S Siddharth IAS: एक IAS officer जब निकलता है, तो उसके साथ गाड़ियों का काफिला चलता है। उसके आजू बाजू में सुरक्षाकर्मी होते हैं। कलेक्टर की ठाठ तो ऐसी ही होती है। तभी तो किसी को अकड़ का चलता देख लोग अक्सर यह कह देते हैं कि कहीं के कलेक्टर हो क्या??
बता दें कि डीएम का यही रुतबा प्रत्येक वर्ष लाखों युवाओं को आईएएस बनने के लिए प्रेरित करता है। लेकिन हम आज आपको एक ऐसे डीएम के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आम जनता की तरह ही आम ढंग से रहता है इसीलिए तो खास है।
इस पोस्ट में
यहां पर बात हो रही है बिहार के ऐसे Senior IAS officer की। जो चाहे तो अपने एक फोन से गाड़ियों एवं बॉडीगार्ड की लाइने लगा सकता हैं। लेकिन वह अपनी पावर को ऐसे यूज नहीं करते। उनकी सादगी ही उन्हें देश के एक आम नागरिक की तरह दर्शाती है। यह IAS आपको कभी साइकिल चलाते, तो कभी गोलगप्पे के ठेले पर गोलगप्पे का आनंद लेते, तो कभी-कभी रिक्शे की सवारी करते हुए नजर आ जाएंगे। इनकी इस सादगी ने हीं लोगों का दिल जीत लिया है।
आम होकर भी खास बनने वाले यह IAS officer। Bihar कैडर के 1991 बैच के Senior IAS Officer S. Siddharth (एस सिद्धार्थ) है। IAS official Siddharth फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं। इसके साथ ही इन्हें कैबिनेट एवं वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इतना बड़ा पद एवं जिम्मेदारी संभालने वाले आईएएस सिद्धार्थ की सादगी ही उन्हें सबसे स्पेशल बनाती है। वो पटना की सड़कों पर बिना बॉडीगार्ड और बिना गाड़ी के अकेले घूमते हैं। कई बार तो उन्हें रिक्शे की सवारी करते हुए भी देखा गया है।
Soni ने हमसे सब कुछ बताया, दो दिन से कुछ नही खा रही है Soni, Aarti Chotu जैसी Pankaj Soni की कहानी
साल 2024 में विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा? अखिलेश यादव ने बताए इन 3 नेताओं के नाम
इसके अलावा भी IAS Siddharth की एक और विशेषता है। वो साल के 12 महीने, हर मौसम में एक ही तरह के पहनावा पहनते हैं। उनको जब भी देखा जाता है तो सिर्फ वह सफेद शर्ट और काले पेंट में ही दिखाई देते हैं। जब बिहार के विकास की बात होगी तो किसी काम को कम वक्त में बहुत अच्छे और जनता के लिए फायदेमंद कैसे हो सकता है। उसमें उनकी दिलचस्पी सबसे ज्यादा रहती हैं।
S Siddharth IAS शनिवार को दिनभर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सड़क मार्ग से सुखाड़ का जायजा लेने पटना से मुंगेर तक गए थे। इसके बाद से वह जब पटना पहुंचे तो मौका मिलते ही शहर में चाय, गोलगप्पा और चाट का लुफ्त उठाने निकल पड़े। कमाल की बात तो यह है कि वह रिक्शे की सवारी कर पूरे शहर में घूमे। IAS officer कि यह सादगी भरी तस्वीर अब social media पर viral हो रही है।