Categories: Inspire News

शख्स ने कबाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक जीप तो Anand Mahindra हो गए इम्प्रेस, किया नौकरी देने का वादा

Published by
Anand Mahindra

कहते हैं कि अगर आपमें टैलेंट है तो मंजिल आपको ढूंढ ही लेती है । टैलेंट की यही खूबी है कि यह आपको हजारों की भीड़ में सबसे अलग खड़ा कर देता है जहां आप अपने काम से पहचाने जाते हैं । कुछ ऐसा ही हुआ है एक शख्स के साथ जिसके टैलेंट और मेधा को देखकर सक्सेसफुल बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी कायल हो गए और उसे अपनी कम्पनी में नौकरी देने का प्रस्ताव रख दिया ।

बता दें कि शख्स ने बहुत ही कम संसाधनों और कबाड़ से लिए गए मटेरियल से एक ऐसी जीप तैयार कर दी जो न तो डीजल से चलती न ही पेट्रोल से । बता दें कि शख्स ने इस जीप को चलाने के लिए रिचार्जेबल बैट्रियों का प्रयोग किया है । फर्राटा भरती इस इलेक्ट्रिक जीप को देखकर आनंद महिंद्रा भी कायल हो गए हैं ।

वीडियो शेयर कर कही यह बात

Anand Mahindra

महिंद्रा समूह के एमडी और चेयरमैन Anand Mahindra अक्सर ट्विटर पर फैंस के साथ बतियाते नजर आते हैं । वह ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर ही ऐसे वीडिओज़ शेयर करते रहते हैं जो इनोवेटिव आईडियाज से तो भरे होते ही हैं साथ ही काफी प्रेरणादायक भी होते हैं । हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसकी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं ।

गोथम नाम के शख्स का यह वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि इसीलिए मैं निश्चिंत हूँ कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में दुनियाभर में शीर्ष पर होगा । आनंद महिंद्रा ने कम्पनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट R वेलूसामी को ट्वीट में टैग करते हुए इस इलेक्ट्रिक जीप को बनाने वाले गोथम से संपर्क करने को कहा है ताकि उसे जॉब ऑफर कर सकें।

यहां देखें वीडियो

Anand Mahindra

बिजनेसमैन Anand Mahindra ने शनिवार को यह वीडियो शेयर किया है । बता दें कि जुगाड़ से बनाई गई इस इलेक्ट्रिक जीप के वीडियो को अभी तक करीब 2.53 लाख लोगों ने देखा है जबकि उनके शेयर किए गए इस ट्वीट को अब तक 10 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं । वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति ने सस्ते में मिले कबाड़ के आइटम्स से इलेक्ट्रिक जीप तैयार कर दी है ।

इस जीप की खास बात ये है कि इसके आगे और पीछे के पहिये अलग अलग ऑपरेट हो सकते हैं। शख्स द्वारा जुगाड़ से बनाई गई इस इलेक्ट्रिक जीप का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कुछ लोगों के साथ फर्राटा भरता नजर आ रहा है ।

Bihar के एक लड़के ने बनाया है ऐसा प्लांट जो प्लास्टिक से बनाता है डीजल और पेट्रोल

Rakesh Tikait को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, किसान नेता ने मोदी सरकार के खिलाफ किया बड़ा ऐलान

Anand Mahindra

यूज़र्स के आये ऐसे कमेंट्स

Anand Mahindra

वहीं महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किये गए वीडियो में यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । एक यूजर ने लिखा है कि लाजवाब इंजीनियरिंग….। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि कम रिसोर्स में बनाई गयी जीप..। बता दें कि आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए इस वीडियो पर यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और आनंद महिंद्रा द्वारा टैलेंट को आगे बढ़ाने की सराहना भी कर रहे हैं ।

Recent Posts