Google ने दिया 2.8 करोड़ की नौकरी का ऑफर, शख्स ने क्यों ठुकराया ऑफर?

Google

Google: एक युवक को गूगल ने 2.8 करोड़ रुपये पैकेज की नौकरी का ऑफर दिया. मगर शख्स ने गूगल के जॉब ऑफर को ठुकरा दिया है. दरअसल, गूगल का सालाना पैकेज दो करोड़ 83 लाख रुपए से अधिक का था. इस शख्‍स का बताना है कि गूगल ने उनसे दूसरी कंपनियों के ऑफर लेटर भी मांगे, इससे उनके स्‍वाभिमान को काफी चोट पहुंची.

Google ऑफर के साथ पायरेट किंग (YouTube)

माइक्रोसॉफ्ट और ebay जैसी कंपनियों में भी किया काम और 2 करोड़ 83 लाख रुपए का सालाना पैकेज का भी मिला ऑफर

दिग्‍गज टेक कम्पनी गूगल (Google) में काम करने की हसरत अक्सर कई लोगों की होती है, मगर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने गूगल के इस ऑफर को अस्‍वीकार कर दिया है. पायरेट किंग (PIRATE KING) नाम के वेरिफाइड यूट्यूब यूजर ने अपने एक वीडियो के माध्यम से इसके पीछे की वजह बताई है.

Google

ज्यादा सैलरी मांगने पर Google ने उनसे दूसरी कंपनियों की ओर से मिले हुए ऑफर लेटर मांगे. ये बात उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. पायरेट किंग ने वीडियो में दावा किया है कि उन्‍हें गूगल से 2 करोड़ 83 लाख रुपए का सालाना पैकेज ऑफर हुआ है. उन्होंने वीडियो में गूगल का ऑफर लेटर भी दिखाया है. इससे पहले वो माइक्रोसॉफ्ट और ई-बे जैसी दूसरी भी बड़ी दिग्‍गज कंपनियों में काम कर चुके हैं. 

PK के नाम से भी जानते है लोग

यूट्यूब यूजर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर ‘पायरेट किंग’ PK के नाम से भी जाने जाते हैं. इस से पहले वह माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे थे. क्‍यों छोड़ा इस कम्पनी को? उन्‍होंने इसके पीछे की वजह वीडियो में ‘खराब लीडरशिप’, ‘वर्क फ्रॉम होम को खत्‍म कर आफिस बुलाना’ व अन्‍य भी बताईं. 

वीडियो में दिखाया लेटर

वीडियो में पायरेट किंग ने गूगल से मिला ऑफर लेटर भी दिखाया है. उन्‍होंने यह भी बताया है कि किस तरह से उनको सालाना पैकेज का भुगतान होना था आखिर, इस ऑफर को उन्होंने अस्‍वीकार क्‍यों किया? इस पर पायरेट ने बोला कि गूगल में काम करना उनका भी सपना था. मगर उन्‍हें जो ऑफर मिला वो तुलनात्‍मक रूप से काफी ज्यादा कम था.

Lal Singh Chaddha की पूरी कहानी जान लीजिए

China Attack Taiwan दागीं 11 मिसाइलें, जापान में जाकर गिरीं, क्षेत्र में तनाव चरम सीमा पर

Google

पायरेट ने वीडियो में आगे बतलाया कि जो व्यक्ति उनकी नियुक्ति कर रहा था, उसने खुद यह बात मानी कि गूगल अब ज्‍यादा सैलरी देने वाली कम्पनी नहीं रही. पायरेट ने यह भी बताया कि गूगल को उन्‍हें अपने दूसरे जॉब के ऑफर भी दिखाने पड़े. इस बात से उनके स्‍वाभिमान को भी चोट पहुंची. पायरेट ने गूगल के काफी स्‍लो जॉब प्रोसेस पर भी सवाल उठाए. अंतत: उन्‍होंने गूगल के इस ऑफर को बड़े आदरपूर्वक मना भी कर दिया.

हालांकि, पायरेट अपनी नई जॉब कहां से शुरू करने वाले हैं, इस बारे में उन्‍होंने कुछ नहीं बताया. वैसे पायरेट माइक्रोसॉफ्ट के अलावा भी ईबे में फुलटाइम जॉब कर चुके हैं. इसके अलावा भी वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को मेंटरशिप भी प्रदान करते हैं. यूट्यूब पर उनके 1 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts