First Winner of Khatron Ke Khiladi: टीवी सीरिअल्स की दुनिया में खतरों के खिलाड़ी शो एक जाना माना और पापुलर शो है । इस स्टंट शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी तब इसे अभिनेता अक्षय कुमार होस्ट करते थे । अब तक 14 साल का सफर तय कर चुके इस शो ने तमाम विनर दिए हैं । वहीं फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी के सीजन 1 की विजेता को आप पहचानते ही होंगे । बता दें कि 14 साल पहले इस धमाकेदार शो के पहले सीजन में एक लड़की विनर बनी थी ।
First Winner of Khatron Ke Khiladi नेत्रा रघुरामन नाम की इस तमिलियन लड़की ने शो का पहला सीजन जीतकर फ़िल्म इंडस्ट्री से लेकर ग्लैमर जगत में अपने नाम का डंका बजवा दिया था । तब बस चारों तरफ नेत्रा की ही चर्चा हो रही थी । ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नेत्रा अपनी इस फेम का इस्तेमाल फ़िल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने मे करेंगी पर आपको जानकर हैरानी होगी कि नेत्रा रघुरामन ने फिल्मों में काम करने की जगह अपने पैशन को तरजीह दी । आइये जानते हैं कि आखिर नेत्रा का पैशन क्या था ।
इस पोस्ट में
मॉडलिंग से प्यार करने वाली नेत्रा रघुरामन ने साल 1997 में फेमिना मैगजीन के लुक ऑफ द ईयर प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया था । यही नहीं उन्होंने इस प्रतियोगिता को जीतकर बतौर सुपरमॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी । एक इंटरव्यू में नेत्रा ने बताया था कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने का फैसला पैसों के लिए किया था । बता दें कि पहले सीजन के खिताब जीतने पर उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे जिसे उन्होंने अपनी जरूरतों के लिए खर्च किया था । वहीं नेत्रा ने बताया था कि उन्हें मॉडलिंग पसन्द है और वह इसे छोडनक नहीं चाहतीं ।
यही कारण है कि इतने बड़े शो की विनर बन जाने के बाद भी उन्होंने फिल्मों की ओर रुख नहीं किया । हालांकि उनके नाम पर एक फ़िल्म भाग्य न जाने कोई दर्ज है जो साल 2016 में आई थी।
बता दें कि पेशे से मॉडल नेत्रा रघुरामन ने जहां साल 2008 में खतरों के खिलाड़ी का टाइटल जीता था वहीं 3 साल बाद साल 2011 में उन्होंने बिजनेसमैन कुणाल गुहा से शादी की थी । कुणाल गुहा, पूर्व क्रिकेटर सुब्रत गुहा के बेटे हैं । बता दें कि नेत्रा और कुणाल की 6 साल की एक बेटी भी है ।
चंद सेकेंड में सुनती हैं सभी देश के नाम और राजधानी आप समझ सकते हैं तो समझ के बताइए
स्केट बोर्ड से कन्याकुमारी से कश्मीर जा रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया, हो गई मौत!
मॉडलिंग से लगाव रखने वाली नेत्रा खुद को फिट रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़तीं । उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि तमिलियन होने के बावजूद उन्होंने चावल खाना छोड़ दिया था । आपको बता दें कि नेत्रा ने खुद को फिट रखने के लिए एक समय पर लगभग 6 महीने तक चावल, रोटी और मीठा खाना छोड़ दिया था । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेत्रा एक सुपरमॉडल बनने के लिए कितनी मेहनत करती रही हैं । उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि मॉडलिंग के अलावा उन्हें कोई भी करियर आकर्षित नहीं करता और वह मॉडलिंग करती रहेंगी ।
नेत्रा रघुरामन अब भी मॉडलिंग कर रही हैं और वह अपनी लाइफ में खुश हैं । बता दें कि नेत्रा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं ।