Categories: Independence Day

DDU Gorakhpur University के रोवर रेंजर्स में पोस्टर प्रतियोगिता विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

Published by
DDU Gorakhpur University

DDU Gorakhpur University: आजादी के समारोह में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन्हीं प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में गोरखपुर विश्वविद्यालय के रोवर रेंजर विभाग ने पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस पोस्टर प्रतियोगिता में रोवर रेंजर्स के सभी सदस्यों ने पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतिभाग किया।

बेटियों ने लहराया प्रतियोगिता में परचम

पोस्टर प्रतियोगिता में सभी लड़कियां ही विजेता रही। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण प्रथम स्थान पर बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान,द्वितीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रोशनी तथा तृतीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सानिया खातून रहीं।

DDU Gorakhpur University

अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। पोस्टर प्रतियोगिता में रोहित प्रजापति और उम्मे जैनब को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। रोवर एवं रेंजर्स संयोजक प्रोफेसर विनय कुमार सिंह ने इन छात्रों को खूब सराहा और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए बी शुभकामनाएं दी।

अमृत महोत्सव में तिरंगे के निचे देखिए लगा है कूड़े का ढेर, पुलिस भी कूड़े के ढेर पर कर रही रैली

बच्चे को काटने ही वाला था Cobra, पलक झपकते ही मां ने बचाया मासूम को, VIDEO वायरल

हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो० दीपक त्यागी ने किया विजेताओं को पुरस्कृत

DDU Gorakhpur University

इस आयोजन के अध्यक्ष हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपक त्यागी थे। प्रोफेसर दीपक त्यागी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में निरंतर प्रतिभाग करते रहना चाहिए। हार या जीत का कोई महत्व नहीं होता ,प्रतिभाग करना ही मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। जो छात्र इस पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता नहीं हुए हैं उन्हें हतोत्साहित ना होते हुए आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रहना चाहिए।

आजादी के अमृत को रखना होगा अक्षय: प्रोफेसर दीपक

हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष दीपक त्यागी ने कहा कि भारत आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जिस प्रकार समुद्र मंथन के पश्चात अमृत कलश उत्पन्न हुआ था, ठीक उसी प्रकार हमारा देश सैकड़ों बलिदानों के बाद आजाद हुआ है। हमें आजादी के इस अमृत को अक्षय रखने का प्रयत्न करना चाहिए। ने कहा कि अमृत काल के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और सभी छात्रों को इसमें अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए।

Recent Posts