New Education Policy 2022: Zero Number पर भी फेल नहीं होंगे छात्र, Lucknow विवि ने लागू की नई शिक्षा नीति

Published by

New Education Policy 2022: Lucknow University और उससे जुड़े कॉलेजों में बीए, बीकॉम और बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर का कोई छात्र फेल नहीं होगा। जीरो नंबर मिलने पर भी वह अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 स्नातक स्तर पर भी लागू कर दी गई है। सिर्फ वही छात्र पहली या फिर दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट नहीं होंगे जो यूएफएम में बुक होंगे या फिर पूरी परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक भले ही विद्यार्थी को 33 फ़ीसदी से कम अंक क्यों ना मिले हो। अगर विद्यार्थी के अंक जीरो भी है तो उसे दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा।

New Education Policy 2022

दरअसल इस सुविधा का लाभ बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ ही एनईपी (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) के तहत सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को मिलेगा। एक लाख 22 हजार 668 छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सकेगा।

10 हजार छात्रों के 33 प्रतिशत से कम अंक, बीएससी

एलयू ने अभी हाल ही में बीएससी प्रथम वर्ष का परिणाम जारी किया था। बड़ी संख्या में जीरो अंक मिलने की शिकायत भी की थी। जिसके बाद से विश्वविद्यालय ने यह साफ किया था कि छात्रों के अंक नहीं बल्कि क्रेडिट पॉइंट के आधार पर मिले ग्रेड पॉइंट जीरो हैं। जिसके बाद से यह मामला शांत हुआ। हालांकि परिणामों में सख्त मूल्यांकन नीति दिखी है। 10 हजार छात्र-छात्राओं को 25 प्रतिशत से कम अंक मिले हैं।

New Education Policy 2022

विद्यार्थी और पाठ्यक्रम

बीए एनईपी 85772,
बीएससी एनईपी 25316,
बीकॉम एनईपी 11180

कौन सा धर्म बड़ा हिंदू या मुस्लिम.. ?

चीन भारत में 12 हजार से कम कीमत के मोबाइल नहीं बेज सकेगा…

मिलेगा तीसरे सेमेस्टर में मौका

एनईपी के अंतर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में यदि कोई छात्र किसी विषय में फेल हुआ है तो भी उसे दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाएगा। हालांकि जब छात्र तीसरे समेस्टर में जाएगा तो उसे पहले सेमेस्टर में फेल विषय की भी परीक्षा देनी होगी। हालांकि इससे छात्रों को 1 वर्ष का समय मिलेगा एवं एलयू पर बैंक का दबाव भी कम होगा। एनईपी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के जीरो अंक मिले सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा।

New Education Policy 2022

New Education Policy 2022 छात्रों का भ्रम दूर होगा

बीएससी के परिणाम घोषित होने के बाद से जिन छात्रों के 33 प्रतिशत से कम होने पर जीरो ग्रेड प्वाइंट मिले हैं। उन छात्रों में यह भ्रम है कि वह दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट नहीं होंगे। जिसके बाद से छात्रों ने एलयू में प्रदर्शन किया था। लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह साफ कर दिया है कि सभी छात्रों को दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा।

Recent Posts