इस पोस्ट में
Prahlad Modi Protest: प्रह्लाद मोदी राशन डीलर एसोसिएसन के अध्यक्ष भी हैं साथ ही वह ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष भी हैं. प्रह्लाद मोदी के साथ ही ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के अन्य सदस्यों ने भी विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर धरना देने के लिए बैठे और उन्होंने राशन डीलर एसोसिएशन के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रह्लाद मोदी राशन डीलर एसोसिएसन के अध्यक्ष भी हैं साथ ही वह ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष भी हैं. प्रह्लाद मोदी के साथ ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के अन्य सदस्यों ने भी इस विरोध-प्रदर्शन में जमकर हिस्सा लिया.
प्रह्लाद मोदी ने कहा कि AIFPSDF का एक प्रतिनिधिमंडल हमारे अस्तित्व की खातिर काफी लंबे समय से चली आ रही मांगों को सूचीबद्ध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपेगा. कॉस्ट ऑफ लिविंग में वृद्धि और दुकानों को चलाने के लिए ओवरहेड व्यय की इस मौजूदा स्थिति के साथ, हमारे मार्जिन में केवल 20 पैसे प्रति किलो की वृद्धि एक बहुत क्रूर मजाक है. हम केंद्र सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि वह हमें राहत दे और हमारे वित्तीय संकट को खत्म करे.
उन्होंने आगे कहा कि AIFPSDF की राष्ट्रीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक होगी, जिसमें आगे की कार्रवाई पर फैसला भी लिया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान प्रह्लाद मोदी ने अपनी मांगों को रखते हुए बताया कि मेरा भाई पीएम है, तो क्या मैं भूखा ही मर जाऊं. अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए एसोसिएशन के साथ रह कर उसके सभी फैसलों का साथ दूंगा.
चंद सेकेंड में सुनती हैं सभी देश के नाम और राजधानी आप समझ सकते हैं तो समझ के बताइए
14 साल पहले इस सुपर मॉडल ने जीता था खतरों के खिलाड़ी का पहला सीजन, जानिए अब कैसी दिखती हैं वो
AIFPSDF के राष्ट्रीय महासचिव बिश्वंबर बासु ने बताया कि हम लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला से भी मिलने की योजना पर काम रहे हैं. AIFPSDF गेहूं, चावल और चीनी को हुए नुकसान के साथ-साथ ही उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाले खाद्य तेल और दालों के लिए मुआवजे की मांग भी कर रहा है.
बिश्वंबर बासु ने आगे कहा कि पूरे देश में मुफ्त वितरण का ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ लागू किया जाना चाहिए. इसके अलावा AIFPSDF के सदस्यों ने बोला कि जम्मू-कश्मीर समेत सभी राज्यों के लिए सभी देय मार्जिन की तुरंत प्रतिपूर्ति भी की जानी चाहिए.
ये ख़बर आपने पढ़ी है हमारी हिंदी वेबसाइट भारत एक नई सोच पर