Categories: Corona Update

Gorakhpur Corona Update- रेलवे अस्पताल में हल्की लक्षण वाले मरीजों का भी इलाज

Published by

Gorakhpur Corona Update-अब रेलवे अस्पताल में हल्की लक्षण वाले मरीजों का भी इलाजगोरखपुर -कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 लेवल -2 अस्पताल को बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। टीवी अस्पताल सहित 11 नर्सिंग होम को इसके लिए तैयार करने के साथ ही रेलवे अस्पताल में भी लेवल 2 सुविधा शुरू करने की तैयारी की जा रही है ।वहां सौ बेड level-2 बनाया जाएगा।

कोरोना मरीजों की जब तस्दीक होने लगी है । रेलवे अस्पतालों को लेवल वन व मेडिकल कॉलेज को लेवल 2 व 3 अस्पताल बनाया गया था ।

अब मेडिकल कॉलेज के करोना वार्ड में भी बैठ फूल है। इसलिए विभाग ने रेलवे अस्पताल के 200 बेड के करोना वार्ड में 100 बेड का लेवल टू बनाने का फैसला किया है। सौ बेड लेवल वन बने रहेंगे ।जहां पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।

सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि -‘ जिन मरीजों में लक्षण नहीं थे, उन्हें ही रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया किया जाता था , लक्षण आने पर तत्काल मेडिकल कॉलेज में भेज दिया जाता था। अब हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज हो सकेगा ।ज्यादा गंभीर मरीज ही मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे।

आरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र की 8 महिला प्रशिक्षु पॉजिटिव

रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र की 8 महिलाएं प्रशिक्षु सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उपचार के लिए सभी को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य 5 महिलाओं को एतिहातन प्रशिक्षण केंद्र के अलग-अलग कमरे में रखा गया है। सतर्कता बढ़ते हुए प्रशिक्षण केंद्र को सेनीटाइज कराया जा रहा है।

Brijendra Kumar

Founder and Chief Editor

Recent Posts