Allu Arjun के स्वैग में डूबा पूरा न्यू यॉर्क, इंडिया डे परेड में बोला गया- ‘ये भारत का तिरंगा है कभी झुकेगा नहीं’

Allu Arjun

Allu Arjun: ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन अभी हाल ही में न्यू यॉर्क में हुई इंडिया डे परेड का हिस्सा बने थे. इस बेहद शानदार मौके पर भी अर्जुन का स्वैग लोगों के सर चढ़कर बोल रहा था. उन्होंने न्यू यॉर्क सिटी के मेयर के साथ मुलाकात भी की और उनके साथ ‘पुष्पा’ फिल्म का सिग्नेचर स्टाइल मारते हुए तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की.

न्यू यॉर्क के मेयर के साथ अल्लू अर्जुन

Allu Arjun

इंडिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक अल्लू अर्जुन का स्वैग लोग के सर चढ़ कर बोल रहा है. उनकी फिल्म पुष्पा: द राइज- पार्ट 1 ने वर्ल्डवाइड कुल 300 करोड़ से ज्यादा का भी बिजनेस किया. फिल्म का जोरदार बिजनेस तो बहुत ही कमाल का रहा ही, मगर अल्लू की फैन फॉलोइंग इस फिल्म के बाद से और भी तगड़ी हो गई है.

अब न्यू यॉर्क से अल्लू अर्जुन के स्वैग के जलवे सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे हैं और यह ज्यादा खास इसलिए भी है क्योंकि यहां हुए एक इवेंट में अल्लू अपने देश भारत को ही रिप्रेजेंट कर रहे थे.

अमेरिका में रहने वाले भारतीय प्रवासी हर साल ही कोई न कोई एक इवेंट का आयोजन करते हैं, जिसको ‘द इंडिया डे परेड’ कहा जाता है. इस बार ये परेड और भी ज्यादा खास थी क्योंकि इसमें भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों का जश्न भी मनाया गया. इस बार इस इवेंट में बतौर ग्रैंड मार्शल, अल्लू अर्जुन ने अपने देश को रिप्रेजेंट किया.

Allu Arjun

अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ उन्होंने इस इवेंट में शानदार एंट्री ली और उनके स्वैग में पूरा न्यू यॉर्क डूबा हुआ नजर आया. सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो भी बहुत वायरल हो रहे हैं.

तिरंगे को साथ लेकर मारा जानदार डायलॉग

Allu Arjun

न्यू यॉर्क के इस इंडिया डे परेड में अल्लू ने एक बहुत ही क्लासिक वाइट आउटफिट पहना हुआ था. वहीं उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी येलो कलर के एक सूट में दिख रही थीं. इवेंट में तिरंगा लहरा रहे अल्लू अर्जुन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो गई हैं. इनके फैन्स इंडिया डे परेड से अल्लू का एक वीडियो भी बहुत शेयर कर रहे हैं, जिसमें वो ‘पुष्पा’ फिल्म से अपने एक फेमस हो चुके डायलॉग को देशभक्ति का ट्विस्ट देते हुए नजर आ रहे हैं.

अल्लू अर्जुन इस वीडियो में अपने हाथों में भारत का तिरंगा झंडा लिए हुए माइक में बोल रहे हैं, ‘ये भारत का तिरंगा है, कभी झुकेगा नहीं.’ इस बेहतरीन डायलॉग के बाद परेड में मौजूद भारतीय जनता का जोश और शोर सुनने लायक था.

‘पुष्पा’ का रंग न्यू यॉर्क के मेयर पर भी चढ़ा 
अल्लू अर्जुन को इस इंडिया डे परेड के बाद न्यू यॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने भी सम्मानित किया. सिनेमा और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए अल्लू को ये सम्मान मिला. अल्लू ने न्यू यॉर्क के मेयर से मुलाकात करते हुए और उनके साथ ‘पुष्पा’ स्टाइल में स्वैग दिखाते हुए एक फोटो भी शेयर की.

Allu Arjun

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘न्यू यॉर्क सिटी के मेयर से मिलकर बहुत ही खुशी हुई. वे बहुत सपोर्टिव जेंटलमैन हैं. इस सम्मान के लिए शुक्रिया मिस्टर एरिक एडम्स. थग्गेदे ले! (मैं झुकूंगा नहीं)’. तस्वीरों में अल्लू और एरिक बहुत मस्ती भरे अंदाज में नजर भी आ रहे हैं.

Soni ने हमसे सब कुछ बताया, दो दिन से कुछ नही खा रही है Soni, Aarti Chotu जैसी Pankaj Soni की कहानी

Ranbir Kapoor को अपनी वाइफ Alia Bhatt से पहली नजर में हुआ था प्यार, इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अल्लू अर्जुन ने न्यू यॉर्क के इस इवेंट से अपनी तिरंगा थामे हुए तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने साथ में लिखा, ‘न्यू यॉर्क सिटी की इंडिया डे परेड में ग्रैंड मार्शल बनना मेरे लिए एक सम्मान भी था.’

Allu Arjun

Allu Arjun की इंस्टाग्राम स्टोरी

Allu Arjun की जोरदार हिट रही फिल्म के अगले पार्ट ‘पुष्पा: द राइज- पार्ट 2’ पर अब काम भी शुरू होने जा रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि सोमवार को एक पूजा के साथ ही फिल्म का शूट भी शुरू किया जाएगा. अल्लू अर्जुन, उनके स्वैग और ‘पुष्पा’ की कहानी में रमी हुई जनता बहुत ही बेसब्री से ‘पुष्पा पार्ट 2’ का इंतजार भी कर रही है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts