75th Independence Day: भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में राष्ट्रगान गाया गया व तिरंगा फहराया गया। सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि भारत में रह रहे शरणार्थियों ने भी 12 गायकों ने अपने मधुर आवाज में राष्ट्रगान “जन गण मन” गाया।
इस पोस्ट में
यह सभी रिफ्यूजी अफगानिस्तान, श्रीलंका, कैमरून और म्यांमार के थे। सारे 12 कलाकारों ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता कलाकार रिकी केज के साथ राष्ट्रगान गाया।
मंत्रालय ने Tweet करते हुए लिखा कि “पूरी दुनिया से भारत के लिए प्यार बरस रहा है। भारत के 75वें Azadi ka Amrit Mahotsav के अवसर पर ग्रैमी Award विजेता @rickykej एवं 4 देशों के 12 शरणार्थी गायकों ने राष्ट्रगान को मधुर आवाज में एक साथ गाकर श्रद्धांजलि पेश की।
जानिए कैसे तय हुई थी Radcliffe Line, भारत-पाकिस्तान विभाजन रेखा की ये है पूरी कहानी
क्यों फुट-फुट कर रोने लगी करीना कपूर , उर्वशी ने ऋषभ को दिया करारा जवाब
केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो को 3 लाख 63 हजार बार से ज्यादा देखा जा चुका है। वहीं पर 19 हजार से ज्यादा लाइक्स एवं 5 हजार से ज्यादा रिट्वीट इस पर किए गए हैं। राष्ट्रगान को बहुत ही खूबसूरती व अपने अनोखे अंदाज में गाते इस कलाकारों की प्रस्तुति सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए यह लिखा कि “चाहे हिंदू हो या फिर सिख या मुस्लिम सभी एक हैं, भारतवासी हैं।”
बता दें कि ब्रिटिश शासन से भारत को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो गए हैं एवं इसी मौके पर पूरे देश में जश्न मनाया जा गया। इसको आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया। ये वीडियो शूट नोएडा में किया गया। हालांकि इस वीडियो को शीर्षक दिया गया- “In solidarity with the people and government of India: A tribute by refugees living in India”। अफगान शरणार्थी बड़ी संख्या में भारत को अपना घर बताते हैं।