CM Yogi: UP के ऐसे 12 IAS-IPS अफसर हैं, जो कि 2 साल से ज्यादा समय से बीत जाने के बाद भी एक ही जगह पर बने हुए हैं। इतना ही नहीं 4 IAS ऐसे भी है जो अगले महीने एक ही जगह पर तैनाती के अपने पूरे 2 साल कर लेंगे।
जिनमें भी एसीएस होम अवनीश कुमार अवस्थी, वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल और बाराबंकी DM डॉ. आदर्श सिंह ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरोसा इन पर पिछले 3 साल से ज्यादा समय से बरकरार है।
अब यूपी अब बदल रहा है दरअसल यूपी अफसरों की जबरदस्त ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए फेमस रहा है। अब तक तो यही कहा जाता था कि उत्तर प्रदेश में आईएएस-आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर इतने ज्यादा होते हैं कि वैसे किसी भी दूसरे राज्यों में नहीं होता। लेकिन, यूपी सरकार भी अब अपने अफसरों पर भरोसा जताते दिख रही है। 75 जिलों और 18 मंडल वाले UP सरकार का ये भरोसा IAS अफसरों पर बेहद ज्यादा ही है।
इस पोस्ट में
लंबे समय से IAS-IPS अफसरों में से जो भी एक ही पद पर तैनात है, इसके पीछे कई अहम कारण हैं। एक बड़ा कारण ये भी है यह अफसर सिर्फ काम पर फोकस करते हैं विवादों और आलोचना से दूर रह कर । इन अफसरों की शिकायतें सुनने में नहीं आती हैं।
कहा जाता है अवनीश कुमार अवस्थी लॉ एंड ऑर्डर संबंधी चुनौतियों से वे बहुत अच्छे से निपटना जानते हैं। सीएम को उचित सलाह देते हैं। प्रदेश की हर छोटी-बड़ी घटना पर बारीकी से हमेशा एक्टिव मोड में रह कर नजर रखते हुए तत्काल निर्णय लेकर समाधान कराते हैं।
सीएम योगी के बेहद करीबी अफसरों में शामिल आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी 3 साल से ज्यादा समय से एसीएस गृह के पद पर तैनात हैं।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने 800 करोड़ रुपए से ज्यादा के पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को बिना किसी विवाद के अपनी देख-रेख में मुकाम तक पहुंचाया है। इतना ही नहीं पीएम के इसी तरह के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने वाले सभी छोटे-बड़े विकास कार्यों में बेहद ही प्रभावी तरीके से मॉनिटरिंग करते हैं।
Soni ने हमसे सब कुछ बताया, दो दिन से कुछ नही खा रही है Soni, Aarti Chotu जैसी Pankaj Soni की कहानी
गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे BJP नेता की पत्नी ने बीच सड़क पर कर दी चप्पलों से पिटाई, देखिए वीडियो
बाराबंकी के डीएम डॉ. आदर्श सिंह पीएम के मन की बात में प्रशंसा पा चुके है। इनहे नदी, मजदूरों और किसानों के लिए ठोस काम करने वाला अफसर माना जाता है। डीएम डॉ. आदर्श सिंह वो हैं जिन्होने बाराबंकी में सूख चुकी कल्याणी नदी को उन्होंने नया जीवन दिया।
वाराणसी के DM कौशल राज शर्मा द्वारा किए गए कोविड मैनेजमेंट की चर्चा पीएम मोदी पूरे देश में कर चुके हैं। IAS कौशल राज शर्मा अपनी चुस्त-दुरुस्त कार्यप्रणाली के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। IAS कौशल राज शर्मा 2 साल 9 महीने से वाराणसी के DM पद पर तैनात हैं
अपनी सक्रियता और कार्य कुशलता के लिए जनता के बीच एक अलग पहचान रखते हैं गाजीपुर के DM मंगला प्रसाद सिंह। इसी तरह से जो अफसर लंबे समय से एक ही पद पर टिके हैं, उसकी वजह उनका अपना कामकाज है।