Funny Answer Sheets: “पुष्पा पुष्पाराज अपुन लिखेगा नहीं साला”, इन 10 छात्रों की आंसर शीट्स देखने के बाद, आप हंसी नहीं रोक पाएंगे!

Published by
Funny Answer Sheets

Funny Answer Sheets: Viral Answer Sheet बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ कर छात्रों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया था। लेकिन स्कूल-कॉलेज में कुछ ऐसे भी स्टूडेंट होते हैं, जिनका दिमाग भले ही न पढ़ने में लगे लेकिन उनकी क्रिएटिविटी (Creative Answer Sheet) बड़ी ही कमाल की होती है। इन दिनों 10वीं कक्षा के छात्र की आंसर शीट (Viral Answer Sheet) की तस्वीर सोशल मीडिया (Viral on Social Media) पर छा गई है।

दरअसल, यह स्टूडेंट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन द्वारा बोले गए डायलॉग- “पुष्पा… पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं”- से इतना most affected हुआ कि जनाब ने आंसर शीट में ही डायलॉग लिख दिया। वैसे यह पहली ऐसी आंसर शीट ट नहीं है जो अपने अजीबोगरीब सजवाब के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इससे पहले भी कई स्टूडेंट्स की ‘फनी आंसर शीट्स’ (Funny Answer Sheets) चर्चा का विषय रही हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही आंसर शीट्स बता रहे हैं हैं, जरा एक नजर कर देख लीजिए।

अपुन लिखेगा नहीं…

गजब! पास होने की कृपा करे दें

Funny Answer Sheets

यह तो बजरंगबली के भक्त निकले!

Funny Answer Sheets

कुछ छात्र सबसे अलग और से हटकर होते हैं!

Funny Answer Sheets

यहां तो कुछ ज्यादा ही प्रकाश डाल दिया है!

Funny Answer Sheets

आंसर शीट को love letter समझे क्या?

Funny Answer Sheets

कोल्ड और चील्ड में gap समझ लीजिए…

Funny Answer Sheets

शादीवाली बात आंसर शीट में…

Funny Answer Sheets

पास होने के लिए पढाई किजिए, ये सब ना किजिए…

Funny Answer Sheets

आखिर ऐसा क्या लिख दिया…

Indian Railways के इन स्टेशन के नाम बहुत अजीब गरीब है, कहीं दारू तो कहीं बकरे के नाम पर रखा है आइये जानते है..

अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है

इन सवालों के जवाब देख कंफ्यूज हो जाएंगे आप

ऐसे ही स्टूडेंट की आंसर शीट (Viral Answer Sheet) को देखकर आप 2 मिनट के लिए गहरे सदमे में चले जाएंगे क्योंकि लड़के ने ऐसा वन लाइनर जवाब दिया है, जो वैसे गलत तो नहीं है लेकिन सही भी नहीं कहा जा सकता। जरा सोचिए, जिस टीचर को चेक करने के लिए ऐसी आंसर शीट मिली होगी, उसका कैसा हाल हुआ होगा?

Question– नेपोलियन किस युद्ध में मारा गया?
answer – उसके आखिरी युद्ध में।

Question– आज़ादी का घोषणा पत्र कहां साइन हुआ?
answer- पेज के अंत में।

Question– रावी नदी किस ‘स्टेट’ में है?
answer- Liquid स्टेट में।

Question– divorce का मुख्य कारण क्या है?
answer- शादी.

टीचर ने भी किया शानदार कमेंट

जितना शरारती ये स्टूडेंट था, उसके टीचर के पास भी उसे हैंडल करने का वैसा ही हुनर था। इन questions का answer पढ़कर उन्होंने लड़के को पास तो नहीं किया लेकिन एक खास कमेंट लिखा- ‘क्रिएटिविटी के लिए A+’। सोशल मीडिया पर इस शीट को देखकर युजर्स लोटपोट हो रहे हैं। इस पोस्ट को देखकर युजर्स ने कहा है कि आखिर ऐसे बच्चे कहां होते हैं? वहीं कुछ यूज़र्स ने तो कहे रहे हैं कि
” लड़के का जवाब गलत नहीं”

Recent Posts