Success Story: यूट्यूब वीडियो बनाकर 29 वर्ष की उम्र में एक ट्यूशन टीचर करोड़पति बन गया, उसकी एक वर्ष की कमाई 11 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। कभी इस शख्स की डॉक्टर बनने की इच्छा थी, लेकिन उसे 15 कॉलेज से रिजेक्ट कर दिया गया। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के अलावा कई दूसरी चीजें करने की कोशिश की, हारकर आखिर में यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया।
इस पोस्ट में
यूट्यूब वीडियो बनाकर 29 वर्ष की उम्र में लड़का करोड़पति बना। यूट्यूबर युवक अपने इस कमाई से विलासिता की जिंदगी जी रहा है। यूट्यूबर ने दावा किया कि उनकी एक वर्ष की इनकम 11 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है।कभी ये डॉक्टर बनना चाहता था, लेकिन रिजेक्शन के वजह से इनका सपना पूरा नहीं हुआ। इसके बाद इन्होंने बच्चों को ट्यूशन दिया। लेकिन जब बात नही जमी तब इन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया। अब यूट्यूब करोड़ों रुपए कमा रहा रहा है।
चार्ली चांग (Charlie Chang) अपने वीडियो में लोगों को फाइनेंशियल सलाह देते हैं। 2014 में उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दिया था। वह पेशे से डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन 15 से अधिक मेडिकल कॉलेजों ने उन्हें रिजैक्ट कर दिया।
एक न्यूज चैनल को चांग ने बताया कि उनका वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने खुद को यूट्यूब Adsense के लिए रजिस्टर्ड किया ताकि उनका चैनल monetize हो जाय। इसके बाद चांग की इनकम शुरू हो गई।
चांग अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहने वाले हैं।पांच वर्ष तक उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया। मॉडलिंग का काम भी किया। लेकिन, इनसे होने वाली कमाई से वह संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद उनका ध्यान यूट्यूब वीडियो बनाने की ओर गया।इन्होंने इसके बाद रोज यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करना शुरू किया, धीरे-धीरे उनके व्यूज भी बढ़ने लगे और उनके वीडियो भी खूब वायरल हुए।
चाची भूख मिटाने के लिए पुड़िया खाती हैं, पैसा नहीं है, हाय रे पेट! मेरा गांव,Ep-09
चांग ने बताया कि वर्ष 2021 में उनकी कमाई 12 करोड़ रुपए हुई। चांग के यूट्यूब चैनल पर 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।अपने इस इनकम की वजह से वह इस समय ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज पर देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने सुपरकार्स, हॉलिडेज पर अपना पैसा खुलकर खर्च किया है।
चांग के पास सुपरकार्स का बहुत बड़ा कलेक्शन हैं।एक फोटो में वह फरारी 458 के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस कार की कीमत लगभग 1.8 करोड़ रुपए है। यह कार उन्होंने पिछले साल नवम्बर में खरीदी थी। उनके पास BMW3 सीरीज की कार भी है। कुछ तस्वीरों में वह मियामी, कोस्टारिका और हवाई में भी नजर आ रहे हैं। जहां वह हॉलीडे मनाने के लिए पहुंचे थे।
Success Story, चार्ली के यूट्यूब चैनल से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार वह कई तरह के दूसरे व्यापार भी चलाते हैं। वे रियल एस्टेट का काम भी करते है, वहीं ई-कॉमर्स के माध्यम से ऑनलाइन भी कई तरह के ट्रेड करते हैं।