Categories: शिक्षा

Graphic Design: ग्राफिक डिजाइनर बनने के बेमिसाल फायदे, जानें Graphic Design के टॉप टूल्स

Published by

Graphic Design: वर्तमान समय में ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री का तेजी से विस्तार होता जा रहा है। इस इंडस्ट्री में स्किल्ड उम्मीदवारों के लिए करियर संवारने का शानदार मौका है। ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री (Graphic Design) में युवा वेब डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, लोगो डिजाइनर, एनीमेटर, ब्रांड इडेंटिटी डिजाइनर, आईकॉन डिजाइनर, पैकेजिंग डिजाइनर, इलस्ट्रेटर आदि के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप भी इस ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री (Graphic Design) में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स आपके लिए बेहतर साबित होगा।

ग्राफिक डिजाइनर बनने के बेमिसाल फायदे

“मुगलों के 200 साल के इतिहास को खारिज करना नामुमकिन” – प्रख्यात इतिहासकार इरफान हबीब

जौनपुर की बेटी ने किया कमाल, बनी PCS टॉपर

ई-कॉमर्स बिजनेस में ग्राफिक्स डिजाइनर की मांग बढ़ती जा रही है क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट के विज्ञापन में ग्राफिक डिजाइन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इसके अलावा आम लोगों ने भी सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फोटोग्राफी और डिजाइन की महत्त्व को समझ लिया है।
कंपनियों में प्रोडक्ट्स और सर्विस का सही तरीके से विज्ञापन करने के लिए अच्छी क्वालिटी की डिजाइन जरूरी है।

ग्राफिक डिजाइन (Top Tools for Graphic Design ) के टॉप टूल्स

Adobe Photoshop – इस ग्राफिक एडिटिंग सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से इमेज, फोटोग्राफी आदि को एडिटिंग और संशोधित करने के लिए होता है।

Canva – इस डिजाइन टूल का इस्तेमाल से इमेज, लोगो और अन्य डिजाइन बनाई जाती हैं।
Adobe Illustrator – इस टूल के इस्तेमाल से लोगो, इलस्ट्रेशन और अन्य वेक्टर आधारित चित्रों को क्रिएट किया जाता हैं।
Sketch – यह डिजाइन एप्लिकेशन वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के लिए वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट में इस्तेमाल किया जाता है।
CorelDRAW – इस डिजाइन और इमेज एडिटिंग सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल एड्स, डिजाइन प्रोडक्ट, डिजाइन आर्किटेक्चरल लेआउट और इलस्ट्रेशन आदि के लिए होता है।

ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री में सैलरी

ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री (salary in graphic design industry) में करियर बनाने पर आपको अच्छी सैलरी मिलती है। इसके अलावा मांग और समय के अनुसार सैलरी बढ़ती है और आगे चलकर उनके लाखों रुपये का पैकेज मिलता है।

Recent Posts