Categories: NewsPolitics

Har Ghar Tiranga: अकाली सांसद ने 15 अगस्त को तिरंगा की जगह सिख झंडा फहराने की अपील की, मचा बवाल

Published by
Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga: पंजाब स्थित शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान के हालिया बयान से हंगामा मच गया है । शिरोमणि अकाली दल(अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने भारत सरकार के Har Ghar Tiranga अभियान का विरोध करने की अपील की है । इतना ही नहीं इस दौरान शियद अध्यक्ष और सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने एक ऐसा भड़काऊ बयान दे दिया है जिससे पंजाब में बवाल मच गया है । संगरूर से सांसद मान ने कहा कि 14-15 अगस्त को पंजाब के सभी लोग निशान साहिब( सिख धर्म का झंडा) फहराएं ।

सूत्रों के मुताबिक सिमरनजीत सिंह मान ने पंजाबियों से अपील करते हुए कहा कि 14-15 अगस्त को सभी लोग अपने घर और कार्यालयों में निशान साहिब फहराएं । उन्होंने आगे कहा कि दिवंगत दीप सिद्धू ने भी कहा था कि हम सिख एक अलग समुदाय हैं और हम स्वतंत्र हैं । बता दें कि सिमरनजीत सिंह मान को अलगाववादी नेता माना जाता है और अक्सर वह भारत विरोधी बयान देते रहते हैं ।

प्रमुख दलों ने कड़ी निंदा की

Har Ghar Tiranga

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए शियद(अमृतसर) प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान को सिख कट्टरपंथी और अलगाववादी नेता के रूप में जाना जाता है। अकाली नेता के इस विवादास्पद बयान की चौतरफा निंदा की जा रही है । इस देशविरोधी बयान की निंदा करते हुए पंजाब की आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि देश के राष्ट्रीय ध्वज का बहिष्कार करना स्वीकार्य नहीं है और इस तरह का भाषण व्यक्ति के असली चरित्र को दर्शाता है ।

आप प्रवक्ता ने आगे कहा कि ऐसे लोग संविधान की शपथ लेकर और सारे भत्ते उठाकर उनका लाभ लेते हुए देश विरोधी बयान देते हैं । ऐसे लोगों को महत्व नहीं दिया जाए । हमारे दिल मे देश और देश के ध्वज के प्रति गहरा सम्मान है । हजारों पंजाबियों ने देश के लिए अपनी जान गंवाई है । वहीं शिरोमणि अकाली दल के नेता डॉ दलजीत चीमा ने कहा कि भारत का राष्ट्रीय ध्वज सबका है और हम सबको इस पर गर्व है । उन्होंने आगे कहा कि सिखों ने देश के लिए ज्यादातर कुर्बानियां दी हैं और पंजाबियों को देश के झंडे पर गर्व है ।

अकाली सांसद पहले भी देते रहे हैं विवादित बयान

Har Ghar Tiranga

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सिमरनजीत सिंह मान ने कोई विवादित बयान दिया हो । इससे पहले भी उन्होंने देश विरोधी बयान दिए हैं । बता दें कि शियद प्रमुख को खालिस्तान समर्थक माना जाता है । जहां उन्होंने हालिया बयान में तिरंगा की जगह लोगों से निशान साहिब फहराने की अपील की वहीं इसी बयान में उन्होंने देश की सेना को ‘दुश्मनों की सेना‘ करार दिया । उन्होंने कहा कि जरनैल सिंह भिंडरावाले दुश्मनों की सेना से लड़ते हुए आजाद हुए थे ।

बता दें कि इससे पहले सिमरनजीत सिंह मान ने 7 अगस्त को ट्वीट करते हुए कहा था कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर सबसे अच्छा ये होगा कि लद्दाख को चीन से मुक्त कराया जाए साथ ही गरीबों को खाना और घर उपलब्ध करवाए जाएं । बता दें कि सिमरनजीत सिंह ने हाल ही में संगरूर में हुए लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की है । यह सीट पंजाब के मुख्यमंत्री बने भगवंत मान के छोड़ने के बाद खाली हुई थी ।

80 साल में दादा गजब चिला चिला के गा रहे “भरी मचौले बा बवाल”

मजदूर को बीच सड़क पर लात मारते बीजेपी नेता का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खालिस्तान समर्थक पन्नू भी दे चुका है विवादित बयान

Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga, कनाडा में बैठे प्रतिबंधित संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंतसिंह पन्नू ने भी भारत विरोधी बयान दिया है । हाल ही में एक वीडियो जारी कर पन्नू ने कहा था कि स्वतंत्रता दिवस के दिन पंजाब के लोग खालिस्तान का झंडा फहराएं साथ ही तिरंगा को जलाया जाए । बता दें कि सिख फ़ॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तान समर्थक हैं और कनाडा में रह रहा है । उसके पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई से भी सम्बन्ध होने के आरोप लगते रहे हैं ।

Har Ghar Tiranga, बता दें कि पन्नू अक्सर भारत विरोधी बयान देता रहता है और पंजाब को भारत से अलग करने और खालिस्तान बनाने की मांग उठाता रहता है । बीजेपी के नेता विनीत जोशी ने पन्नू पर हमला बोलते हुए कहा कि कनाडा में बैठा गुरपतवंतसिंह पन्नू आईएसआई के इशारों पर काम कर रहा है और देश मे माहौल बिगाड़ने के प्रयास में लगा है । उसे भारत लाने का प्रयास करना चाहिए ।

Recent Posts