Categories: CareerViral News

Vedant Deokate: भारतीय बच्चे को अमेरिका से मिला 33 लाख रुपए की नौकरी का ऑफर, जानिए पूरा मामला

Published by
Vedant Deokate

Vedant Deokate: महज 15 साल की उम्र में जब बहुत से बच्चे सिर पर मां बाप की उम्मीदों का बोझ लादे पढ़ाई कर रहे होते हैं तब इसी उम्र के एक बच्चे को अमेरिका से बड़ी सैलरी पैकेज का ऑफर मिला है । इस भारतीय बच्चे को अमेरिका की एक कम्पनी ने 33 लाख रुपए की नौकरी का ऑफर दिया है जिसे सुनकर बहुत से लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल है । महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले 15 साल के वेदांत देवकाटे को यह ऑफर अमेरिका की एक फर्म ने दिया है । उन्हें कम्पनी ने एचआरडी टीम में एक पद का ऑफर दिया है ।

कोडिंग कम्पटीशन जीतने पर मिला ऑफर

Vedant Deokate

महज 15 साल की उम्र के वेदांत के पास अपना खुद का लैपटॉप नहीं है ऐसे में वह अपनी माँ के एक पुराने लैपटॉप पर यूं ही कुछ सर्च कर रहे थे कि उन्हें अमेरिकी कम्पनी का एक विज्ञापन दिखा जो कि कोडिंग आधारित एक प्रतियोगिता का एड था । वेदांत को उस वेबसाइट डेवलपमेंट कम्पनी का एक लिंक मिला जिसमे न्यू जर्सी स्थित एक कम्पनी ने प्रतियोगिता रखी थी और दुनिया भर से कई लोगों को उसमें दिए गए टास्क को समय के अंदर पूरा करना था ।

वेदांत ने भी उस कांटेस्ट में हिस्सा लिया और मिले टास्क को यूं ही करना शुरू किया और महज 2 दिन में करीब 2000 पेज की कोड की लाइन्स लिखकर पूरा कर दिया । न्यू जर्सी स्थित उस कम्पनी ने दुनियाभर की करीब 1000 लोगों की एंट्रीज के बीच भारत के वेदांत के काम को सराहा और उन्हें 33 लाख वार्षिक सैलरी पर अपनी कम्पनी से जुड़ने को कहा ।

33 लाख की मिल गयी नौकरी लेकिन….

Vedant Deokate

नागपुर के रहने वाले Vedant Deokate को अमेरिकी कम्पनी ने कोडिंग कांटेस्ट जीतने पर बधाई दी और 33 लाख रुपये के सैलरी पैकेज पर नौकरी का ऑफर दिया । कम्पनी में Vedant Deokate को बस करना इतना था कि काम सौंपना था और कम्पनी से जुड़े कोडर्स का मैनेजमेंट करना था । हालांकि दुख की बात ये है कि ये नौकरी वेदान्त को मिल नहीं पाई । दरअसल कम्पनी को जब पता चला कि वेदान्त सिर्फ 15 साल के हैं तो कम्पनी ने उन्हें आगे की पढ़ाई की शुभकामनाएं देते हुए ऑफर वापस ले लिया । कम्पनी ने उनसे कहा कि वह अभी पढ़ाई पूरी करें उसके बाद कम्पनी को जॉइन कर सकते हैं ।

अमेरिकी कम्पनी को जब पता चला कि वेदान्त अभी सिर्फ 15 साल के हैं तो उन्होंने वेदान्त को पढ़ाई जारी रखने को कहा । हालांकि उन्होंने कहा है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वेदान्त यदि चाहेंगे तो कम्पनी उन्हें नौकरी पर रख लेगी । कम्पनी ने कहा कि यदि वेदान्त की उम्र अधिक होती और पढ़ाई पूरी कर चुके होते तो वह उन्हें यह नौकरी दे देते । बता दें कि वेदान्त को दुनियाभर से आईं 1000 एंट्रीज में से विजेता चुना गया था जिसके बाद उन्हें नौकरी का ऑफर पेश किया गया । बता दें कि वेदान्त ने एक वेबसाइट Anime editor.com विकसित की थी ।

यह वेबसाइट लोगों को यू ट्यूब जैसे वीडियो अपलोड करने के विकल्प प्रदान करती है । इस वेबसाइट के माध्यम से वीडियो, ब्लॉग, V log , चैट बोट आदि की सुविधा मिलती है ।

निर्भया जैसी घटना फिर से हुई इस बार लेक़िन बाहर वाला नही बल्कि, परिवार वालों पर है, आरोप

Saumya Tandon ने ‘मलखान’ सँग वीडियो शेयर करते हुए कही दिल छू लेने वाली बात, लिखा ये इमोशनल नोट

कई प्राइज जीत चुके हैं वेदान्त

Vedant Deokate

बता दें कि नागपुर के रहने वाले Vedant Deokate इससे पहले भी कई प्राइज अपने नाम कर चुके हैं । वेदान्त ने वथोडा के नारायण ई टेक्नो में अपने स्कूल की तरफ से एक विज्ञान प्रदर्शनी में रडार सिस्टम मॉडल डिजाइन करके गोल्ड मेडल जीत चुके हैं । बता दें कि वेदान्त के माता पिता उसे लैपटॉप नहीं रखने देते हैं इसलिए पढ़ाई में ध्यान देने के साथ ही साथ वह मां के लैपटॉप में ही काम करता है । उसके माता पिता असिस्टेंट प्रोफेसर हैं ।

बता दे कि जब स्कूल ने उनके माता पिता को अमेरिका में नौकरी के ऑफर के बारे में बताया तो माता पिता को गर्व हुआ । अब वह बेटे वेदान्त को एक नया लैपटॉप देने जा रहे हैं ।

Recent Posts