JEE advanced: देश की सबसे प्रतिष्ठित Engineering प्रवेश परीक्षा JEE advanced जो पहले 3 जुलाई को प्रस्तावित थी। लेकिन अब ये परीक्षा रविवार 28 अगस्त को करवाई जाएगी। परीक्षा का आयोजन IIT Bombay (आईटीआई बॉम्बे) द्वारा करवाया जाएगा। पूर्व में JEE main की परीक्षा तिथियों को Postpone (पोस्टपोन) कर जुलाई तथा जून में किया गया था।
जून में JEE Main परीक्षा 28 से 30 जून के बीच तथा जुलाई में 21 से 30 जुलाई के बीच संपन्न होने वाली है। ऐसे में JEE एडवांस परीक्षा जो कि पूर्व में 3 जुलाई को प्रस्तावित थी उसका Postpone होना भी जरूरी था। JEE advanced 2022 का Advance Information Bulletin भी अब जारी कर दिया गया।
इस पोस्ट में
Update Information Bulletin में जारी की गई प्रमुख तिथियों के मुताबिक JEE advanced के लिए registration की प्रक्रिया 7 से 11 अगस्त के बीच की होगी। जबकि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए स्क्राइब के चयन का समय 27 अगस्त तक होगा। इसके पास से ही एडमिट कार्ड 23 अगस्त को सुबह 10 बजे तक जारी किए जाएंगे। जिनकी Downloading 28 अगस्त तक की जा सकेगी। 28 अगस्त को परीक्षा रविवार दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक तथा दूसरी पारी परीक्षा की 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।
इसके बाद से JEE advanced की website पर एक सितंबर को candidate की रिस्पांस सीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। Provisional Answer Key का online display 3 सितंबर को होगा। 3 तथा 4 सितंबर को provisional answer key पर candidate अपनी आपत्तियां जता सकेंगे। Final Answer Key 11 सितंबर को जारी की जाएगी। Result 11 सितंबर को ही जारी किया जाएगा। JEE main का result and all India rank 7 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा।
JEE advanced exam इस वर्ष देश के 209 शहरों में आयोजित की जाएगी। राजस्थान के कोटा समेत आठ शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इस वर्ष भी अभी तक विदेशों में JEE advance की परीक्षा के आयोजन के लिए किसी केंद्र की घोषणा नहीं की गई है।
Student को इस साल भी बोर्ड पात्रता मे रियायत दी गई है। कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से बोर्ड पात्रता में रियायत दी जा रही थी। इससे पहले 2019 में 12 में बोर्ड में 75 फ़ीसदी या फिर इससे संबंधित बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंन्टाइल कोही IIT में प्रवेश के लिए पात्र माना जाता था।
JEE Main का Result आने के बाद से सारे छात्र JEE advanced की परीक्षा भी दे सकते हैं। ऐसे में अगर JEE Main की परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। यह तो स्वाभाविक है कि JEE advance की परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं पर IIT Bombay की ओर से जल्द ही JEE advanced 2022 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी की जा सकती हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए छात्र JEE advanced की official website ‘jeeadv.ac.in’ पर नजर बनाए रखे हैं।
ऑटो की ये लंबी लाईन क्यों लग रही, कहां उड़ गई सारी CNG
PM मोदी से क्या मांग रहीं PoK में गैंगरेप का शिकार हुई महिला?
कई State Board की परीक्षाओं के साथ ही JEE main की परीक्षाओं की तारीखों में टकराव के चलते ही कई छात्रों ने JEE main की तारीखों में बदलाव करने को कहा था। इस कारण से अब JEE main की exam जून तथा जुलाई के महीनों में आयोजित की जाएगी। JEE main का पहला सत्र 20 जून से 29 जून तक चलेगा। वहीं पर JEE main के दूसरे सत्र का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा।
इसे देखते हुए JEE advanced 2022 की परीक्षा का आयोजन अगस्त के तीसरे या फिर चौथी सप्ताह में किया जा सकता है। आपको बता दें कि JEE advance एडवांस की परीक्षा का आयोजन JEE main की परीक्षा समाप्त होने के 1 महीने बाद से ही किया जाता है।