Categories: Corona Update

China Covid Cases: चीन में लॉकडाउन के बीच चीख रहे खिड़कियों से भूखे-प्यासे लोग, जानिए क्यों घर से बाहर निकलने में लगी पाबंदी

Published by
China Covid Cases

China Covid Cases: चीन में कोविड-19 से हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। हाला की महामारी को फैलने से रोकने के लिए चीनी सरकार ने कई सख्त कदम भी उठाए हैं। इसका नतीजा यह रहा है कि लोगों को खाने पीने की चीजों की भी किल्लत हो रही है। ऐसे में कई सारे वीडियो सामने आ रहे हैं। जिसमें लोग खाने-पीने यहां तक कि पानी के लिए भी एक दूसरे से लड़ते-भिड़ते दिख रहे हैं। यहां तक कि कई जगहों पर लोग अपने घरों की बालकनी से चल्ला कर, नारे लगाकर सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं।

China Covid Cases के सबसे बुरी हालत शंघाई शहर के लोगों की है



बता दें कि सबसे बुरी हालत लगभग ढाई करोड़ की आबादी वाले शंघाई शहर की है। यहां पर खाने के साथ ही साथ मेडिकल सुविधाओं की भी कमी हो गई है। वहीं पर चीनी सरकार ने लोगों को घर से निकलने के लिए भी मना कर दिया है। इससे शंघाई शहर में रहने वाले लोगों में गुस्सा व डर है। यहां तक कि रात के समय में लोग घरों की बालकनी में जाकर नारेबाजी भी कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार लोगों के इस विरोध पर चीन की सरकार ने कहा है कि आजादी के लिए अधिक छटपटाने की जरूरत नहीं है। इस प्रकार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। लेकिन स्वतंत्र तौर पर इन सारे वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है।

China Covid Cases

बेकाबू हुए हालात शंघाई शहर में

China Covid Cases


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीनी सरकार कथित तौर पर ड्रोन का उपयोग कर लोगों को उनके घरों की खिड़कियां बंद करने के लिए कह रही है। चीनी सरकार अपनी इस मैसेज से यह कह रही है कि आजादी की चाह पर काबू रखो तथा गाना गाने के लिए अपनी खिड़कियां मत खोलो। इस तरह का व्यवहार महामारी को और भी ज्यादा फैला सकता है।



China Covid Cases फिलहाल “आजादी की चाह पर काबू रखो”वाला वाक्य 2020 में एक चीनी सांसद ने बोला था। जब सरकार ने बुहान में लॉकडाउन लगा दिया था। शंघाई शहर के कई हिस्सों में हालात सरकार के काबू से एकदम बाहर हो गए हैं। यहां तक कि लोग सुपर मार्केट में जाकर खाने पीने की चीजें लूट रहे हैं तथा चीनी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

China Covid Cases

China Covid Cases से ओवरलोड डॉक्टरों पर



कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शंघाई में 1 अप्रैल से ही पूरी तरह से लॉकडउन है। चीन कि सरकार को दूसरी जगह से डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को शंघाई भेजना पड़ा है। लेकिन जनता के हिसाब से तो इतने डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी काफी नहीं हैं। दारू फॉर ओवर लोड हो रहा है। ऐसा एक वीडियो में भी वायरल हुआ है जिसमें डॉक्टर अपनी ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गया है। जिसको मरीज ही उठाकर आइसोलेशन सेंटर से ले जाते दिख रहे हैं।

एसिड अटैक होने के बाद भी इतना जिन्दा दिली से जी रही ये लड़कियाँ

Maharashtra Navnirman Sena का शिवसेना भवन में हनुमान चालीसा पाठ और आदित्य ठाकरे का MNS पलटवार, कहा मृत प्राय, पार्टी को जीवित करने का पुन प्रयास

9 अप्रैल को शंघाई में कोरोना के 25 हजार नए मामले सामने आए


China Covid Cases इधर तो 9 अप्रैल को ही शंघाई में कोरोनावायरस के 25 हजार नए मामले सामने आए हैं। हालांकि बढ़ती इन्फेक्शन को रोकने के लिए चीनी सरकार ने “डायनेमिक जीरो” की नीति अपनाई है। इस नीति के अंतर्गत शंघाई के सारे 2.6 करोड़ लोगों की कोविड-19 की जांच की जाएगी। जो संक्रमित पाए गए हैं उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है। हां तक की छटे बच्चों को उनके माता-पिता से जबरन दूर भी किया जा रहा है। ऐसी रिपोर्ट से है कि इन सेंटरों की हालत और भी खराब है।

चूंकि शंघाई शहर के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते खराब हालातों के लिए माफी मांगते हुए व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कही है।





Recent Posts