Categories: Success Story

Success Story: करोड़ों का कारोबार संभाल रही भारत की ये बेटियां, पिता के बिजनेस को यूं पहुंचाया शिखर पर

Published by
Success Story

Success Story: यूं तो बिजनेस छोटा हो या बड़ा पिता के बाद उसके उत्तराधिकारी के रूप में विरासत अक्सर बेटा ही संभालता है पर अब ये सोच और धारणाएं बदल रही हैं । तमाम सेक्टर्स के साथ ही महिलाएं अब बिजनेस सेक्टर में भी बखूबी हाथ आजमा रही हैं और खुद के बूते भी बिजनेस टायकून का खिताब हासिल कर रही हैं ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे धनाढ्य मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी हों या फिर बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान, पिता के बिजनेस को न सिर्फ फ्रंट फुट से लीड का रही हैं बल्कि बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर भी पहुंचा रही हैं । आज के इस आर्टिकल में आइए जानते हैं भारत की कुछ ऐसी ही बेटियों के बारे में–

पिता के रिटेल कारोबार को आगे बढ़ा रहीं ईशा अंबानी

Success Story

जाने माने उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के कारोबार को उनके पुत्र ही नहीं बल्कि उनकी इकलौती बेटी भी बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं । मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा रिलायंस के रिटेल कारोबार की कमान अपने हाथों में लिए हुए हैं । महज 23 साल की उम्र में ही ईशा ने पिता के कारोबार में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था । बता दें कि साल 2016 में रिलायंस का मल्टी ब्रांड ई–कॉमर्स प्लेटफार्म AJIO लांच किया गया था जो कि ईशा अंबानी की देखरेख में ही संचालित है । इस प्लेटफार्म के जरिए कंपनी पश्चिमी और ट्रेडिशनल कपड़े बेचती है।

टीवीएस मोटर को नई पहचान दिला रहीं लक्ष्मी वेणु

Success Story

दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स के संस्थापक T.V. सुंदरम अयंगर की पोती डा लक्ष्मी वेणु कंपनी को बखूबी संभाले हुए हैं । एक कामयाब बिजनेसवुमन के रूप में देश–विदेश में पहचान स्थापित करने वाली लक्ष्मी वेणु टीवीएस की ही एक सब्सिडियरी कंपनी सुंदरम क्लेटन लिमिटेड(SCL) की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) हैं। डा लक्ष्मी वेणु बीते एक दशक से भी ज्यादा समय से कंपनी की इस इकाई की कमान बखूबी संभाले हुए हैं । यही वजह है कि सुंदरम क्लेटन भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है ।

बिसलेरी को नई ऊंचाइयां प्रदान कर रहीं जयंती चौहान

Success Story

देश की जानी मानी पेय जल कंपनी बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान के बाद अब कंपनी की कमान उनकी बेटी जयंती चौहान संभालेंगी । हाल ही में इसकी घोषणा भी की गई है । बता दें कि जयंती 24 साल की उम्र से ही पिता का बिजनेस में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था । वह बिसलेरी के पोर्टफोलियो के ब्रांड वेदिका पर फोकस रखे हुए हैं ।

जौनपुर की बेटी ने किया कमाल, बनी PCS टॉपर

अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में ढेर, खबर सुनते ही कोर्ट रूम में बेहोश हुआ अतीक अहमद

अद्वैता कर रहीं ब्रांड नायका को लीड

Success Story

फैशन रिटेल में एक शानदार ब्रांड के रूप में पहचान बनाने वाली नाइका को और कोई नहीं बल्कि 31 वर्षीय अद्वैता नायर लीड कर रही हैं । फाल्गुनी नायर की बेटी अद्वैता नाईका की सीईओ और सह संस्थापक हैं । फैशन रिटेल ब्रांड नायका के कारोबार को संभालने से पहले अद्वैता ने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन जबकि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की पढ़ाई की है । बता दें कि नायका आज भारत हो नहीं बल्कि ग्लोबली एक जाना पहचाना नाम है और इसके पास 400 ब्रांड हैं । यही नहीं नायका के पास 40 शहरों में 20 वेयरहाउस और 80 स्टोर हैं ।

फ्यूचर ग्रुप को चुनौतियों से निकालने में लगी हैं अश्नी बियानी

Success Story

फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी की बेटी अशनी बियानी पिता के कारोबार को संभालने वाली बिजनेस वूमेन हैं । पारसंस स्कूल ऑफ डिजाइन के अलावा अश्नी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी डिजाइनिंग की पढ़ाई की है । पढ़ाई के बाद वह ग्रुप के साथ जुड़ गईं थीं । अश्नी ने कारोबार को संभालते हुए फैशन फर्स्ट डिटर्जेंट voom लांच किया था। यद्यपि बीते वर्ष ही उन्होंने कंपनी के फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (एफसीएल) के एमडी पद से इस्तीफा दे दिया था । बता दें कि फ्यूचर ग्रुप नुकसान के चलते इस वक्त दिवालिया होने की प्रक्रिया में है ।

Recent Posts