अगर आज हुए Lok Sabha Election तो ये पार्टी मारेगी बाजी, जानिए नीतीश कुमार के जाने से बीजेपी को कितना नुकसान होगा

Published by
Lok Sabha Election

Lok Sabha Election: बिहार में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम से एक बार फिर से देश का राजनीतिक माहौल गरमा गया है । जहां बीजेपी से गठबंधन कर नीतीश कुमार सरकार चला रहे थे वहीं अब बीजेपी और JDU के बीच दरार पड़ गयी है और गठबंधन टूट चुका है । जैसा कि जानते ही होंगे कि नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से फिर से हाथ मिला लिया है और अब बिहार में JDU- RJD- CONG की सरकार है तब ये चर्चा एक बार फिर से उठ खड़ी हुई है 2 साल बाद यानी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में किस पार्टी की विजय होगी।

क्या मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से सत्तासीन होंगे या फिर विपक्षी एकता उन्हें ऐसा करने से रोकेगी । बता दें कि बीजेपी और मोदीजी के विरुद्ध विपक्षी एकता की बात नीतीश कुमार ने फिर से छेड़ दी है । वहीं अब एक सर्वे भी सामने आया है जिसमें बताया गया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो किस पार्टी की सरकार बनेगी और कौन प्रधानमंत्री बनेगा । बता दें कि सर्वे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से जनता की पहली पसन्द बने हैं । वहीं सर्वे में इस बात की भी सम्भावना जताई गई है कि नीतीश कुमार के जाने के बाद बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

सर्वे में एनडीए फिर अव्वल

Lok Sabha Election

बिहार के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बाद जब विपक्षी एकता की बात चल रही है तब इंडिया टुडे ग्रुप और C वोटर ने मिलकर सर्वे किया है । इस सर्वे के अनुसार इस बात का पता लगाया गया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो किस पार्टी की सरकार बनेगी और किसे कितनी सीटें मिलेंगी । बता दें कि सर्वें में एक बार फिर से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है जहां एनडीए को लोकसभा की 543 में से 286 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है वहीं यूपीए गठबंधन को 146 सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है ।

इसके अलावा अन्य दलों को 111 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है । बता दें कि सर्वे में इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि अगर लोकसभा चुनाव बिहार के ताजा घटनाक्रम से पहले हुए होते तो एनडीए 300 का आंकड़ा पार कर 307 सीटें प्राप्त करता जबकि यूपीए गठबंधन को 125 सीटों से संतोष करना पड़ता वहीं अन्य दलों को 111 सीटें मिलतीं ।

नरेंद्र मोदी,राहुल गांधी या केजरीवाल में से कौन बनेगा अगला प्रधानमंत्री

Lok Sabha Election

अमृत महोत्सव में तिरंगे के निचे देखिए लगा है कूड़े का ढेर, पुलिस भी कूड़े के ढेर पर कर रही रैली

शेयर मार्केट के “बिग बुल” Rakesh Jhunjhunwala का हुआ निधन, जानिए कितनी सम्पत्ति छोड़ गए अपने पीछे

Lok Sabha Election, वहीं इंडिया टुडे- C वोटर सर्वे में इस बात का भी सर्वे किया गया कि अगले प्रधानमंत्री के रूप में जनता किसकी ताजपोशी करना चाहेगी । बता दें कि करीब 53 % लोगों ने एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना है जबकि करीब 9% लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया है । वहीं आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करीब 7 % लोग प्रधानमंत्री बनता हुआ देखना चाहते हैं ।

Lok Sabha Election, इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करीब 5 % लोगों ने पीएम पद की पसन्द बताया है । सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 3 % लोग प्रधानमंत्री बनता हुआ देखना चाहते हैं ।

सर्वे में वोट प्रतिशत पर ये बात आई सामने

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election, इंडिया टुडे द्वारा C वोटर के साथ किये सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि यदि आज आम चुनाव हुए तो किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत मिलेगा । सर्वे में ये बात सामने आई है कि एनडीए के वोट प्रतिशत बढ़ेगा । यदि आज आम चुनाव हुए तो एनडीए को करीब 41 % वोट मिलेंगे जबकि यूपीए को 28 % वोट से संतोष करना पड़ेगा । जबकि अन्य पार्टियों को 31 % वोट मिलने जा अनुमान जताया गया है । बता दें कि इस सर्वे में करीब 1 लाख 25 हजार लोगों को शामिल किया गया था जबकि ये सर्वे फरवरी और 9 अगस्त 2022 के मध्य किया गया है ।

Recent Posts