Israel: इस शहर में 1200 साल से जमीन में दबा था भव्य महल, खोजकर्ताओं ने ढूंढ निकाला, मिली आलीशान चीजें

Published by

Israel: इतिहास के गर्त में न जाने कितनी ही चीजें दफन हैं जिनके सम्बन्ध मानव सभ्यता से जुड़े हुए हैं इनमें से कुछ के बारे में हम जान पाते हैं तो कुछ के बारे में हमे तब पता चलता है जब उनके खंडहर खोजकर्ताओं को मिलते हैं । कुछ ऐसा ही इजरायल में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को मिला है । यहां के नेगेव शहर के रेगिस्तान में खोजकर्ताओं को जमीन के अंदर ऐसा महल मिला है जो 1200 साल पुराना है ।

8 वीं या 9 वीं शताब्दी का यह महल पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को खुदाई में मिला है । वहीं करीब 1200 साल पुराने इस महल की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी हैं ।

ऐसी है महल की बनावट

Israel के नेगेव इलाके के रहने वाले लोगों को इस भव्य महल की जानकारी मिली जिनसे उन्हें सदियों पुराने इस महल में रहे लोगों के रहन सहन, लाइफ स्टाइल और अन्य चीजों की जानकारी हुई है । पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा तलाशे गए जमीन के अंदर के इस महल के बीच मे एक बड़ा सा आंगन था । इसी आंगन के चारों ओर कमरे बने हुए हैं जिनमें सम्भवतः तब की शताब्दी के लोग रहते होंगे । इसी महल के एक सेक्शन में संगमरमर से बना दालान था जो काफी भव्य था ।

अधिकारियों ने बताया कि जमीन के अंदर जो कमरे बने हुए हैं वो काफी सावधानी से बनाये गए लगते हैं । इस महल की आर्किटेक्चरल बनावट ऐसी है कि जमीन के अंदर से ही इसमें बने कमरों में से एक से दूसरे में जाया जा सकता है । वहीं पुरातत्व विभाग के लोगों को जमीन के अंदर बने इन कमरों का मुंह एक कुंड में मिला है । शायद इस महल के इन कमरों में रहने वाले लोग इसी कुंड से पानी पीते होंगे ।

मिली ये यूनिक चीजें

Israel

Israel के नेगेव शहर के बेडौइन में खोजे गए इस महल में अधिकारियों को दीवारों पर सुंदर सजावट मिली है । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रहने वाले लोग कला प्रेमी होंगे । यही नहीं जमीन के अंदर बने इस महल की भव्यता देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस महल के मालिक काफी सम्पन्न होंगे । बता दें कि इस महल में खोजकर्ताओं को कांच के बर्तनों के टुकड़े भी मिले हैं ।

Israel

वहीं इसके अलावा खोजकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की सजावट की चीजें, पानी पीने और अन्य उपयोग में लाये जाने वाले सुराही और बर्तन आदि भी मिले हैं जिनसे तब की सभ्यता के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है ।

Israel

इतिहास के गर्त में न जाने कितनी ही चीजें दफन हैं जिनके सम्बन्ध मानव सभ्यता से जुड़े हुए हैं इनमें से कुछ के बारे में हम जान पाते हैं तो कुछ के बारे में हमे तब पता चलता है जब उनके खंडहर खोजकर्ताओं को मिलते हैं । कुछ ऐसा ही इजरायल में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को मिला है । यहां के नेगेव शहर के रेगिस्तान में खोजकर्ताओं को जमीन के अंदर ऐसा महल मिला है जो 1200 साल पुराना है । 8 वीं या 9 वीं शताब्दी का यह महल पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को खुदाई में मिला है । वहीं करीब 1200 साल पुराने इस महल की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी हैं ।

ऐसी है महल की बनावट

Israel

Israel के नेगेव इलाके के रहने वाले लोगों को इस भव्य महल की जानकारी मिली जिनसे उन्हें सदियों पुराने इस महल में रहे लोगों के रहन सहन, लाइफ स्टाइल और अन्य चीजों की जानकारी हुई है । पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा तलाशे गए जमीन के अंदर के इस महल के बीच मे एक बड़ा सा आंगन था । इसी आंगन के चारों ओर कमरे बने हुए हैं जिनमें सम्भवतः तब की शताब्दी के लोग रहते होंगे । इसी महल के एक सेक्शन में संगमरमर से बना दालान था जो काफी भव्य था ।

अधिकारियों ने बताया कि जमीन के अंदर जो कमरे बने हुए हैं वो काफी सावधानी से बनाये गए लगते हैं । इस महल की आर्किटेक्चरल बनावट ऐसी है कि जमीन के अंदर से ही इसमें बने कमरों में से एक से दूसरे में जाया जा सकता है । वहीं पुरातत्व विभाग के लोगों को जमीन के अंदर बने इन कमरों का मुंह एक कुंड में मिला है । शायद इस महल के इन कमरों में रहने वाले लोग इसी कुंड से पानी पीते होंगे ।

मिली ये यूनिक चीजें

Israel

Israel के नेगेव शहर के बेडौइन में खोजे गए इस महल में अधिकारियों को दीवारों पर सुंदर सजावट मिली है । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रहने वाले लोग कला प्रेमी होंगे । यही नहीं जमीन के अंदर बने इस महल की भव्यता देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस महल के मालिक काफी सम्पन्न होंगे । बता दें कि इस महल में खोजकर्ताओं को कांच के बर्तनों के टुकड़े भी मिले हैं ।

Israel

पत्नी के डर से जब एक आदमी एक महीने से ताड़ के पेड़ पर चढ़ के बैठा है

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने कहा – महात्मा गांधी के बाद पीएम मोदी में लोगों से जुड़ने की बेजोड़ क्षमता

वहीं इसके अलावा खोजकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की सजावट की चीजें, पानी पीने और अन्य उपयोग में लाये जाने वाले सुराही और बर्तन आदि भी मिले हैं जिनसे तब की सभ्यता के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है ।

Israel

इसलिए जमीन के अंदर था महल

पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जमीन के अंदर बने इस महल को इसके मालिक ने इसलिए बनवाया होगा क्योंकि रेगिस्तानी इलाके में गर्मी बहुत अधिक पड़ती होगी । जमीन के अंदर बने इस महल में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती होगी । बता दें कि खोजकर्ताओं को आंगन के नीचे पत्थरों से बने भूमिगत कमरे भी मिले हैं । अधिकारियों के मुताबिक रेगिस्तानी इलाके में इस महल के बने होने के बावजूद जमीन के अंदर बने इन कमरों में ठंडक रहती होगी । अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस जगह का इस्तेमाल सामान स्टोर करने के लिए किया जाता होगा ।

मस्जिद के पास मिला है महल

बता दें कि इजरायल में मिले इस भूमिगत महल को खोजने से पहले पुरातत्व विभाग ने जून महीने में इसी के पास से एक मस्जिद को खोजा था । यह मस्जिद भी उसी शताब्दी की बताई जा रही है । पुरातत्व विभाग को यह महल उसी मस्जिद के पास से मिला है ।

Recent Posts