Categories: News

Gorakhpur के विश्वविद्यालय के कुलपति ने चलाई साइकिल,दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश

Published by

महीने के अंतिम कार्य दिवस को विश्वविद्यालय मनाता है नो वेहिकल डे

Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय Gorakhpur विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के द्वारा नो-वेहिकल डे मनाने का निर्णय लिया गया था। नो-वेहिकल डे को हर महीने के अंतिम दिन मनाया जाता है।इस दिन सभी शैक्षणिक स्टाफ तथा नाॅन अकादमिक कर्मचारी मोटर वाहनों के जगह पर साइकिल या सार्वजनिक यातायात के साधनों का उपयोग करते हैं।

विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह सभी छात्रों एवं शिक्षकों से यह अपील की थी कि सप्ताह के आखिरी दिन एवं लो वही कर ले अर्थात महीने के अंतिम दिवस को साइकिल या सार्वजनिक वाहनों का ही प्रयोग करें। कुलपति की पहल पर सभी छात्रों स्वीकार किया तथा अधिक मास के अंतिम दिवस को सभी छात्र प्रोफेसर राजेश सिंह की अगुवाई में साइकिल रैली निकालते हैं साइकिल रैली कुलपति आवास से शुरू होकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तक आकर समाप्त होती है।

Gorakhpur

रोवर और रेंजर्स तथा एनएसएस के छात्रों ने चलायी साईकिल

हर महीने की तरह इस बार भी प्रोफेसर राजेश सिंह की अगुवाई में रोवर रेंजर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली में भाग लिया। छात्रों ने साइकिल चलाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। साइकिल रैली में रोवर रेंजर्स के सदस्यों में मानुस कसेरा, आदर्श मिश्रा,रविजेन्द्र राय,कृतार्थ मिश्रा और अनुज कसेरा आदि मौजूद रहे।

पत्नी के डर से जब एक आदमी एक महीने से ताड़ के पेड़ पर चढ़ के बैठा है

इस शहर में 1200 साल से जमीन में दबा था भव्य महल, खोजकर्ताओं ने ढूंढ निकाला, मिली आलीशान चीजें

Gorakhpur

राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने भी दिया संदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने भी साइकिल रैली में हिस्सा लिया तथा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की गांधी ईकाई,बुद्धा ईकाई,बोस ईकाई,रानी लक्ष्मीबाई ईकाई एवं अन्य सभी इकाइयों ने इसमें प्रतिभाग किया।इस दौरान स्वयंसेवकों में कमलेश यादव,वैष्णवी यादव,वन्दना,आकाश सिंह,शुभम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कुलपति आवास से प्रारंभ हुई यात्रा

नो वेहिकल दिवस के अवसर पर कुलपति आवास से साइकिल यात्रा का आरंभ हुआ। पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ इस यात्रा को सफल बनाने का प्रयास करते दिखा। कुलपति आवास से कचहरी बस अड्डा होते हुए यह यात्रा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज से गुजरी तथा दिग्विजयनाथ एल० टी० स्नातकोत्तर कॉलेज जाकर रूकी, जहां कुलपति जी को कार्यक्रम में शामिल होना था।

Recent Posts