Central Government Scheme: Central government की तरफ से कई सरकारी स्कीम चलाई जाती है। जिसके अंतर्गत सरकार आर्थिक मदद देती है। Social media पर एक post बहुत तेजी से फैल रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि सरकार प्रधानमंत्री मानधन योजना के अंतर्गत अट्ठारह वर्ष से 40 वर्ष तक के लोगों को प्रत्येक माह अट्ठारह सौ रुपए दे रही है। हालांकि पीआईबी ने इनके बारे में ट्वीट करके बताया है।
इस पोस्ट में
Central Government Scheme पीआईबी ने जब इस पोस्ट को देखा तभी उसने बाद में फैक्ट चेक के जरिए ही इसकी सच्चाई के बारे में भी पता लगाया है। हालांकि पीआईबी ने ट्वीट करके ही इस फैक्ट चेक की सच्चाई बताया है कि सरकार क्या सच में प्रत्येक माह 1800 रुपए दे रही है या ये पोस्ट फर्जी है।
बता दें कि ट्वीट में यह बताया है कि एक ऑनलाइन फॉर्म भरने पर पीएम मानधन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 18 से 40 वर्ष की उम्र के लोगों को प्रत्येक माह 1800 रुपए दे रही है।
जबकि इस फैक्ट चेक के सच के बारे में पता लगा तो यह पाया गया कि यहां पूरी तरह से ही फर्जी है। क्योंकि प्रधानमंत्री मानधन योजना एक पेंशन स्कीम भी है। जिसमें लाभार्थियों को 60 वर्ष की उम्र के बाद ही पेंशन मिलती है। हालांकि इससे पहले सरकार कोई भी पैसा किसी को नहीं देती है।
बता दे कि किसी भी सरकारी योजना के बारे में आप सरकारी वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा उस पर विश्वास भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप ऑफिशियल लिंक https://maandhan.in/shramyogi पर भी जाकर देख सकते हैं।
इंडिया का पहला करोड़पति रिक्शावाला, बनाया आधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी ऑटो रिक्शा
18 भाषा में गाना गाता हैं ये बच्चा संस्कृत में कितना अच्छा लग रहा ये गाना
PIB फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को एकदम पूरी तरह से फर्जी बताया है। पीआईबी नहीं है बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस प्रकार के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें। हालांकि पीआईबी ने भी लोगों से यहां अपील की है कि मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा। ऐसे किसी भी मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी तथा पैसे को खतरे में डालते हैं।
आपके पास भी अगर कोई इस प्रकार का मैसेज आता है। तो आप भी उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए भी फैक्ट चेक करा सकते हैं। पीआईबी के जरिए ही आप फैक्ट चेक करा सकते हैं। इसका ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर visit करना है। अलावा भी आप व्हाट्सएप नंबर +918799711259 या फिर ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर video send कर सकते हैं।