Categories: NewsNews

हर रंग के Helmet का होता है अलग–अलग इस्तेमाल; जानिए कौन पहनता है किस रंग का हेलमेट

Published by
Helmet

Helmet: अक्सर हम सभी ने किसी न किसी निर्माणाधीन बिल्डिंग को बनते देखा ही होगा। ऐसी कंट्रक्शन साइट्स में कई लोग अलग–अलग कलर के सेफ्टी हेलमेट पहने हुए दिखाई देते हैं । ये सेफ्टी हेलमेट व्यक्ति को किसी भी दुर्घटना से सुरक्षित रखने के काम आते हैं । आपको जानकर हैरानी होगी कि हर रंग के Helmet का अपना महत्व है और हर रंग के हेलमेट को हर कोई नहीं पहन सकता । हेलमेट के अलग अलग रंग श्रेणियों के आधार पर अलग अलग फील्ड के लोगों के लिए निर्धारित होते हैं । आइए जानते हैं किस रंग के हेलमेट को कौन पहनता है–

पीले रंग का सेफ्टी Helmet

Helmet

किसी बिल्डिंग,मकान या किसी भी कंट्रक्शन साइट्स पर पीले रंग के हेलमेट पहने हुए सबसे ज्यादा लोग दिखाई देते हैं । आपको बता दें कि पीले रंग के सेफ्टी हेलमेट बन रहे बिल्डिंग या मकान में काम करने वाले मजदूरों द्वारा पहना जाता है । ये मजदूर कंट्रकशन साइट पर सामान्य मजदूरी के अलावा हैवी मशीनरी भी संचालित करते हुए दिखाई देते हैं ।

हरे रंग का सेफ्टी Helmet

l

अन्य सेफ्टी हेलमेट्स की तरह हरे रंग के हेलमेट का भी अपना महत्व है। इस हेलमेट को हर कोई नहीं पहन सकता । आमतौर पर हरे रंग का हेलमेट निर्माण वाली जगह पर सेफ्टी इंस्पेक्टर द्वारा पहना जाता है । वहीं इस रंग के हेलमेट अक्सर वो लोग भी पहने दिखते हैं जो या तो नौकरी पर नए हैं या काम सीख रहे हैं ।

सफेद रंग का हेलमेट

सफेद रंग का हेलमेट खास श्रेणी के लोग पहनते हैं । किसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में सफेद रंग का हेलमेट पहने हुए यदि कोई व्यक्ति दिख जाए तो समझ लें वह वहां पर इंजीनियर या फिर प्रोजेक्ट मैनेजर है ।

लाल रंग का सेफ्टी हेलमेट

अन्य रंगो के सेफ्टी हेलमेट की अपेक्षा लाल रंग के सेफ्टी हेलमेट का उपयोग भिन्न होता है । लाल रंग का सेफ्टी हेलमेट किसी बन रही बिल्डिंग में काम कर रहे कर्मचारियों की जगह फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों(फाइटर्स) द्वारा पहना जाता है ।

ग्रे रंग का हेलमेट

ग्रे रंग का सेफ्टी हेलमेट किसी भी कर्मचारी,इंजीनियर अथवा प्रोजेक्ट से जुड़ा व्यक्ति नहीं पहनता बल्कि इस कलर का हेलमेट साइट पर विजिट करने आए व्यक्ति या क्लाइंट द्वारा पहना जाता है ।

मंदिरों में फूल चढ़ने के बाद फेंक दिया जाता है, उन फूलों से अगरबत्ती और साबुन बना रही ये लड़की

Valentine Day पर गाय को करना होगा KISS!

नीले रंग का सेफ्टी हेलमेट

नीले रंग का हेलमेट निर्माणाधीन बिल्डिंग या किसी अन्य वर्किंग प्लेस पर इलेक्ट्रीशियन या फिर लकड़ी या काम करने वाले कारपेंटर द्वारा पहना जाता है ।

ऑरेंज कलर का हेलमेट

अक्सर हाईवे या सड़क पर निर्माणाधीन जगह पर ऑरेंज कलर के हेलमेट पहने हुए लोग दिख जाते हैं । बता दें कि ऑरेंज कलर के हेलमेट का उपयोग सड़क निर्माण में काम कर रहे मजदूरों द्वारा किया जाता है । वहीं सड़क निर्माण में ही कार्यरत किसी नए व्यक्ति को भी ये हेलमेट पहनने को दिया जाता है ।

पिंक कलर हेलमेट

आमतौर पर पिंक कलर का हेलमेट अन्य सेफ्टी हेलमेट्स की तरह किसी खास श्रेणी के व्यक्ति द्वारा नहीं पहना जाता तब भी यह हेलमेट निर्माण कार्य वाली जगह पर मौजूद रहता है । बता दें कि इस रंग के हेलमेट का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति अपना हेलमेट भूल कहीं आया हो। ऐसे में पिंक कलर का हेलमेट उसे उस दिन के लिए पहनने को दिया जाता है ।

Recent Posts