Suryansh: बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक 13 साल के किशोर ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। जिले के कटरा प्रखंड के अम्मा गांव के 13 वर्ष का सूर्यांश 56 स्टार्टअप कंपनियों का सीईओ बन गया है। उसने नौवीं कक्षा में ही पहली कंपनी खोली। हालांकि सूर्यांश अभी दसवी का छात्र है एवं रोज 17 से 18 घंटे काम करता है। इस उपलब्धि के बाद से सूर्यांश दुनिया के सबसे कम उम्र के सीईओ बन गया हैं। सूर्यांश का यह कहना है कि उसे “ऑनलाइन कंपनी खोलने का आईडिया” तब आया। जब वो चीजों को ऑनलाइन सर्च कर रहा था।
इस पोस्ट में
ऑनलाइन कंपनी खोलने को लेकर सूर्यांश ने यह बताया कि जब उसे यह आईडी आया तो उसने उस आईडिया को अपने पिता संतोष कुमार से शेयर किया। जिसके बाद से पिता ने उसे प्रोत्साहित करते हुए आईडिया को पावर प्लांट के रूप में प्रजेंट करने के लिए कहा। सूर्यांश ने यह बताया कि पहली कंपनी उसने ई-कॉमर्स की शुरू की। इस कंपनी को खोलने का उद्देश्य 30 मिनट के अंदर किसी भी सामान को लोगों के घर तक पहुंचाना है। सूर्यांश ने कहा कि उसकी यह कंपनी जल्द ही लोगों के घर तक सामान पहुंचाने लगेगी।
Contact Private Limited (कांटेक्ट प्राइवेट लिमिटेड) के अंदर 56 स्टार्टअप है। 13 साल के सूर्यांश ने बताया कि उसकी एक और कंपनी है। जिसका नाम शादी कीजिए डॉट कॉम है। जो लोगों को अपना जीवनसाथी चुनने में मदद कर रही है। सूर्यांश ने आगे बताया कि उनकी क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी कंपनी भी आने वाली है। वो अपनी कंपनियों को विस्तार करने के लिए 18-18 घंटे तक काम करता है। इस दौरान वो पढ़ाई भी करता है। दोनों काम वो साथ में करता है। इस काम में उसके पापा उसकी मदद करते हैं। इसके अलावा भी उनकी कंपनी में पांच और कोफाउंडर हैं। Suryansh ने बताया कि उसकी कंपनी 5 से 6 महीने में लांच हो जाएगी।
कौन सा धर्म बड़ा हिंदू या मुस्लिम.. ?
अकाली सांसद ने 15 अगस्त को तिरंगा की जगह सिख झंडा फहराने की अपील की, मचा बवाल
56 कंपनी बनाने वाले सूर्यांश ने बताया कि वह स्कूल नहीं जा पाता है। लेकिन उसको स्कूल की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है और वह आगे अपने जीवन में इसी काम को आगे ले जाना चाहता है। अभी उसे इन कंपनियों से कोई आय नहीं हो रहा है। लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही उसकी आमदनी भी शुरू हो जाएगी। उसके माता-पिता एनजीओ चलाते हैं। उनके पिता का एनजीओ संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा हुआ है। सूर्यांश के माता-पिता ने यह बताया कि उनका बच्चा खेलने की उम्र में कंपनी चला रहा है।
बता दें कि अमेरिकन लेंडिंग मीडिया कंपनी टेकक्रंच की डाटाबेस एजेंसी “क्रंचबेस” की रैंकिंग के मुताबिक Suryansh का रैंक मात्र 14 है। जो कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स और मुकेश अंबानी के रैक से काफी ऊपर है। इन सभी की कंपनियां शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी, कैब, ई-कॉमर्स और मैट्रिमोनियल साईट आदि के क्षेत्र में है।
हालांकि सूर्यांश ने यह बताया कि इस काम में उसके परिवार वालों का पूरा सहयोग मिल रहा है। पिता उसका मनोबल लगातार बढ़ा रहे हैं। यह बता दें कि कि उसने एक किताब “द स्मैश गाये” लिखी थी। अब वो finance से संबंधित एक पुस्तक लिख रहा है।