UP: पुलिस कमिश्नर बनकर कर रहा था महिला सिपाही से छेड़खानी, धरा गया

Published by
UP

UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । यहां के विभूति खण्ड क्षेत्र में डयूटी कर रही महिला आरक्षी से एक व्यक्ति ने छेड़खानी की । यही नहीं आरोपी व्यक्ति ने छेडख़ानी करते हुए महिला सिपाही पर रौब भी झाड़ा और खुद को लखनऊ का डिप्टी कमिश्नर बताने लगा ।

इस पर डयूटी कर रही महिला सिपाही पहले तो दबाव में आई पर बाद में संदेह होने पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ विभूति खण्ड थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है । पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति एक कारोबारी है और महिला सिपाही से छेड़छाड़ करने के लिए उसने खुद को डिप्टी पुलिस कमिश्नर बताया था । बता दें कि आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है । घटना मंगलवार रात की है ।

रेस्टोरेंट में आया था आरोपी , महिला सिपाही को देखते ही करने लगा छेड़छाड़

UP

जहां इस घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है वहीं आरोपी व्यक्ति जो खुद को पुलिस कमिश्नर बताकर रौब झाड़ रहा था उसके खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की जा रही है । UP, लखनऊ के विभूतिखंड थाना अंतर्गत समिट बिल्डिंग में बनी पुलिस चौकी पर महिला सिपाही मंगलवार रात डयूटी कर रही थी । इसी समिट बिल्डिंग में बार और रेस्टोरेंट भी है । महिला सिपाही के अनुसार आरोपी व्यक्ति यहां बने रेस्टोरेंट और बार मे आया था । पुलिस चौकी पर ड्यूटी कर रही महिला आरक्षी को देखते ही व्यक्ति उसके पास आया और छेड़खानी करने लगा । आरोपी व्यक्ति ने खुद को डिप्टी पुलिस कमिश्नर बताया ।

महिला सिपाही से काफी देर तक उलझने के बाद उक्त आरोपी व्यक्ति ने डयूटी रत सिपाही से न सिर्फ नोक झोंक की बल्कि सरकारी कार्य मे बाधा भी डाली । यही नहीं आरोपी व्यक्ति ने खुद को पुलिस का एक बड़ा अधिकारी बताते हुए महिला सिपाही को दबाव में लेने की कोशिश की । महिला सिपाही को जब अहसास हुआ कि आरोपी व्यक्ति झूठ बोल रहा है तब उसने व्यक्ति के खिलाफ खुद से छेडख़ानी करने का आरोप लगाते हुए विभूति खण्ड थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

आरोपी UP के कानपुर का रहने वाला

UP

लखनऊ के विभूति खण्ड थाने के अंतर्गत आने वाले समिट बिल्डिंग में ड्यूटी कर रही महिला आरक्षी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी व्यक्ति की पहचान हो गयी है। आरोपी कानपुर का रहने वाला विक्रांत सिंह है और वह लखनऊ कारोबार के सिलसिले में आया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति एक कारोबारी है

हालांकि मंगलवार रात महिला सिपाही से रौब झाड़ने के लिए उसने खुद को पुलिस का बड़ा अधिकारी बताया था । विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक डॉ आशीष मिश्रा के मुताबिक आरोपी व्यक्ति समिट बिल्डिंग में मंगलवार रात ड्यूटी कर रही महिला से छेड़खानी का दोषी पाया गया है । उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।

राम धारी सिंह दिनकर के गांव में ऐसी बच्ची मिली जिसे पूरी रश्मिरथी याद है

10 सेकंड में ढूंढें इस तस्वीर में छिपा हुआ पक्षी, बड़े-बड़े लोग भी हुए फेल

महिला सिपाही ने इन धाराओं में दर्ज कराई रिपोर्ट

UP

खुद को डिप्टी पुलिस कमिश्नर बताकर महिला सिपाही से छेडख़ानी करने वाले विक्रांत सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ महिला सिपाही ने विभूति खण्ड थाने में विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है । विभूतिखण्ड थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने सहित धारा 353, 354 , 354A के तहत महिला सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।

45 वर्षीय आरोपी विक्रांत सिंह को विभूतिखंड थाना पुलिस की एक टीम ने समिट बिल्डिंग के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी ने पूछताछ में खुद को कानपुर का रहने वाला एक कारोबारी बताया है । विभूति खण्ड थाना के प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

Share
Published by

Recent Posts