सफेद बालों को उमर बढ़ने की निशानी भी माना जाता है इसके साथ ही साथ यह आपके चेहरे की खूबसूरती को भी काफी प्रभावित करते हैं। अक्सर कई महिला और पुरुष चाहते है कि उसके बाल सफेद नजर न आएं, मगर इसके लिए आपको शुरु से ही काफी ज्यादा सचेत रहने की जरूरत पड़ती है। जब कभी भी आपको शुरुआत दौर में ही आपके बाल सफेद नजर आना शुरू हो जाते है तो फिर आपको उनकी और भी ज्यादा एक्‍सट्रा केयर करना शुरू कर देना चाहिए।

Dark Brown Hair Color: मार्केट में बालों को कलर करने के लिए रंगों में काफी ज्यादा विकल्प भी मौजूद हैं। मगर हेयर कलर्स से आपको इंस्‍टेंट सफेद बालों से थोड़ा बहुत छुटकारा तो मिल जाता है, लेकिन हेयर कलर्स में मौजूद कई केमिकल के वजह से बालों पर काफी ज्यादा बुरा असर भी पड़ता है। ऐसे में सफेद बालों को छुपाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों का भी प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, कोई भी घरेलू नुस्खा आपके सफेद बालों को दोबारा से ब्‍लैक तो नहीं कर सकता है यह सिर्फ सफेद बाल पर कुछ वक्त के लिए आर्टिफिशियल कलर जरूर चढ़ा सकता है।

Dark Brown Hair Color

Dark Brown Hair Color: हमने एक ऐसे ही नेचुरल कलर को बनाने की विधि ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट से जानने की कोशिश की है। वह बताते हैं, कि ‘जब बालों में मेलेनिन बनना बंद हो जाता है, तो बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं। जब बाल सफेद हो जाता है, उसे दोबारा काला नहीं किया जा सकता है लेकिन और बालों को सफेद होने से जरूर बचाया जा सकता है। आप चाहे तो सफेद बालों को कवर करने के लिए आप हिना, कॉफी और फूड कलर का सहारा ले सकते हैं। इससे आपके सफेद बालें पर ब्राउन रंग की थोड़ी लाइट कोटिंग चढ़ जाती है और आपके सफेद बाल कुछ डार्क ब्राउन नजर आने लग जाते हैं।’

हम आपको यह नेचुरल कलर घर पर बनाने की सरल विधि बताते हैं-

जरूरी सामग्री –

1 बाउल हिना पाउडर
2 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
5 ड्रॉप्‍स ब्राउन फूड कलर

विधि –

Dark Brown Hair Color
  • सबसे पहले एक बाउल में हिना पाउडर को डाल लें और उसमें थोड़ा कॉफी पाउडर डालें।
  • इसके बाद एक बर्तन में पानी गरम करें और उसमें 2 बड़े चम्मच चाय की पत्ती डालें।
  • इसके बाद चाय के पानी को हिना और कॉफी के मिश्रण में धीरे-धीरे करके डाल लें और उसको मिक्स कर लें।
  • आपको हिना में कॉफी को बहुत ही अच्छी तरह से मिक्स करना पड़ेगा ताकि कॉफी के दाने नजर न आएं।
  • आप चाहें तो कॉफी को पहले ही पानी में अच्छी तरह से मिक्‍स कर सकते हैं और फिर उसके मिश्रण को हिना में डालें।
  • जब हिना और कॉफी आपस में अच्छे से घुल जाए, तो उसमें 5 ड्रॉप्स ब्राउन फूड कलर (घर पर बनाएं फूड कलर) की डालें।
  • फिर से मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद आप 5-6 घंटे के लिए इस मिश्रण को कही ढक कर रख दें।

DEMOCRACY या DICTATORSHIP ?

हेयर हाइलाइट्स के प्रकार और कीमत..

