इस पोस्ट में
Rishi Sunak: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अब नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। दिवाली के दिन पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने की घोषणा के बाद सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया और ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बन गए। सुनक करीब 200 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं और अब वह लंदन स्थित 10 Downing Street में प्रवेश करने वाले हैं जो कि प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास और साथ में कार्यालय भी है।
सुनक के ब्रिटेन के PM बनने के बाद कल से भारत में ट्विटर पर ‘Muslim PM’ ट्रेंड करने लगा है। इस दौरान लोगों ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को जमकर Troll किया।
ब्रिटिश संग्रहालय के अध्यक्ष (President of the British Museum)जॉर्ज ओसबोर्न ने कल एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि,”दिन के अंत तक ऋषि सुनक प्रधानमंत्री होंगे। मेरी तरह कुछ लोग सोचते हैं कि वह हमारी समस्याओं का समाधान हैं। वहीं दूसरे लोगों को लगता है कि वह समस्या का हिस्सा हैं। आपकी जो भी राजनीति हो लेकिन आइए हम सभी पहले ब्रिटिश एशियाई के PM बनने का जश्न मनाएं और अपने देश पर गर्व करें कि यहां ऐसा हो सकता है।”
जॉर्ज ओसबोर्नन के इस Tweet पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रिट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि, अगर ऐसा होता है तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रिटेन के लोगों ने बहुत ही दुर्लभ काम किया है। अपने सबसे शक्तिशाली कार्यालय में अल्पसंख्यक Minority समुदाय के सदस्य को मौका दिया है। हम भारतीय ऋषि सुनक के लिए जश्न मना रहे हैं। आइए ईमानदारी से पूछें, क्या यह भारत में हो सकता है?
आ गया बिना ईधन के चलने वाला ट्रैक्टर अब एक रुपया नही खर्च होगा
शशि थरूर के इस Tweet पर लोगों ने उन्हें जमकर Troll किया। कई यूजर ने इसके लिए कुछ उदाहरण भी दिए। राजनीतिक टिप्पणीकार सुनंदा वशिष्ठ ने लिखा ”दो कार्यकाल के लिए सिख PM, मुस्लिम राष्ट्रपति, महिला प्रधानमंत्री, महिला राष्ट्रपति, ऐसे कई उदाहरण हैं। हम इसके बारे में बहुत अधिक हो-हल्ला नहीं करते हैं क्योंकि हम ब्रिटिश के विपरीत नस्लवादी नहीं हैं। बेशक उनके लिए यह बहुत बड़ी बात हो सकती है।अनावश्यक अपराधबोध न करें।”
एक ट्विटर यूजर ने शशि थरूर के Tweet पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ”एक ईसाई द्वारा नियंत्रित एक सिख प्रधानमंत्री और उनके अधीन आपके जैसा हिंदू मंत्री। बहुत पहले ही हो चुका है भाई।