Categories: Independence Day

Gorakhpur विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया आजादी का समारोह

Published by

Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। गोरखपुर विश्वविद्यालय में विगत कई दिनों से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों,नाॅन अकादमिक कर्मचारियों, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर एवं रेंजर्स के सदस्यों ने मुख्यतः प्रतिभाग किया।

Gorakhpur

अन्य विश्वविद्यालय अपना रहे हमारा माॅडल : कुलपति

तिरंगा फहराने के पश्चात दीनदयाल उपाध्याय Gorakhpur विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने उद्बोधन दिया। कुलपति ने कहा कि हमारा देश आज अमृत महोत्सव मना रहा है।गोरखपुर विश्वविद्यालय ने 63 नए पाठ्यक्रमों को शुरू किया है और अन्य विश्वविद्यालय हमारे विश्वविद्यालय के माॅडल को अपना रहे हैं। Gorakhpur विश्वविद्यालय आजादी के बाद खुलने वाला उत्तर प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय है। उन्होंने दावा किया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय सीबीसीएस प्रणाली को अपनाने में अग्रणी रहा है।

Gorakhpur

अंतर्राष्ट्रीय फैलोशिप तथा और अर्न वाइल लर्न योजना का किया ज़िक्र

नाथ शोधपीठ (महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ) तथा कबीर शोधपीठ के विषय में बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलरशिप एवं फैलोशिप का भी जिक्र किया। प्रोफेसर राजेश ने कहा की विश्वविद्यालय अर्न वाइल लर्न योजना चला रहा है जिसके अंदर छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Gorakhpur

ललित कला विभाग के छात्रों ने संगीत से तिरंगे को दी सलामी

कार्यक्रम का प्रारंभ 8:00 बजे कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। इसके पश्चात ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात प्रोफेसर राजेश सिंह ने भाषण दिया। कुलपति उद्बोधन के बाद ललित कला विभाग तथा संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। ‘विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा ‘ के गीत का भी गायन किया गया।

भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे

अब किराएदारों को भरना पड़ेगा 18 % GST; मोदी सरकार ने किया साफ

Gorakhpur

एनसीसी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर रेंजर के सदस्य रहे मौजूद

स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य पर एनसीसी,राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोवर एवं रेंजर्स के सभी सदस्य मौजूद रहे। प्रोफेसर राजेश सिंह ने कार्यक्रम के समापन के पश्चात इन सभी से मुलाकात की तथा सभी छात्रों एवं कर्मचारियों में मिष्ठान वितरण किया गया।

Share
Published by

Recent Posts