Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रहीं जया बच्चन ने अपनी शादी को लेकर बड़ा राज खोला है । वैसे तो उनकी शादी को 5 दशक होने को हैं पर फिर भी जया-अमिताभ के बीच बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं । वहीं अब जया बच्चन ने अपनी नातिन के पॉडकास्ट शो में एक ऐसा ही राज खोला है। जया ने बताया है कि उनकी शादी जिस वक्त हुई तब वो (अमिताभ) उनके बारे में क्या सोचते थे ।
यही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि उनकी शादी पहले अक्टूबर में होने वाली थी पर कुछ वजहों के चलते ये शादी उन्हें जून में ही करनी पड़ी । आइये जानते हैं कि जया और अमिताभ के बीच ऐसी कौन सी मजबूरी थी जिसके चलते उन्हें शादी की फिक्स डेट से 4 महीने पहले ही शादी करनी पड़ी ।
इस पोस्ट में
वैसे तो जया बच्चन अक्सर ही अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं । अभी हाल ही में जया ने अपने घर के बाहर बाईट लेने के मौजूद पैपराजी को बुरा-भला कहा था । पर अब जया अपनी व्यक्तिगत जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट शो What the hell Navya में जया बच्चन ने एक गहरा राज खोला है ।
ये राज उनकी शादी को लेकर है । जया ने बताया है कि अमिताभ ने उनसे शादी करने से पहले एक बड़ी शर्त रख दी थी । बता दें कि अमिताभ ने जया से शादी से पहले कहा था कि उन्हें ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करती रहे । जया ने बताया कि उन्होंने(अमिताभ) कहा था कि आपको काम करना चाहिए पर हर दिन नहीं । लाइफ में एक शेड्यूल होना चाहिए ।
अपनी नातिन के पॉडकास्ट में शिरकत करते हुए जया बच्चन ने अपनी शादी को लेकर तमाम राज खोले । उन्होंने नातिन से बात करते हुए बताया कि कैसे उनके पिता नहीं चाहते थे कि शादी हो । जब नातिन नव्या नवेली ने नानी(जया) से पूछा कि आपने नाना(अमिताभ ) को कैसे प्रपोज किया था तो जया ने बताया कि उस वक्त हम कोलकाता में शूटिंग कर रहे थे। हमने तय किया था कि अगर हमारी कोई फ़िल्म हिट होती है तो हम हॉलीडे पर जाएंगे ।
जया ने बताया कि इसके बाद उनकी और अमिताभ की जंजीर हिट हो गयी थी जिसके बाद हमने हॉलीडे मनाने का फैसला किया पर उससे पहले उनका(अमिताभ) का फोन आ गया । उन्होंने कहा कि एक प्रॉब्लम है । जया ने कहा नव्या से बताया कि तुम्हारे नाना(अमिताभ) ने उनसे कहा कि मेरे पेरेंट्स शादी से पहले हॉलिडे पर जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं । वो कह रहे हैं कि अगर तुम्हें हॉलिडे पर जाना है तो तुम शादी करो ।
जया बच्चन ने पॉडकास्ट What the hell Navya में नातिन से बात करते हुए बताया कि हमारी शादी अक्टूबर में होने वाली थी,डेट फिक्स थी पर हॉलीडे पर जाने के लिए अमिताभ ने जब अपनी मजबूरी बताते हुए उनसे पूछा कि तुम क्या सोचती हो ? तब उन्होंने कहा कि हम अक्टूबर की बजाय जून में ही शादी कर लेंगे सिंपल। और इस तरह से अक्टूबर में होने वाली शादी जून में ही हो गयी ।
Mulayam Singh Yadav को अंतिम विदाई देने 600 किमी दूर अपने घर से भाग गया था ये बच्चा
कौन है ये लड़की जिसकी काबिलियत के कायल हुए Anand Mahindra, सीधे स्कॉलरशिप की दी ऑफर, देखें वीडियो
वहीं शो में बात करते हुए जया ने इस बात का भी खुलासा किया कि शादी से पहले Amitabh Bachchan ने उनके सामने एक शर्त भी रखी थी। अमिताभ ने उनसे कहा था कि वह 9 से 5 वाली लड़की नहीं चाहते । वो चाहते हैं कि आप काम करो लेकिन हर रोज नहीं । साथ ही उन्होंने ये भी शर्त रखी थी कि उन्हें(जया) अच्छे लोगों के साथ ही काम करना चाहिए । अमिताभ की इन शर्तों को जब जया ने मंजूरी दे दी तभी शादी हुई ।
Amitabh Bachchan और जया दोनों ही फिल्मों में काम करते रहे । जहां 1973 में दोनो की शादी हुई तो वहीं शादी के एक साल बाद ही उनके घर मे एक बेटी श्वेता का जन्म हुआ। इसके 2 साल बाद यानी 1976 में अभिषेक का जन्म हुआ । बता दें कि मायानगरी का ये कपल एक आदर्श कपल माना जाता है वहीं इनकी फैमिली एक मॉडल फैमिली के रूप में जानी जाती है ।