Aamir Khan पिछले रविवार को अमिताभ बच्चन के द्वारा पोस्ट किया जा रहा शो केबीसी में आमिर खान के कुछ अजीब हरकतों से लोग आश्चर्य से भरे रह गए।
इस पोस्ट में
कौन बनेगा करोड़पति के पहले शो में Aamir Khan के साथ साथ कारगिल युद्ध के मेजर डीपी सिंह तथा सेना पदक पाने वाली महिला कर्नल मिताली मधुमिता भी शो पर आई थी।
वैसे देखा जाए तो अमीर खान एक कलाकार के तौर पर काफी अच्छे माने जाते हैं । उनकी लगभग फिल्में सुपर हिट होती हैं। तथा बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाते हैं। लेकिन कौन बनेगा करोड़पति के शो पर अमीर खान की कुछ ऐसी हरकतें हुई, जिससे उनके बारे में लोगों का नजरिया बदल गया।
केबीसी के शो पर ऐसा हुआ की कर्नल मधुमिता के बहादुरी पर शौर्य पर वंदे मातरम के नारे लग रहे थे। और सभी लोग हाथ उठाकर वंदे मातरम बोल रहे थे खुद अमिताभ बच्चन ने भी वंदेमातरम कहते हुए कई बार हाथ उठाया लेकिन आमिर खान ने कुछ हरकत नहीं दिखाई, बंदे मातरम को लेकर हाथ लटकाए खड़े रहे सिर्फ एक बार उन्होंने वंदे मातरम कहा वह भी हंसते हुए।
मुद्दा सिर्फ इस बात का नहीं है की सेना के सम्मान में खड़े होकर सलूट किया गया या वंदे मातरम बोला गया। सोचने वाली बात यह है कि Aamir Khan जैसा कलाकार जो कि रंग दे बसंती और लगान, जैसी देशभक्ति फिल्में कर चुका हो उसके अंदर हमारे देश की सेना को लेकर या वंदे मातरम को लेकर जो सम्मान दिखना चाहिए वह नहीं दिखा। वैसे बंदे मातरम कहने, भारत माता की जय कहने या सलूट करने से ही देश भक्ति जाहिर नहीं होती। लेकिन फिर भी यह बात आम आदमी के लिए फिट होती है जो एक ऊंचे मुकाम पर है जिसे दुनिया फॉलो करती है,
दुनिया देखती हो ऐसे जगहों पर देश के प्रति सम्मान की छोटी सी भी चीज बहुत मायने रखती है। खासकर आमिर खान जैसे कलाकार के लिए। जिस आमिर खान की फिल्म पीके को हिंदू धर्म को मजाकिया तौर पर दिखाने के बाद भी लोगों ने पसंद किया और इस फिल्म ने करोड़ों की कमाई की ऐसे देश में जहां उन्हें जनता के द्वारा इतना प्यार और सम्मान मिला है तो थोड़ा तो देश के प्रति सम्मान दिखाने का फर्ज बनता है उनका।
अमृत महोत्सव में तिरंगे के निचे देखिए लगा है कूड़े का ढेर, पुलिस भी कूड़े के ढेर पर कर रही रैली
बात यहीं खत्म नहीं होती आमिर खान के द्वारा की गई शर्मनाक हरकत का वीडियो जब वायरल करने की बात आई तो आमिर खान की ही टीम के एक सदस्य रिपोर्टर को धमकाने लगे और उन्होंने इस वीडियो को हटाने की बात कही।
वैसे अमीर खान भारत के नागरिक होने का फर्ज बखूबी निभाते हैं जो कि उनके टीवी पर आए शो सत्यमेव जयते में काफी झलकता है और भी उन्होंने कुछ कुरीतियों को लेकर भी बातें की है और उनकी बातें सहमत होने लायक हैं लेकिन बात वंदे मातरम और देशभक्ति की आती है तो अमीर खान क्यों झुक जाते हैं देश के सम्मान में अगर वह हाथ नहीं उठा सकते एक सेल्यूट नहीं कर सकते तो देश भक्ति के ऊपर बनाई गई फ़िल्में और किए गए प्रोग्राम सारे निरर्थक से लगते हैं।
आमिर खान के द्वारा कहीं गई यह बात कि मैं और मेरी पत्नी इस देश में महफूज महसूस नहीं करते अब तो उनके द्वारा कहे गए इस स्टेटमेंट और बाद में इनकार करने के बात पर भी प्रश्नवाचक चिन्ह उठते है।