Categories: CareerViral News

Jobs Foreign Countries: एक ऐसी कंपनी जिस में काम करने वालों को हर महीने मिलेंगे 8 लाख, 2 दिन की छुट्टी फिर भी नहीं मिल रहे काम करने वाले..

Published by

Jobs Foreign Countries: भारत में जहां स्वीपर और चपरासी के लिए बेसिक-पे 18,000 रुपये के आस-पास होता है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में इस जॉब के लिए 8 लाख रुपये प्रति माह तक का पैकेज दिया जा रहा है । फिर भी यहां कोई नहीं करना चाह रहा है काम आइए जानते हैं क्या है वजह

Jobs Foreign Countries इतनी अच्छी सैलरी के बाद भी नहीं मिल रहे कर्मचारी

भारत में स्वीपर ऑर चपरासी की जॉब को काफी छोटा कहा जाता है, इसके बावजूद इसमें वर्ग में जब भी कोई वैकेंसी आती है तो लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करने लगते हैं । वैकेंसी की संख्या से कई गुणा लोग आवेदन करते हैं। जबकि ग्रुप डी के अंतर्गत आने वाली स्वीपर जॉब के लिए बेसिक पे 18,000 रुपये के आस-पास होती है । ऐसे में अगर यह कहा जाए कि एक ऐसा जगह है जहां चपरासी और स्वीपर के पदों पर नौकरी करने वालों को 08 लाख रुपये तक की सैलरी और दो छुट्टी भी मिल रहा है,

तो किसी को विश्वास होगा ही नहीं लेकिन ये बात सच हैं, मीडिया रिपोर्ट कि माने तो ऑस्ट्रेलिया’ में इन दिनों स्वीपर और चपरासी के जॉब के लिए यही सैलरी ऑफर कि गई है।

Jobs Foreign Countries

ऑस्ट्रेलिया में नहीं मिल पा रहे सफाई कर्मी

मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो, ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों स्वीपर की भारी कमी आई है। इसी वजह से ऐसा किया गया है, वहां के चपरासी की सैलरी इतनी ज्यादा कि गई है । इतनी जबरदस्त सैलरी के बाद भी लोग काम करने को तैयार नहीं होते हैं यहां के लोग आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया में कंपनियां 8 लाख सैलरी के साथ-साथ एक्स्ट्रा छुट्टियां और कई सुविधाएं भी दी जा रही है ।

Jobs Foreign Countries

नहीं करना चाह रहा कोई सफाई कर्मी का जॉब

ऑस्ट्रेलिया में स्वीपर और चपरासी के पदों पर नौकरी करने वालों को बेहतरीन सैलरी के साथ-साथ सप्ताह में दो छुट्टियां भी दी जा रही है । यानी हफ्ते में सिर्फ पांच दिन ही काम करना पड़ेगा. इसके अलावा, दिन में सिर्फ 08 ही घंटे काम करना पड़ेगा, इतनी सुविधा दे रही है कंपनी और आपको यह भी बता दें कि, इस जॉब के लिए कुछ जगहों पर तो 72 लाख से 1 करोड़ तक का पैकेज भी ऑफर किया जा रहा है ।

क्यों यहां लोग नहीं करना चाहते सफाई कर्मी का जॉब

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों सफाइकर्मियों और चपरासी की नौकरी करने के लिए लोग नहीं मिल पा रहे हैं एब्सोल्यूट डोमेस्टिक्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जो वीस ने बताया कि, सफाइकर्मियों की शॉर्टेज देखते हुए कंपनी ने कई नए ऑफर भी लॉन्च किए हैं । उन्होंने कहा कि अगर कोई सफाईकर्मी ओवर शिफ्ट काम करना चाहता है, तो उसे 3600 रुपये प्रति घंटे एक्स्ट्रा पैसे भी दिए जाएंगे

अब उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में बनेगा स्विमिंग पूल, तैरते हुए जाइए

खतरनाक Stunt कर बड़े स्टार्स पर भी भारी पडी 20 साल की Jannat Zubair, रोहित शेट्टी ने कहा ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’

Jobs Foreign Countries

Jobs Foreign Countries कर्मचारियों के लिए बढ़ाया गया सैलरी

Jobs Foreign Countries, पहले ओवर टाइम के लिए 2700 रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3600 कर दिया गया है । इसके बाद भी उन्हें स्वीपर का काम करने वाले लोग नहीं मिल पा रहे हैं । जो वीस की माने तो, ये दिक्कत नई नही है । साल 2021 में ही ओनर टाइम की सैलरी बढ़ा दी गई है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के अर्बन कंपनी की माने तो, सपाईकर्मियों की सैलरी दोगुने के आस-पास कर दिया गया है, कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार सफाई कर्मचारी को 4700 रुपये प्रति घंटे का भुगतान करने को भी कंपनियां पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में उनका सालाना पैकेज 97 लाख के आस-पास कर दिया जाएगा लेकिन फिर भी इसमें बहुत कम लोग ही दिलचस्पी लेते नजर आ रहे हैं

Recent Posts