Russia Ukraine War: अमेरिका इस समय आयोडीन की ऐसी गोली की सबसे ज्यादा खरीददारी कर रहा है जिसे परमाणु इमरजेंसी या रेडिएशन के मामले में ब्लड सेल्स को होने वाले नुकसान के इलाज में किया जाता है।
इस पोस्ट में
Russia Ukraine War के बीच लंबी खिंच रही लड़ाई में परमाणु हमले का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन यह संकेत दे चुके हैं कि वह अपनी सीमा और प्रभुत्व की रक्षा के लिए परमाणु हथियारों के प्रयोग से पीछे नहीं हटेंगे। तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कह चुके हैं कि पुतिन की ओर से परमाणु हथियारों के प्रयोग को मज़ाक में नहीं लिया जाना चाहिए। अमेरिका अब बड़े पैमाने पर आयोडीन की ऐसी गोली ख़रीद रहा है जिसका प्रयोग परमाणु रेडिएशन से बचने के लिए होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी हेल्थ संस्था बड़े पैमाने पर पोटाशियम आयोडाइड की गोली (Nplate) की ख़रीददारी कर रहा है।
हालांकि इसमें सीधे यूक्रेन रूस जंग का कोई ज़िक्र नही है लेकिन साफ़ तौर पर लिखा गया है कि रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर इमरजेंसी को मद्दे नज़र ऐसा किया जा रहा है।इसमें बताया गया है की रासायनिक और न्यूक्लियर वॉर से बचने के लिए 290 मिलियन डॉलर की रकम निर्धारित है। इसे अमेरिका के हिस्ट्री में आयोडीन की गोली की सबसे ज्यादा ख़रीद बताया गया है। इस दवा को रेडिएशन से बचने के लिए प्रयोग किया जाता है।अमेरिका में इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे से बचने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के साथ साथ पोलैंड, ब्रिटेन और फिनलैंड सहित दूसरे यूरोपीय देशों में इस गोली की ख़रीददारी में कई हज़ार गुना का इज़ाफ़ा हुआ है।जिसके वजह से इनकी क़ीमत में भी दोगुने की बढ़ोतरी हुई है।
गजब के बिजनेसमैन है, जाओ एक मैप लेने बेच देगे चार
आखिरकार एक बार फिर क्यों चर्चा में है Dubai के शासक व शाही खानदान की पूर्व बहु जैनब
परमाणु अटैक जहां भी होता है वहां कई किलोमीटर के दायरें में सब कुछ राख जाता है। लेकिन परमाणु रेडिएशन का ख़तरा उनको भी होता है जो हमले वाली जगह से सैंकड़ों किलोमीटर दूर होते हैं। परमाणु से निकलने वाले रेडियोएक्टिव तत्वों से शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है। पोटैशियम आयोडाइड की गोली इसी से बचने में मदद करता है। अमेरिकी कंपनी इस दवा की खरीददारी AMGEN USA INC से कर रही है।
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, अधिक रेडिएशिन का एक्सपोज़र होने के वजह से एक्यूट RADIATION सिंड्रोम हो जाता है। इसके कई तरह के लक्षण हो सकते हैं। शरीर पर इस रेडिएशन के घातक प्रभाव होते हैं। इससे बोनमैरो खराब हो जाती है और इंटरनल ब्लीडिंग होने लगती है।
ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है जब Nplate की डिमांड अचानक बढ़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ष 2018 में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ जाने के बाद भी रेडिएशन से बचने वाली दवा की खरीद बढ़ गई थी। इस साल रूस के यूक्रेन पर हमला शुरू करने के बाद भी पोटेशियम आयोडाइड की इन गोलियों को लोगों ने अधिक मात्रा में खरीदना शुरू किया था।