Categories: News

3 करोड़ रुपए देकर 5 बेडरूम का एक फ्लैट खरीदा, ‘बदमाशों’ ने कर लिया कब्जा !

Published by
Viral News

Viral News: एक कपल ने करोड़ों रुपए में अपने सपनों का महल खरीदा। हाल में उनके इस घर में कुछ अनजान लोग आ धमके और खुद को किराएदार बताते हुए इसे खाली करने से साफ इंकार कर दिया। इस मामले में पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने इसे ‘सिविल मैटर’ कह कर किनारा कर लिया। कपल खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

3 करोड़ रुपए में एक कपल ने खरीदा 5 बेडरूम का घर

कपल ने 3 करोड़ रुपए की प्राइज का एक घर खरीदा। कुछ ही दिन बाद कुछ कथित बदमाश लोग उनके घर में किरायदार के रूप में रहने आ धमके और फिर घर को खाली करने से साफ तौर पर माना कर दिया। इन लोगों ने इस बात का दावा किया कि उनके पास मकान में रहने सम्‍बंधित लीज पेपर उपलब्ध हैं।

Viral News

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाले कपल ने हाल में 5 बेडरूम वाला  3 करोड़ का फ्लैट क्लिंटन में खरीदा। कपल अपने इस नए घर में  शिफ्ट होने के बारे में सोच रहा था। उन्होंने मकान से सबंधित तमाम कानूनी प्रक्रिया भी पूरी की। बैंक के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर हस्ताक्षर भी किया।

लेकिन, तभी उन्‍होंने देखा कि कुछ लोग उनके घर में अंदर जा रहे हैं। उन्‍होंने इस बारे में रियल एस्‍टेट एजेंट मेलिया किंग से बात किया और मामले की जानकारी दी। कपल ने अपने प्रॉपर्टी डीलर से पूछा आखिर यहां क्‍या हो रहा है? ये लोग कौन हैं जो हमारे घर में दाखिल हो रहे हैं।

Viral News

अनजान लोगों ने प्राइवेट प्रॉपर्टी का बोर्ड लगा दिया है

इसके बाद इस कपल ने मेलिया से कहा कि वह उन लोगों से बात करे जो लोग उनके घर में घुसे हुए हैं। किंग ने बताया कि ऐसा लगाता है कि किसी ने पूरी तरह से उनकी संपत्ति पर कब्‍जा करने की कोशिश की है। 

Mulayam Singh Yadav को अंतिम विदाई देने 600 किमी दूर अपने घर से भाग गया था ये बच्चा

हर रंग में है कुछ खास, जानिए भारत में किस रंग की नम्बर प्लेट किसे मिलती है

रियल एस्‍टेट के एजेंट मेलिया किंग ने कहा कि उनके घर में मौजूद लोगों ने कपल से बहस की और वे खुद को किरायदार बताते हुए नए घर से निकलने से साफ मना कर दिया और कहा कि उनके पास इस मकान में रहने के लिए लीज पेपर हैं।

पुलिस ने इन किराएदारों के कागजों की जांच पड़ताल की

Viral News, इसके बाद कपल के द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। किंग ने बताया कि जब पुलिस ने कथित नए किराएदारों के कागजों की जांच की तो पता चला कि कागज सही नहीं थे।

Viral News

लेकिन पुलिस ने इस मामले को दीवानी केस करार दिया और हाथ खड़े कर दिए। वहीं, वे बदमाश (कथित किराएदार) इस घर में रह रहे हैं, वे अब भी वे इन कपल के घर में टिके हुए हैं। उन्‍होंने अब इनके घर पर प्राइवेट प्रॉपर्टी का बोर्ड लगा दिया है। कपल ने इस मामले में बैंक से भी पूछताछ की और यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर दूसरे लोग उनकी प्रॉपर्टी में कैसे दाखिल हुए।

वहीं प्रॉपर्टी डीलर किंग का कहना है कि मेरे क्‍लाइंटस इस घटना से बहुत ही निराश हैं। और वे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। समझ नहीं आ रहा है कि इस मामले पर क्या किया जाए।

Recent Posts