Dark Brown Hair Color: इसके बाद फिर आप इसे अपने बालों में लगाएं। आप चाहें तो केवल सफेद बालों के आसपास ही इस मिश्रण को लगा सकते है।
करीब 1 घंटे बाद आप अपने बालों को वॉश कर लें। आप इस विधि को महीने में एक बार अपना कर सफेद बालों को ब्राउन कर सकते हैं।

Dark Brown Hair Color

यह सावधानी बरतें

  • अगर आपने बालों में नेचुरल कलर लगाया है तो फिर आपको स्टाइलिंग इक्‍युपमेंट्स के उपयोग से बचना चाहिए।
  • आपको बालों को गर्म या फिर गुनगुने पानी से वॉश को अवॉयड करना चाहिए, इससे आपके बालों का रंग फेड हो सकता है।
  • बालों को हफ्ते में 2 से ज्यादा बार वॉश न करें। ज्यादा जरूरी होने पर 3 बार बाल को वॉश कर सकते हैं।
  • अगर कभी धूप में निकलें तो अपने बालों को किसी हल्‍के कॉटन के कपड़े से कवर कर लें, क्‍योंकि धूप की अल्‍ट्रा वायलेट किरणों से भी बालों का रंग काफी प्रभावित होता है।

एक्सपर्ट्स बताते हैं, ‘बालों पर नेचुरल हेयर लगाने से पहले उन्‍हें वॉश करके ड्राई यानी सुखा लें। तेल और ग्रीसी लगे हुए बालों पर रंग चढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है।’

बालों में हिना लगाने के फायदे और नुकसान

Dark Brown Hair Color

Dark Brown Hair Color: हिना बालों को सिर्फ रंगती ही नहीं है बल्कि इससे आपके बालों को कई अन्य फायदे भी पहुंचते हैं मगर कभी-कभी इसके कुछ साइड इफेक्ट भी झेलने पड़ जाते हैं।

  • हिना में लॉसन (Lawsone) नाम का एक केमिकल कंपाउंड मौजूद होता है, जो कि बालों में डैंड्रफ की समस्या को कम करने में काफी ज्यादा मदद करता है।
  • इसके एंटीफंगल गुण होने के वजह से यह हिना स्कैल्प के पीएच(pH) बैलेंस को भी बनाए रखने में काफी मदद करती है।
  • हिना की तासीर ठंडी होती है तो अगर आपको सर्दी-जुकाम की समस्या रहती है, तो कोशिश करे की दोपहर के वक्त ही बालों में हिना लगाएं।
  • हिना हमेशा ही अच्छे ब्रांड की ही खरीदें। कुछ ब्रांड्स हिना पाउडर में कुछ केमिकल भी मिक्‍स कर देते हैं, जिससे उसका रंग गहरा आए। ऐसी हिना को अपने बालों में लगाने से कई नुकसान भी हो सकता है। इसलिए हिना खरीदते वक्त पैकेट में लिखी हुई सामग्री अवश्य ही पढ़ें और हरबल हिना का ही उपयोग करें।
  • अगर हिना लगाने से आपकी आंखों में जलन या फिर आपकी आंखों से पानी आ रहा है, तो फिर आप फौरन हिना को बालों से रिमूव कर दें।
Dark Brown Hair Color Dark Brown Hair Color

नोट- बालों में अगर आप हिना लगाने जा रहे हैं, तो पहले स्किन पैच टेस्ट अवश्य ही कर लें। अगर आपको इससे एलर्जी हो रही है तो कभी भूल से भी इसे बालों में लगाने की गलती न करें।

अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी ब्‍यूटी टिप्‍स पाने के लिए पढ़ते रहें भारत एक नई सोच को। धन्यवाद !

अस्वीकरण (Disclaimer): यह हेयर कलर आलेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और यहाँ दी गई सलाह, टिप्स, और जानकारी केवल आम जानकारी के लिए हैं। हर व्यक्ति की त्वचा, बाल और स्वास्थ्य की स्थिति अलग हो सकती है, इसलिए किसी भी नई उत्पाद का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी प्रदान करना है और हम किसी भी प्रकार के चिकित्सा या स्वास्थ्य समस्याओं के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। इसलिए, किसी भी नई उत्पाद का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें और उत्पाद की जाँच करने के लिए विशेषज्ञ सलाह लें।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts