एक बार फिर से पाकिस्तान ने जाहिर कर दिया है कि वह हमारा अच्छा वाला पड़ोसी नहीं है। पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र से गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हाल ही में शुरू की गई श्रीनगर शारजाह उड़ानों को गुजरने से रोक दिया है। श्रीनगर से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाले विमानों को अब उदयपुर व अहमदाबाद से होते हुए जाना होगा। इससे सफर तो डेढ़ घंटे लंबा होगा ही और यात्रियों पर भी आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा।
इस पोस्ट में
पाकिस्तान की ऐसी हरकत के बाद इस फ्लाइट को उदयपुर व अमदाबाद के रूट से ओमान होते हुए शारजाह तक पहुंचना पड़ा। इससे उड़ान का डेढ़ घंटे का समय बढ़ने के साथ ही इन दिन का खर्च भी बढ़ जाता है। हालांकि मैं आपको बता दूं कि भारत से गल्फ कंट्री की ओर की फ्लाइट पाकिस्तान के एयर स्पेस का इस्तेमाल करती है। लेकिन को फर्स्ट की फ्लाइट को पाकिस्तान ने आखिरी वक्त पर अपनी एयर इस्तेमाल का उपयोग करने से रोक दिया है। ऐसे हालात में विमान को लंबे रूट से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ेगा।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने उड़ानों को अपने क्षेत्र से गुजरने के लिए मना कर अंतरराष्ट्रीय उड़ान मानदंडों का सीधे-सीधे उल्लंघन किया है। आपको यह पता होगा कि श्रीनगर से शारजाह के लिए शुरू की गई इस हवाई सेवा का लाभ सबसे ज्यादा अधिक कश्मीर के लोगों को हो रहा था। हालांकि पाकिस्तान की मना करने के बाद अब जान के लिए जाने वाले हवाई जहाज अहमदाबाद, उदयपुर एवं ओमान होकर जाएंगे। इसकी वजह से हवाई यात्रा भी लंबी होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय को भी पाकिस्तान की इस फैसले के बारे में उनको जानकारी मिल चुकी है।
23 अक्टूबर को यह विवाद अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर दौरे के समय से ही इस हवाई सेवा के शुभारंभ करने के साथ ही शुरू हो गया था। चूंकि श्रीनगर शारजाह के बीच चार उड़ाने विवाद के बीच भी भरी गई हैं। इस बात से पाकिस्तान खफा था कि भारत सरकार तथा दुबई के बीच समझौते के बाद श्रीनगर-शारजाह हवाई सेवा सीधे तौर पर शुरू कर दी। जबकि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से पहले पाकिस्तानी प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं ली गई। यह हवाई सेवा भारत सरकार ने एयरलाइन को फर्स्ट के मदद मदद से शुरू की है। एक सप्ताह में चार फ्लाइट का संचालन गो फर्स्ट श्रीनगर-शारजाह के बीच कर रही है।
राष्ट्रीय कार्गो संचालन भी समझौते की दूसरे चरण में शुरू किया जाना था। इसका सीधे-सीधे फायदा फ्लाइट कश्मीर के लोगों को है। इससे श्रीनगर तथा यूएई के बीच पर्यटन एवं व्यापार को बढ़ावा मिल रहा था। आपको यह पता होगा कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त कर, उसे 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद से ही पाकिस्तान ने तो भारत की कमर्शियल फ्लाइट को बंद ही कर दिया था।