Categories: Career

Sharmistha Dubey: कौन हैं शर्मिष्ठा दुबे जिन्होने सात समंदर पार देश का बढाया गौरव , आनंद महिंद्रा ने भी की सराहना

Published by

Sharmistha Dubey: पिछले दिनों ही में फ्रांसीसी कंपनी शेनेल की सीईओ बनी लीना नायर पर देश भर में  से प्यार लुटाया गया। लेकीन उधर match.com की भारतीय मूल की सीईओ Sharmistha Dubey ने एक ऐसा मुद्दा उठाया कि दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी उनकी तारीफो के पूल बांध रहे है।

फ्रांसीसी कंपनी शेनेल का सीईओ बनने के बाद लीना नायर भारतीय युवाओं का आदर्श बन चुकी है। लीना की इस उपलब्धि पर पेप्सीको की पूर्व सीईओ इंदिरा नुई ने भी लीना की काबिलियत की तारीफ की थी । लेकिन बात सिर्फ एक या दो महिलाओ की नही है परंतु भारत की कई ऐसी बिटिया हैं, जो सात समंदर पार अपनी प्रतिभा से अपनी और देश की अमिट छाप छोड़ रही है और जब ऐसी बेटियों की आनंद महिंद्रा जैसे बड़े बिजनेस मेन भी तारीफ करें तो फिर तो यह जरूर ही बड़ी बात हो जाती है।

देश के छोटे से शहर जमशेदपुर की Sharmistha Dubey अमेरिकी डेटिंग साइट match.com की ग्लोबल सीईओ हैं।  इससे पहेले वह डेटिंग साइट tinder की भी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रह चुकी हैं।

जानें क्यों आनंद महिंद्रा ने की प्रसंशा

आनंद महिंद्रा ने टेक्सास के नए गर्भपात (Abortion) के कानून पर न्यूयॉर्क टाइम्स के एक लेख को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि यह स्वीकार करना होगा यह पहली बार है जब मैंने Sharmistha Dubey के बारे में सुना है। क्या उन्हें अक्सर ही वैश्विक भारतीय मूल के सीईओ की लिस्ट में शामिल नहीं किया जाता है क्योंकि वे जिन कंपनियों की लिडरशिप करती हैं, वे मैचमेकिंग साइट हैं?

उन्होंने कहा कि Sharmistha Dubey चर्चा में रहने की सही हकदार हैं। वह उन बहुत कम सीईओ में से एक हैं, जिनके पास टेक्सास के प्रतिबंधात्मक गर्भपात (Abortion) कानून है। टेक्सास स्थित श्रमिकों और आश्रितों का समर्थन करने के लिए शर्मिष्ठा ने एक फंड बनाने की पहल की थी, जिन्हें राज्य के बाहर ही देखभाल करने की जरुरत थी। यह फंड टेक्सास द्वारा गर्भावस्था के छह सप्ताह के बाद गर्भपात पर रोक लगाने के बाद हुआ था।

कौन है भारतीयअमेरिकी सीईओ Sharmistha Dubey ?

महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भारतीय अमेरिकी सीईओ शर्मिष्ठा दुबे की प्रसंशा की है। Sharmistha Dubey जमशेदपुर में ही अपनी पढाई की है। साल 1993 में उसने आईटीआई खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। वह उस साल की पहेली ही ऐसी महिला थी जो मेटलर्जिकल (धातुकर्म) इंजीनियर बनी थीं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद, वह जमशेदपुर लौट आई और फिर वहा एक साल के तक स्टील कंपनी में काम किया।

 Sharmistha Dubey को अपनी एमएस की पढ़ाई ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में करनी थी और उन्होंने अपना यह ख्वाब पुरा करने के लिए पैसा भी बचाया। साल 2006 में Match.com को जॉईन करने के बाद उन्होंने कई मेईन पोस्ट का लिडरशिप किया उस बाद वह मैच ग्रुप अमेरिका की अध्यक्ष और लिडरशिप के अलावा  Match.com की मुख्य उत्पाद अधिकारी भी बन गई।

मानवीय संपर्क ने टेक्सास आने को किया`मजबूर

Sharmistha Dubey ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने सांस्कृतिक जैविक मानवविज्ञानी और शोध वैज्ञानिकों के साथ काम किया था।  कई लोगों के बीच मानवीय संपर्क के बारे में मेरी शुरुआती जिज्ञासा ने ही मुझे टेक्सास आने  पर मजबूर कर दिया।

मोदी जी शौचालय दिए ताकि स्वच्छ रहे,और दे पिच पिच थूकने लगा

जिंदा जल गए थे 22 यात्री पन्ना बस हादसे में, ड्राइवर को अब मिली 190 साल की सजा

Sharmistha Dubey की अन्य उपलब्धियां

साल में 2017 में Sharmistha Dubeyटिंडर की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनीं थी। अगले साल ही 1 जनवरी 2018 को उनकी नियुक्ती Match Group के अध्यक्ष के तौर पर की गई। एक साल बाद शर्मिष्ठा की उपलब्धि में इजाफा हुआ और वह साल 2019 में वह मैच ग्रुप समूह के निदेशक मंडल में शामिल हो गईं। शर्मिष्ठा के कार्य में कुछ एसी प्रतिभा और कुशलता थी की वह साल 2020 में Match Group की सीईओ के पद पर नियुक्त की गई । Match एक ऐसी कंपनी है जो बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन डेटिंग सेवाओं के सबसे बड़े वैश्विक पोर्टफोलियो का मालिक है और कंपनी का संचालन करता है जिसमें tinder, match.com, okcupid, मीटिक, हिंज समेत 45 वैश्विक डेटिंग कंपनियां शामिल हैं।

Recent Posts