Categories: राजनीती

बैठ जाइये! जब पीएम उम्मीदवार के सवाल पर केसीआर Nitish Kumar का कुर्ता खींचने लगे; कह गए बड़ी बात

Published by
Nitish Kumar

Nitish Kumar: पटना में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव की प्रेस कांफ्रेंस थी जिसमें दोनो राज्यों के सीएम ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए । हालांकि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस किसी और वजह से चर्चा में आ गयी और अब इसकी हर कहीं चर्चा हो रही है । राजधानी पटना में सीएम Nitish Kumar से मिलने आये के चंद्रशेखर राव जब पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे | उसी बीच किसी पत्रकार ने उनसे आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम उम्मीदवार के बारे में पूछ लिया ।

यही नहीं जब पत्रकार ने पीएम उम्मीदवार के रूप में विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार को उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर सवाल पूछा तो केसीआर ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि नीतीश उत्तम नेता हैं लेकिन विपक्ष की तरफ से पीएम उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला विपक्षी पार्टियों की बैठक में ही तय किया जाएगा । इसके बाद नीतीश कुमार तुरंत कुर्सी से खड़े हो गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होने की घोषणा करने लगे जबकि केसीआर उनका कुर्ता पकड़कर उन्हें नीचे बैठने को बोल रहे थे ।

प्रेस कांफ्रेंस में पैदा हो गयी अराजक स्थिति

Nitish Kumar

मुख्यमंत्री Nitish Kumar से पटना मिलने आये के चंद्रशेखर राव जब साथ मे प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे तभी किसी पत्रकार ने उनसे पीएम उम्मीदवार के बारे में पूछ लिया जिसपर तेलंगाना सीएम ने बिना लाग लपेट के कहा कि अभी इसपर कुछ कहना जल्दबाजी होगी और पीएम उम्मीदवार के रूप में किसे चुना जाएगा ये विपक्षी दलों की बैठक में ही तय किया जाएगा । वहीं इतना सुनते ही नीतीश कुमार कुर्सी से उठ खड़े हुए और केसीआर से भी उठने को कहने लगे ।

नीतीश कुमार के उठते ही उनके बगल में मौजूद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उठ खड़े हुए जबकि केसीआर बैठे रहे और वह नीतीश से भी बैठने का आग्रह करने लगे । पटना दौरे पर आए तेलंगाना सीएम पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के मूड में थे । वहीं जब पत्रकारों ने पूछा कि कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे तब कांग्रेस कैसे नीतीश कुमार को समर्थन देगी ?

इस सवाल पर केसीआर ने दोहराते हुए कहा कि देखिए हमने पहले ही कहा कि सारी बातें विपक्षी दलों की बैठक में तय कर ली जाएंगी । हम सबने ठान लिया है कि 8 साल से सत्ता में काबिज नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है और देश बचाना है इसलिए सब कुछ बैठक में ही तय होगा । वहीं नीतीश नहीं चाहते थे कि पत्रकार उनसे और सवाल जवाब करें इसलिए वह प्रेस कॉन्फ्रेंस से बार बार उठ खड़े हो रहे थे और पत्रकारों से वह कहते नजर आए कि चलिए बस बहुत हो गया … 50 मिनट हो गए जवाब देते देते … वहीं तेलंगाना सीएम केसीआर उनका हाथ पकड़कर बैठने को बोल रहे थे ।

बीजेपी मंत्री गिरिराज सिंह ने ली चुटकी

वहीं पटना में नीतीश- केसीआर की हुई साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस पर मजे लेते हुए बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो ट्वीट किया है । उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस तो हमने आज तक देखी ही नहीं है ….के चंद्रशेखर राव नीतीश बाबू को जलील करके चले गए….। वीडियो को ट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के मजे लिए हैं। बता दें कि हाल ही में जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राजद संग सरकार बनाई है ।

सामूहिक बलात्कार पीड़िता Bilkis Bano के दोषियों को गुजरात सरकार ने क्यू किया रिहा ?

Yezdi ने लॉन्च कर दी ऐसी नई मोटरसाइकिल, टक्कर देगी रॉयल एनफील्ड को, जाने खासियत

Nitish Kumar

वहीं ब्लोगिंग साइट कू पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय पंचायती राज मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने केसीआर और Nitish Kumar पर हमला बोला । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि तेलंगाना सीएम केसीआर सुशासन बाबू को बिहार में यह सिखाने के लिए आये थे कि बिहार को कैसे पीएफआई युक्त और हिन्दू मुक्त बनाया जाए । ठीक वैसे ही जैसे तेलंगाना और हैदराबाद में ‘सर तन से जुदा’ कार्यक्रम चल रहा है । बीजेपी मंत्री ने दोनो राज्यों के मुख्यमंत्रियों की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर जमकर चुटकी ली ।

Nitish Kumar

Recent Posts