जानिए IAS VS IPS में कौन होता है, ज्यादा पॉवरफुल और किसे मिलती है ज्यादा सैलरी

Published by
IAS VS IPS

IAS VS IPS: इंडिया में यूपीएससी का एग्जाम सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है । आखिर हो भी क्यों न, इसी एग्जाम से देश को वह पॉवरफुल लोग मिलते हैं जो देश को चलाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं । जहां देश के इस सबसे बड़े एग्जाम से निकले आईएएस अफसर के हाथ मे लोक प्रशासन और ब्यूरोक्रेसी होती है वहीं आईपीएस पुलिस का नेतृत्व कर देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हैं ।

ऐसे में एक प्रश्न उठता है कि IAS VS IPS में से सबसे पावरफुल जॉब कौन सी है । तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर सबसे पॉवरफुल कौन होता है साथ मे ये भी कि आईएएस और आईपीएस में से ज्यादा सैलरी किसे मिलती है ।

UPSC में ऐसे होता है चयन

IAS VS IPS

संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी में चयन के लिए 3 चरणों से होकर गुजरना पड़ता है- 1-प्रारंभिक परीक्षा(प्री), 2- मुख्य परीक्षा( मेंस) और 3- साक्षात्कार( इंटरव्यू) । इन तीन राउंड के बाद ही यूपीएससी द्वारा योग्य अभ्यर्थी को चुना जाता है । बता दें कि यूपीएससी की इस परीक्षा से 3 पदों के लिए अभ्यर्थी चुने जाते हैं -1 – आईएएस यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस( भारतीय प्रशासनिक सेवा) , 2- आईपीएस यानी इंडियन पुलिस सर्विस( भारतीय पुलिस सेवा) और 3- आईएफएस यानी इंडियन फॉरेन सर्विस( भारतीय विदेश सेवा)।

जहां आईएएस लोक प्रशासन की भूमिका संभालते है वहीं आईपीएस आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस का नेतृत्व करते हैं । एक आईपीएस अधिकारी ट्रेनी आईपीएस से लेकर डीजीपी, इंटेलीजेंस ब्यूरो और सीबीआई चीफ तक बन सकता है । वहीं एक आईएएस जिले की ब्यूरोक्रेसी का हेड होता है । जिलाधिकारी के अलावा एक आईएएस विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों को भी संभालता है, वहीं एक आईएएस अफसर भारत में नौकरशाही के सबसे बड़े पद कैबिनेट सचिव तक भी जा सकता है ।

आईएएस और आईपीएस के ये होते हैं कार्य

IAS VS IPS

यूपीएससी द्वारा चयनित आईएएस अधिकारी ब्यूरोक्रेसी में विभिन्न पदों पर आसीन होते हैं । जिले के मुखिया(डीएम) के रूप में इनपर पूरे जिले का भार होता है आईएएस अफसर एक तरह से सरकार की नीतियों को कार्यान्वित करने के लिए काम करते हैं । जो नीतियां सरकार बनाती है उसे आईएएस जिले में लागू करवाते हैं । वहीं आईपीएस जिले की प्रशासनिक व्यवस्था संभालते हुए अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्य करते हैं ।

ऐसी होती है ट्रेनिंग

IAS VS IPS

देखा जाए तो IAS VS IPS की ट्रेनिंग अलग अलग रूप में होती है लेकिन इनमें से ज्यादा कठिन ट्रेनिंग आईपीएस की होती है । एक ट्रेनी आईपीएस अधिकारी को हथियार चलाने से लेकर घुड़सवारी, परेड के माध्यम से खुद को फिजिकली फिट रखना आवश्यक होता है । वहीं आईएएस अफसर को ट्रेनिंग के रूप में लोक प्रशासन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है ।

बता दें कि आईएएस और आईपीएस दोनो की शुरू की 3 महीने की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी में होती है । इसे प्रशिक्षुओं का फाउंडेशन कोर्स कहा जाता है । इसके बाद आईपीएस अफसरों को अलग ट्रेनिंग हेतु सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद भेज दिया जाता है जहां उन्हें पुलिस एवं कानून व्यवस्था सम्भालने की ट्रेनिंग दी जाती है । आईएएस ट्रेनिंग में टॉप करने वाले को मेडल जबकि आईपीएस ट्रेनिंग में टॉप करने वाले को सोर्ड ऑफ ऑनर ( Sword of owner) से सम्मानित किया जाता है ।

IAS VS IPS इनके नियंत्रण में करते हैं कार्य

IAS VS IPS

जहां एक आईएएस ऑफिसर को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग , कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय नियंत्रित करता है वहीं आईपीएस अफसर गृह मंत्रालय के अधीन होते हैं । बता दें कि एक आईएएस अफसर को जिले के जिलाधिकारी के अलावा विभिन्न मंत्रालयों में नियुक्ति दी जा सकती है वहीं एक आईपीएस अफसर पुलिस विभाग में काम करता है ।

जानिए कौन है बड़ा IAS VS IPS

IAS VS IPS

देखा जाए तो दोनो ही अधिकारियों का कार्यक्षेत्र अलग होता है लेकिन इनमें से आईएएस अफसर आईपीएस से बड़ी पोजिशन में होता है । बता दें कि किसी भी जिले में एक ही आईएएस अफसर( डीएम के रूप में) होता है तो वहीं एक जिले में कई आईपीएस अफसर हो सकते हैं । जिले में आईपीएस अफसर बतौर एस पी काम करते हैं । जहां आईपीएस अफसर के पास जिले में सिर्फ पुलिस विभाग में उसके नीचे रैंक वाले पुलिसकर्मियों का ही नियंत्रण होता है वहीं एक आईएएस अफसर के पास जिले के डीएम के रूप में अन्य विभागों के अलावा पुलिस विभाग का भी मुखिया होता है ।

इन्ही कारणों से आईएएस अफसर को आईपीएस से अधिक शक्तिशाली माना जाता है । इसका एक कारण ये भी है कि राज्य की पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी डीजीपी( डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) को राज्य के गृह सचिव को रिपोर्ट करना होता है वहीं ये गृह सचिव एक आईएएस अफसर होता है । हालांकि गृह सचिव डीजीपी का बॉस नहीं होता लेकिन दोनों को मिलकर काम करना होता है । ऐसे में आईपीएस आईएएस को रिपोर्ट करते हैं । इसके अलावा BSF, CRPF, सीबीआई आदि केंद्रीय बलों के प्रमुख भी आईएएस सचिव को रिपोर्ट करते हैं ।

साढ़े तीन फीट की DM से मिलिए

Kaali फ़िल्म बनाने वालों का सिर काटने वाले को 20 लाख का इनाम दूंगा, मिर्ची बाबा ने दिया विवादित बयान..

जानिए किसको कितनी सैलरी मिलती है

IAS VS IPS

आईएएस और आईपीएस अफसरों की सैलरी की बात करें तो आईएएस अफसरों को आईपीएस से कुछ अधिक सैलरी मिलती है । 7 th पे कमीशन के बाद आईएएस की सैलरी 56100 से शुरू होकर 2.5 लाख प्रतिमाह तक मिलती है । जबकि अगर आईपीएस अफसरों की बात करें तो उनको सैलरी 56100 से शुरू होकर 2 लाख 25 हजार प्रतिमाह तक मिल सकती है ।

Recent Posts