Categories: Independence Day

क्या है Har Ghar Tiranga अभियान? जानिए तिरंगा फहराने में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए

Published by
Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत देश भर में Har Ghar Tiranga अभियान चलाया जा रहा है । जहां देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और लोग विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनकर देश की आजादी का जश्न मना रहे हैं । बता दें कि भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जो कि 13 से 15 अगस्त 2022 तक चलेगा ।

इस कार्यक्रम के द्वारा सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि देश भर के 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया जाए । इसके लिए सरकार ने देशवासियों से अपील की है कि 13 से लेकर 15 अगस्त तक सभी लोग अपने घरों, दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहरावें।

कुछ साल पहले तक आम लोगों को तिरंगा फहराने की नहीं थी इजाजत

Har Ghar Tiranga

अंग्रेजों से भारत की आजादी को इस साल 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं । जैसा कि हम देखते हैं कि अब भारत की आन बान शान तिरंगा झंडा को कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह पर सम्मानित ढंग से फहरा सकता है पर कुछ समय पहले तक इसकी इजाजत नहीं थी । जानकारी के लिए बता दें कि साल 2002 से पहले तक भारतीय झंडा अर्थात तीन रंगों से बना तिरंगा हर कोई नहीं फहरा सकता था । साल 2002 में फ्लैग कोड में किये गए बदलाव के बाद ही यह सम्भव हो सका है कि आज कोई भी भारतीय अपने घर, दुकान, शैक्षिक संस्थानों आदि में किसी भी दिन झंडा फहरा सकता है।

बता दें कि साल 2002 से पहले भारतीय ध्वज से सम्बंधित नियमों के अनुसार आजादी के 2 बड़े महापर्व 15 अगस्त(स्वतंत्रता दिवस) और 26 जनवरी(गणतंत्र दिवस) पर ही तिरंगा फहराया जा सकता है । इसके अलावा किसी भी दिन किसी भी किसी भी व्यक्ति को झंडा फहराने की अनुमति नहीं थी ।

2002 में फ्लैग कोड में हुए थे बदलाव

Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga, साल 2002 में फ्लैग कोड में बदलाव कर भारत के राष्ट्रीय ध्वज को सबकी पहुंच में ला दिया गया था । बता दें कि बदलाव के बाद फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के क्लॉज 2.1 के अनुसार हर किसी को स्वतंत्रता है कि भारतीय ध्वज तिरंगा को वह घर, स्कूल आदि में फहरा सकते हैं । फ्लैग कोड में साथ ही इस बात के भी नियम हैं कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए ।

अमृत महोत्सव में तिरंगे के निचे देखिए लगा है कूड़े का ढेर, पुलिस भी कूड़े के ढेर पर कर रही रैली

शेयर मार्केट के “बिग बुल” Rakesh Jhunjhunwala का हुआ निधन, जानिए कितनी सम्पत्ति छोड़ गए अपने पीछे

तिरंगा फहराने के ये हैं नियम

Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga, जैसा कि भारत सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत हर भारतवासी से तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है । ऐसे में कुछ चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है । जैसा कि हम सब जानते हैं कि किसी भी देश का राष्ट्रीय ध्वज उस देश की आन बान शान होता है और उसे बेहद सम्मानित माना जाता है । इसलिए झंडा फहराते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जो इंडियन फ्लैग कोड में निर्देशित हैं। तो आइए जानते हैं कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा फहराते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • भारत के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए । झंडा फहराते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि झंडा कहीं से भी कटा- फटा हुआ नहीं हो साथ ही झंडा साफ एवं स्वच्छ हो ।
  • तिरंगा को कभी भी उल्टा नहीं फहराना चाहिए अर्थात झंडा फहराते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि झंडा सीधा अर्थात केसरिया रंग सबसे ऊपर होना चाहिए ।
  • तिरंगे को किसी के भी समक्ष झुकाना नहीं चाहिए । इसके साथ ही तिरंगे के आसपास कोई भी ध्वज उससे न तो ऊंचा हो न ही उसकी बराबरी पर हो ।
  • तिरंगे को शरीर पर कपड़े के रूप में नहीं पहनना चाहिए । आप तिरंगे को पहनावे के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते न ही तिरंगा के रूप में रुमाल, तकिया या इसी तरह की कोई चीज बना सकते हैं ।
  • तिरंगे में कुछ भी लिखा नहीं जाना चाहिए ।
  • तिरंगा फहराते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि तिरंगा जमीन से या पानी से छूना नहीं चाहिए ।
  • तिरंगा जिस पोल पर हो उसपर कोई और चीज न रखी जाए । बता दें कि इसमें फूल मालाएं और प्रतीक चिन्ह शामिल हैं ।

Recent Posts