Categories: Career

Lekhpal Vacancy: लेखपाल की 5000 पदो पर फिर बम्पर भर्ती, कोई भी कर सकेगा आवेदन

Published by
Lekhpal Vacancy

Lekhpal Vacancy: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लेखपाल पदों की एक और नई भर्ती निकाली जा रही है। जिसमें लगभग 5000 से ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। खबरे आ रही है जितने भी बेरोजगार अभ्यार्थी इस लेखपाल भर्ती मे पेपर नही दे पाए है ,उनके लिए एक खुशखबरी है। और आप लोग तो जानते है कि अभी-अभी लेखपाल का पेपर सम्पन्न हुआ है । तो ये उसके बाद एक नई भर्ती सरकार द्वारा  जारी की जा सकती है। आप लोगों को यह तो मालूम है की लेखपाल के भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना काफी महत्वपूर्ण है।

चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूर्ण जानकारी देंगे। नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढे।

लेखपाल के कितने हैं रिक्त पद

Uttar Pradesh लेखपाल के रिक्त पदो पर निकली vacancy ,5000 से ज्यादा पद खाली पड़ी हैं। 8085 पदो पर भर्ती के बाद भी 3233 पद  खाली हैं।उत्तर प्रदेश मे जल्द ही राजस्व लेखपाल के 5000 से ज्यादा पद खाली हो जाएंगे । इनमे से लगभग 2000 पद लेखपालो की राजस्व निरीक्षक के पद पर इसी माह प्रस्तावित पदोन्नति के बाद रिक्त होंगे । लेखपाल संवर्ग की इन रिक्तियो को भरने के  लिए राजस्व परिषद तैयारी कर रहा है ।

प्रदेश मे लेखपालो के 30,827 पद सृजित है। इनमे से 3600 पद अस्थाई तौर पर सृजित है । लेखपालो के कुल पदो मे से 19,509 पद वर्तमान मे भरे हुए है । जबकि 11318 खाली है। खाली पदो मे से 8085 को भरने के लिए उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही मे लिखित परीक्षा कराई है। परीक्षा के आधार पर 8085 लेखपाल चयनित हो जाने के बाद भी 3233 पद खाली रहेंगे।

Lekhpal Vacancy

UP LEKHPAL Latest News

उधर राजस्व निरीक्षको के 2200 से अधिक रिक्त पदो पर लेखपालो ,और अमीनो की पदोन्नति होनी है । राजस्व निरीक्षको के पद पर लेखपालो की पदोन्नति के लिए राजस्व परिषद 22 अगस्त को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक की तैयारी कर रहा है। Promotion की प्रक्रिया पूरी होने पर लगभग दो हजार लेखपाल राजस्व लिरीक्षक बन जाएंगे।

कौन सा धर्म बड़ा हिंदू या मुस्लिम.. ?

अंग्रेज ने Chandra Shekhar Azad के दोस्त की गद्दारी पकड़ी थी फिर..

राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति के बाद लेखपाल संवर्ग के तकरीबन 2000 पद खाली भी हो जाएंगे। इस तरह जल्द ही लेखपाल के लगभग पांच हजार से ज्यादा पद खाली हो जाएंगे । राजस्व परिषद लेखपाल के इन पदो पर भर्ती कराने की तैयारी राजस्व परिषद कर रहा है । Promotion activity पूरी होने पर लगभग 2000 लेखपाल राजस्व लिरीक्षक बन जाएंगे।

Lekhpal Vacancy लेखपाल के काफी पद होंगे रिक्त

Lekhpal Vacancy

Lekhpal Vacancy, राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति के बाद लेखपाल संवर्ग के तकरीबन 2000 पद खाली भी हो जाएंगे। इस तरह जल्द ही लेखपाल के लगभग पांच हजार से ज्यादा पद खाली हो जाएंगे । राजस्व परिषद लेखपाल के इन पदो पर भर्ती कराने की तैयारी राजस्व परिषद कर रहा है । नियमावली मे संशोधन के जरिए लेखपाल के अस्थायी  पदो को permanent करने का भी इरादा है। नियमावली मे correction के जरिये Lekhpal भर्ती के परीक्षा आयोजित करने का अधिकार Uttar Pradesh अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को देने का भी प्राविधान किया जाएगा। अभी यह ब्यवस्था शासनादेश के माध्यम से लागू है।

Recent Posts