honor killing का दिल दहला देने वाला मामला ब्राह्मण लड़की और दलित लड़के के प्रेम विवाह से क्रोधित परिजनों ने की लड़के की हत्या

Published by
honor killing ब्राह्मण युवती दीप्ति के परिजन इस शादी से थे नाखुश

ब्राह्मण लड़की के परिजन नहीं थे इस शादी से खुश (honor killing) :-

honor killing का शिकार हुवा दलित लड़का, ब्राह्मण लड़की से प्रेम विवाह करने वाले दलित युवक अनीश कुमार को 24 जुलाई को बाजार से लौटते वक्त कुछ हमलावरों ने हत्या कर दी। लड़के के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि इस हत्या के पीछे अनीश के ससुराल जनों का हाथ है। ब्राह्मण लड़की जिसका नाम दीप्ति मिश्र है । दीप्ति मिश्र गोरखपुर के देवकली धर्मसेन गांव के निवासी नलिनकुमार मिश्र की बेटी है। और दलित लड़का का परिवार गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के उनौली – दुबौली गांव में रहता है। दलित लड़के का नाम अनीश कुमार था। अनीश अपने परिवार के साथ गोरखपुर के उनौली- दुबौली गांव में ही रहता था। अनीश के बड़े भाई अनिल चौधरी 10 साल तक गांव के प्रधान रह चुके हैं और अनीश अपने परिवार में पहला ऐसा सदस्य था जिसकी सरकारी नौकरी थी। दीप्ति चार भाई बहनों में सबसे छोटी हैं दो बहनों की और एक भाई की शादी हो चुकी है भाई उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले में पोस्टेड है। इतना बड़ा परिवार होते हुए भी दीप्ति का साथ है किसी ने नहीं दिया। कोई भी इतना समझदार नहीं निकला कि वह समझ और समझा सके कि जाति-पाति इंसानों की बनाई हुई है।प्रेम जाति – पाति से ऊपर है।

दीप्ति के पिता नलिन कुमार मिश्र ने दो बार अनीस के खिलाफ कराए थे केस दर्ज

अनीश और दीप्ति एक साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते थे। कैंपस में हुई मुलाकातों के बीच अनीश और दीप्ति का चयन ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर हो गया था। और प्रशिक्षण के दौरान अनीश और दीप्ति के बीच नज़दीकियां बड़ी और उन्होंने शादी कर ली। अनीश और ब्राह्मण दीप्ति ने अपनी शादी को कोर्ट में रजिस्टर कराया और शादी के कागजात के मुताबिक दोनों ने 12 मई 2019 को गोरखपुर में शादी कर ली। दीप्ति के पिता इस ब्राह्मण शादी से नाखुश थे। जब ब्राह्मण दीप्ति और अनीश ने शादी कर ली तो दीप्ति के पिता नलिन कुमार मिश्र ने अनीश के खिलाफ बलात्कार का केस कर दिया।

राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में । शिल्पा ने कहा कि जब हमारे पास इतना सब कुछ है फिर यह काम करने की क्या जरूरत थी।

दीप्ति ने बताया की घर वाले देते थे अनीश को जान से मारने की धमकी इसलिए दिया था अनीश के खिलाफ बयान :-

दीप्ति ने बताया कि इस बलात्कार के केस में ब्राह्मण दीप्ति ने अनीस के खिलाफ बयान दिया था क्योंकि दीप्ति के घरवाले अनीश को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। दीप्ति ने बताया कि जब अनीश के जेल जाने की नौबत आ गई तो है अपना घर छोड़कर अनीश के साथ रहने चली आई। इसके बाद दीप्ति के पिता ने पुलिस थाने जाकर अनीश के खिलाफ दीप्ति के अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया तो दीप्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर अपलोड किया कि मुझे किसी ने अगवा नहीं किया है । मैं खुद अपनी मर्जी से अनीश के साथ रह रही हूं और दोनों ने शादी कर ली है।

हत्या के आरोप में 17 नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज :-

honor killing घटना वाले दिन अनीश अपनी चाचा देवी दयाल के साथ गोपालपुर बाजार कुछ काम से गया था वहां से निकलने के दौरान तीन से चार लोग आए और अनीश तथा चाचा देवीदयाल पर हमला कर दिया। इस हमले में अनीश की मौत हो गई और अनीश के चाचा देवीदयाल घायल हो गए। उनका इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। चाचा देवीदयाल के मुताबिक वह यह भी नहीं देख पाए कि हमलावर किस दिशा से आए थे और किस दिशा में भाग कर चले गए । उन्होंने बताया कि हमलावरों के पास चाकू तलवार जैसे हथियार थे। इस मामले में गोला थाना पुलिस ने अनिल चौधरी की शिकायत पर 17 नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है f.i.r. में दीप्ति के पिता नलिन कुमार मिश्र और भाई अभिनव मिश्र के नाम भी शामिल है। इस मामले में दीप्ति की मां का कहना है कि अनीश की हत्या में उनके परिवार का कोई हाथ नहीं है।

क्लिक करे :- धुआंधार सर्वे कोई बोला महंगाई को महबूबा तो कोई बोला महंगाई डायन भारत एक नई सोच

बाजार से लौटते वक्त हमलावरों ने कर दी अनीश की हत्या

इस मामले की जांच गोला कर पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडे कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि 4 लोगों को जेल भेज दिया गया है और अन्य लोग भी जल्द से जल्द जेल में पहुंचेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार ने कहा कि ” ऐसा नहीं लगता कि इस हत्या को भाड़े के हत्यारों ने अंजाम दिया हो ऐसा लगता है कि यह वारदात जान पहचान के लोगों द्वारा की गई हो और मामला honor killing का हो सकता है “

Share
Published by

Recent Posts