पिता के सपने को पूरा करने के लिए बेटी बनी IPS अफसर, जानिए ऐसा क्यों किया IPS Lucky Chauhan ने

Published by

ips lucky chauhan: त्रिपुरा कैडर की अधिकारी हैं एवं वर्तमान में त्रिपुरा स्थित गोमती जिले के उदयपुर में एक एसपी के रूप में भी तैनात हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली है लकी, बचपन से ही बहुत अच्छी छात्रा थी। उनके पिता ने बचपन में एक ऐसी बात कही थी जिसके कारण से वो बचपन से ही आईएस ऑफिसर बनना चाहती थी।

लकी का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा नामक गांव में हुआ था। हालांकि उनके पिता रोहतास सिंह चौहान पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। वहीं पर उनकी मां सुमनलता चौहान शिक्षिका है। पिता के मुताबिक लकी बचपन से ही होनहार छात्रा थी।

ips lucky chauhan

एसपी डीएम ने बचपन में ही किया था सम्मान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लकी ने प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया था। जब वो नर्सरी कक्षा में थी। जिसके बाद से उन्हें एसपी या फिर डीएम ने सम्मानित किया। ये देख उनके पिता ने उन्हें एसपी या फिर डीएम बनने को कहा। ये सलाह उनके दिमाग में हमेशा से ही रहती थी एवं जब भी कोई उससे उनके सपनों के बारे में पूछता था तो वो अपने पिता की कही हुई बात का जवाब देती थी।

लकी ने 12वीं में साइंस को चुना। इसके बाद से उन्होंने अंग्रेजी साहित्य एवं इतिहास में स्नातक किया। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद से लकी ने सहायक कल्याण प्रशासक के रूप में काम करना शुरू किया।

ips lucky chauhan

ips lucky chauhan का करियर

बता दें कि स्नातक की डिग्री लेने के बाद से लकी ने सहायक कल्याण प्रशासन के पद पर कार्य करना शुरू किया। इसी दौरान वो अपने सपने को नहीं भूली। लकी ने यह तय कर लिया कि वो आईपीएस ऑफिसर बनेगी। इसके लिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने को ठानी एवं परीक्षा के लिए पढ़ाई भी शुरू कर दी।

ग्रेजुएट चाय वाली के बाद अब मिलिए यूपी चाय वाली लड़कियों से

नहीं रहीं तेलुगू स्टार Mahesh Babu की मां, बुरी तरह टूटे महेश बाबू, परिवार में छाया मातम

ips lucky chauhan

आईपीएस बनने का ठाना पिता की बात सुनकर

बता दे कि लकी का सपना आईपीएस ऑफिसर बनने का था। इसी कारण से उसने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया। लकी ने अपने सरकारी नौकरी के साथ ही साथ यूपीएससी की परीक्षा की भी तैयारी शुरू कर दी थी। उसने कड़ी मेहनत की और आखिरकार 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद से उनका चयन हो गया।

लकी ने साल 2012 में ऑल इंडिया रैंक 246 हासिल की एवं आईपीएस अधिकारी बन गई। लकी को उनके प्रशिक्षण के दौरान भी उनके प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा त्रिपुरा कैडर दिया गया था। वो अभी तक राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं भी दे चुकी हैं। वो वर्तमान में त्रिपुरा के गोमती जिले में उदयपुर के एसपी के रूप में तैनात है।

Recent Posts