Time 100 Most Influential Person: अमेरिका की मशहूर टाइम मैगजीन ने 2023 के लिए दुनिया के टॉप 100 सबसे प्रभावशाली लोगों के नाम की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शाहरुख खान (Bollywood superstar Shah Rukh Khan) समेत तीन अन्य भारतीयों का नाम भी शामिल है।
इस पोस्ट में
अमेरिका की मशहूर मैगजीन टाइम (Time magazine’s 100 most influential people list of 2023) के दुनिया के टॉप 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में 4 भारतीय शामिल हैं। दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जाने माने अभिनेता शाहरुख खान (Indian actor Shah Rukh Khan) के साथ ही बाहुबली के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली (film director SS Rajamouli) का नाम भी शामिल है। इन दोनों दिग्गजों के अलावा चर्चित उपन्यासकार और लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) को भी लिस्ट (Time Most Influential Person) में शामिल किया गया है। मैगजीन टाइम की 2023 के लिए सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में टेलीविजन प्रेजेंटेर पद्मा लक्ष्मी (T.V. Presenter Padma Lakshmi) को भी जगह मिली है।
बीते दिन गुरुवार को ही टाइम नहीं गए जिनमें इस लिस्ट के बारे में जानकारी दी थी। पाठकों ने उन प्रभावशाली व्यक्तियों को वोट किया था जीने वो टाइम मैगजीन की सबसे इनफ्लुएंशल पर्सन के तौर पर योग्य मान रहे थे। इस वोटिंग में डाले गए कुल 12 लाख से अधिक वोटों में से 4% वोट शाहरुख खान को मिले थे।
Time 100 Most Influential Person, शाहरुख खान और एसएस राजामौली के अलावा ही इस लिस्ट में दुनिया भर के कई दिग्गजों को शामिल किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden), अरबपति सीईओ एलन मस्क (Billionaire CEO Elon Musk), किंग चार्ल्स (King Charles), सीरिया में जन्मीं तैराक सारा मर्दिनी (swimmer Sara Mardini) और युसरा मर्दिनी (Yusra Mardini), मॉडल बेला हदीद (Model Bella Hadid), और सिंगर और आर्टिस्ट ब्योंसे (Singer and Artist Beyoncé) भी टाइम मैगज़ीन की इस लिस्ट में शामिल हैं।
TIME 100 रीडर पोल में शीर्ष पर Shah Rukh Khan, लियोनेल मेसी – प्रिंस हैरी को भी हरा दिया
एक गांव की लड़की कैसे बनी UPPSC topper, SALTANAT PARVEEN UPPSC RANK 6
देश की सबसे मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की काफी तारीफ की है। उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह की तारीफ करते हुए कहा कि शाहरुख के लिए सिर्फ 150 शब्द में लिखना अन्याय होगा। वह शाहरुख को बहुत ही करीब से जानती हैं जो उनकी बहुत ही केयर करते हैं। दीपिका ने आगे यह भी लिखा कि शाहरुख खान को अब तक के सबसे महान अभिनेताओं में से एक के तौर पर जाना जाएगा।
वह गंगूबाई फिल्म आलिया भट्ट ने फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली (RRR director SS Rajamouli) की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘RRR’ निर्देशक अपने दर्शकों की नब्ज को काफी अच्छे से पहचानते हैं और उन्हें मालूम है कि कौन सा तार छेडना है और कब और कहां कैसे कैमरा घुमाना है। वहीं इसी लिस्ट में शामिल सलमान रशदी का परिचय देते हुए यू2 बैंड के मुख्य गायक बोनो ने तारीफ करते हुए कहा कि रुश्दी के लेखन से इतर, यह उनके जीवन का सबक है और पद्मा लक्ष्मी के लिए कॉमेडियन अली वोंग टेलीविजन प्रजेंटेर की प्रसंशा की थी।