Save Electricity Tips: बिजली बिल अपने आप में एक बहुत बड़ा सिरदर्द है। लोग इसे चाहते हुए भी छुटकारा नहीं पा पाते हैं । कई बार आपको पता भी नही चलता और बिजली का बिल आपके बजट को भी हिला कर रख देता है, ऐसे में आपको यह पता होना बेहद आवश्यक है की बिजली की खपत को कैसे कम करें। इसके लिए आज हम आपको कुछ बेहद सरल टिप्स बताने वाले हैं। इन टिप्स को अपना लेने के बाद बिजली के भारी बिल से बच सकते हैं, तो आइए आपको बिजली के बिल से बचने का ट्रिक बताते हैं।
इस पोस्ट में
दरअसल घर में प्रयोग होने वाले कई ऐसे बिजली उपकरण है, जिस पर लगाम लगाकर, यानी उसका इस्तेमाल कम करके आप बिजली की खपत को भी कम कर सकते हैं । उदाहरण के लिए आपके किचन में लगने वाली CHIMNEY सबसे अधिक बिजली खपत करने वाले उपकरणों में एक है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से आप पर बिजली का दबाव बढ़ जाता है और इसका असर आपके बिल पर पड़ता है।
हालांकि इससे चलाना भी आवश्यक हो जाता है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, मार्केट में इसके जगह कई ऐसे उपकरण उपलब्ध है जिसे अब आप अपनी किचन में लगा कर आराम से काम कर सकते हैं और बिजली के दबाव से बच सकते हैं।
सबसे ज्यादा बिजली बिल गर्मी के महीने में आता है। गर्मी में अधिक बिल आने का एक मुख्य कारण AC का उपयोग भी है। लेकिन AC एक ऐसा उपकरण है जिसे गर्मियों में आप चाह कर भी नहीं हटा सकते हैं। लेकिन आपके पास ऐसे विकल्प मौजूद है जिसके इस्तेमाल से बिजली बिल भी कम आएगी और AC का हवा भी मिलता रहेगा । यदि आप इनवर्टर एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आप बिजली बिल से काफी हद तक बच सकते हैं ।
अब किराएदारों को भरना पड़ेगा 18 % GST; मोदी सरकार ने किया साफ
भाजपा के झंडे को तिरंगा बताने वाली ये महिलाएं राष्ट्र गान ऐसे गाती हैं, सुनकर आप हंसने लगेंगे
Save Electricity Tips, इनवर्टर बेस्ड AC बनाने वाली COMPANY का दावा है कि INVERTOR AC, दूसरी कंपनियों से 15 फ़ीसदी तक बिजली कम खपत करता है । गर्मी में बिजली बचाने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है।
सामान्य बल्ब की अपेक्षा एलईडी बल्ब बिजली की खपत को कम करता है इसलिए बल्ब की जगह एलईडी इस्तेमाल करें । बाथरूम में एलईडी बल्ब 0 वाट का प्रयोग करें। दिन में अनावश्यक लाइट जलाने से बचें। अगर आप कमरे में नहीं है, कमरे के बाहर हैं तो कमरे के बल्ब और फैन को ऑफ करके रखें । टीवी या एलईडी जो भी आपके घर में इस्तेमाल होता है उसे अनावश्यक प्रयोग ना करें।
Save Electricity Tips, अक्सर घरों में देखा जाता है कि ड्राइंग रूम में टीवी फालतू चलता रहता है कोई उसे देखने वाला हो या ना हो। इसी प्रकार कमरे में लोग फैन और लाइट ऑन करके छोड़ देते हैं जिससे उनके बिजली के बिल के ऊपर इस लापरवाही का काफी असर दिखता है।