Passport Ranking: पासपोर्ट एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए किसी भी यात्री की पहली जरूरत होती है । पासपोर्ट जितना पॉवरफुल होगा किसी देश का यात्री उतने ही ज्यादा देशों की यात्राएं कर सकता है । आपको बता दें कि दुनियाभर के 199 देशों के पासपोर्ट की हाल ही में रैंकिंग जारी की गई है जिसमे भारत की Passport Ranking गिरी है ।
जनवरी 2022 में जहां भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग दुनियाभर के देशों में 83 थी वहीं जुलाई में जारी की गई रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट 87 वें नम्बर पर पहुंच गया है । पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करने वाली ब्रिटिश संस्था हेनली एंड पार्टनर्स ने साल 2022 के लिए दुनियाभर के 199 देशों की पासपोर्ट रैंकिंग जारी की है ।
इस पोस्ट में
जहां भारत के Passport Ranking में इस बार 87 वें नम्बर पर आई है यानी भारतीय बिना वीजा के दुनियाभर के 60 देशों में यात्रा कर सकते हैं तो वहीं पड़ोसी मुल्क चीन की स्थिति हमसे बेहतर है । चीनी पासपोर्ट दुनिया मे 69 वें नम्बर पर है । चीन के पासपोर्ट धारक दुनिया के 80 देशों में बगैर वीजा के यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि भारत जहां 87 वें नम्बर पर है वहीं उसके साथ मौरिटोनिया और ताजिकिस्तान आते हैं जिनका पासपोर्ट भारत जितना ही शक्तिशाली है ।
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान दुनिया के सबसे बदतर पासपोर्ट रखने वाले देशों में शामिल है । रैंकिंग के अनुसार पाकिस्तान का पपासपोर्ट दुनियाभर के देशों में 109 वें स्थान पर है । यह दुनिया के चौथे सबसे खराब पासपोर्ट वाला देश है । बता दें कि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार पाकिस्तान के पासपोर्ट धारक बिना वीजा सिर्फ 32 देशों की ही यात्रा कर सकते हैं ।
पासपोर्ट के मामले में पाकिस्तान से बदतर दुनियाभर में सिर्फ 3 ही देश हैं – सीरिया(30 देश), इराक (29 देश)और अफगानिस्तान(27 देश) । बता दें कि जहां सीरिया की रैंकिंग 110 है वहीं इराक की Passport Ranking में 111 है । इसके अलावा सबसे नीचे अफगानिस्तान है जिसका पासपोर्ट दुनिया का सबसे कमजोर पासपोर्ट माना गया है । अफगानिस्तान को रैंकिंग में 112वां स्थान मिला है जिसका मतलब है कि अफगानिस्तान के पासपोर्ट धारक सिर्फ 27 देशों की ही यात्रा बगैर वीजा कर सकते हैं ।
साल में 2 बार जारी की जाने वाली हेनले पासपोर्ट रैंकिंग में एकबार फिर से जापान ने नम्बर 1 पायदान हासिल किया है । हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की जारी ताजा सूची में जापान का पासपोर्ट दुनिया मे सबसे शक्तिशाली माना गया है । इस देश की रैंकिंग नम्बर 1 है और इस देश के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के दुनिया के 193 देशों में यात्राएं कर सकते हैं । इसके अलावा नम्बर 2 पर सिंगापुर और साउथ कोरिया आते हैं जिनके यात्री वीजा फ्री होकर 192 देशों की यात्रा कर सकते हैं ।
वहीं बात करें तीसरे स्थान की तो इसमें सयुंक्त रूप से स्पेन और जर्मनी हैं जिनके यात्री 190 देशों में वीजा फ्री ट्रेवल कर सकते हैं । इसके अलावा फिनलैंड, इटली,लक्जमबर्ग चौथे स्थान पर हैं जहां के यात्री 189 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं । पांचवे नम्बर की बात करें तो इसमें संयुक्त रूप से 4 देश ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड और स्वीडन शामिल हैं जिनके यात्री 188 देशों की यात्रा बगैर वीजा के कर सकते हैं ।
चंबल की सबसे हसीन डकैत अब, कैसे अपना घर गृहस्थी संभाल रही हैं
सेहत के लिए बेस्ट सूखे मेवे और उनके फायदें
बता दें कि लंदन की इमिग्रेशन कंसल्टेंसी हेनली एंड पार्टनर्स साल में 2 बार दुनियाभर के देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करती है । इस रैंकिंग के अनुसार यह तय किया जाता है कि किस देश का पासपोर्ट कितना पॉवरफुल है और किस देश का पासपोर्ट कितना कमजोर । इस रैंकिंग को जारी करने के लिए संस्था इसके आंकड़े “इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन(IATA)” से लेती है । बता दें कि आईएटीए दुनियाभर के ट्रैवेल डाटाबेस को मेंटेन रखती है । हेनले पासपोर्ट इंडेक्स साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में जारी किया जाता है । इससे पहले जनवरी 2022 में दुनिया के 199 देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की गई थी ।